इग्नू छात्रों को विभिन्न स्तर पर कई तरह के क्षेत्र में डिस्टेंस एंव ऑनलाइन मोड में पढ़ाई करने का अवसर देता है। इसलिए अगर आप इग्नू से बीए कोर्स करना चाहते है तो आप जनवरी या जुलाई सीजन के माध्यम से एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है। वर्तमान में इग्नू जुलाई 2024 सत्र के लिए बीए की प्रवेश ले रहा है, प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून 2024 है।बीए इग्नू के उन कोर्सेस में से एक है जिसे एडमिशन के लिए सबसे अधिक छात्रों द्वारा किया जाता है इसलिए आज हम इग्नू बीए कोर्स के बारे में विस्तार से चर्चा करंगे।
इग्नू ने बीए कोर्स के लिए री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इग्नू बीए पाठ्यक्रमों के री-रजिस्ट्रेशन के लिए 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 है।
इग्नू छात्रों को बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (बीए) कोर्स 18 विभिन्न स्पेशलाइजेशन में करने की सुविधा देता है। इन स्पेशलाइजेशन में राजनीति शास्त्र, इतिहास, नागरिक और दर्शन शास्त्र में एडमिशन मेरिट के आधार पर लिया जा सकता है जबकि अन्य स्पेशलाइजेशन में आप सीधे एडमिशन ले सकते है।
इग्नू बीए एडमिशन हाइलाइट 2024
कोर्स का नाम | बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (एमए) |
कोर्स की अवधि | 3 वर्ष |
स्पेशलाइजेशन की संख्या | 12 |
एडमिशन सीज़न | जनबरी & जुलाई |
न्यूनतम योग्यता | 12वी पास |
एडमिशन प्रक्रिया | मेरिट के आधार पर या सीधे एडमिशन |
कोर्स का माध्यम | हिंदी और अंग्रेजी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
इग्नू एडमिशन
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
इग्नू बीए एडमिशन 2024
जनवरी 2024 सत्र के लिए इग्नू बीए प्रवेश की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 है। इग्नू ने जनवरी 2024 अकादमिक सत्र के लिए बीए के सभी स्पेशलाइजेशन में प्रवेश शुरू किया है। वे आवेदक जो अपनी चुनी हुई बीए स्पेशलाइजेशन में नामांकित होने के इच्छुक हैं, वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक पोर्टल @ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं। छात्रों को बीए प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए 10+2 किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से पास होना चाहिए। इग्नू पंजीकरण शुल्क सभी बीए विशेषज्ञताओं के लिए INR 300 है |
इग्नू बीए एडमिशन : शैक्षिक योग्यता
इग्नू में आवेदन करने से पहले यह एक जरूरी पहलु है जो प्रत्येक छात्र को समझना चाहिए, इसलिए हम उस न्यूनतम योग्यता को देखते है जो बीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक है।
- उम्मीदवार भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास होना चाहिए।
- अगर कोई उम्मीदवार 12वी पास नहीं है और ग्रेजुएशन में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे पहले बीपीपी प्रोग्राम में एडमिशन लेना होगा।
- उम्मीदवार जिस भी कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है उसे उस कोर्स के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
इग्नू बीए एडमिशन : फीस स्ट्रक्चर
इग्नू विश्वविद्यालय में बीए कोर्स को विभिन्न स्पेशलाइजेशन में किया जा सकता है, इसलिए प्रत्येक स्पेलिज़ेशन की फीस एक दुसरे से अलग हो सकती है। इग्नू बीए कोर्स की फीस इस प्रकार है:
सामान्य बीए कोर्स की कुल फीस 3800 रूपये प्रतिवर्ष के अनुसार कुल फीस 11,400 रूपये है। वही दूसरी तरफ बीए स्पेशलाइजेशन कोर्स फीस 12,600 (कुछ स्पेशलाइजेशन को छोड़कर) रूपये है। इच्छुक अभ्यर्थी दी गई स्पेशलाइजेशन में से अपने इच्छा अनुसार विषयों का चयन कर सकते हैं ।
बीए स्पेशलाइजेशन
- अर्थशास्त्र
- इतिहास
- दर्शन शास्त्र
- राजनीति विज्ञान
- मनोविज्ञान
- लोक प्रशासन
- समाज शास्त्र
- हिन्दी
- संस्कृति
- उर्दू
- अंग्रेज़ी
- शिक्षा
इग्नू बीए एडमिशन : आवेदन प्रक्रिया
विश्वविद्यालय सभी प्रोग्राम के लिए जनवरी माह में प्रॉस्पेक्टस जारी करते है जिसमें इग्नू के सभी कोर्सेस और अन्य जानकारी के बारे में विस्तार से लिखा होता है। अभी बीए कोर्स में आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:
- सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- यूजरनेम और पासवर्ड बनाने के लिए एक नये उम्मीदवार के रूप में अपने आपको रजिस्टर्ड करे।
- यदि आपने पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो आप यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर सकते है।
- जिस कोर्स में आप एडमिशन लेना चाहते है उस कोर्स का चयन करे।
- अभी “Application” बटन पर क्लिक करे।
- अपनी सही जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म भरना शुरू करे।
- अभी आपको कोर्स फीस का भुगतान करना है।
- अपने सभी आवश्यक दस्ताबेज अपलोड करे।
- अंत में सबमिट पर क्लिक करे।
बीए कोर्स में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- फोटोग्राफ
- सिग्नेचर ‘
- 10वी मार्कशीट
- 12वी मार्कशीट
- आयु प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो)
- जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित क्षेणी के उम्मीदवारों के लिए)
इग्नू बीए री -रजिस्ट्रेशन 2024
इग्नू ने बीए कोर्स के लिए री -रजिस्ट्रेशन जनवरी सत्र के लिए प्रकिर्या करदी हैं | छात्र इग्नू बीए री -रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं | इग्नू बीए री -रजिस्ट्रेशन अंतिम तारीख 31 मार्च 2024 हैं 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ | छात्रो को बीए का री -रजिस्ट्रेशन करने के लिए इग्नू के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा @onlinerr.ignou.ac.in और फॉर्म भरना होगा |
इग्नू से बीए करने के बाद नौकरी के अवसर
इग्नू से बीए करने के बाद आप विभिन्न सरकारी एंव प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। इसके अलावा सरकारी नौकरी की इच्छा रखने बाले उम्मीदवार ग्रेजुएशन स्तर पर आयोजित होने वाली सरकारी परीक्षाओं में भी शामिल हो सकते है।
यहां आपको कुछ नौकरी प्रोफाइल दी गयी है जिनमें आप काम कर सकते है:
- जर्नलिस्ट
- कंटेंट राइटर
- अध्यापक
- सोशल वर्कर