इग्नू एमसीए एडमिशन 2024 : एमसीए 2 पोस्टग्रेजुएशन कोर्स है जिसे अवधि 2 से 4 वर्ष है। यह कोर्स आईटी क्षेत्र में रूचि रखने बाले उम्मीदवारों के लिए ग्रेजुएशन के बाद किया जानेबाला कोर्स है। इग्नू में एमसीए कोर्स के लिए प्रवेश शुरू हो गए हैं जनवरी सत्र 2024 के लिए जिसकी अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 हैं (इग्नू में एमसीए कोर्स के एडमिशन के लिए कोई भी अंतिम तिथि आगे नहीं बड़ाई गयी हैं)। इग्नू एमसीए में प्रवेश लेने के लिए विधार्थी के पास बैचलर डिग्री इन कम्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है। इग्नू एमसीए में प्रवेश करने के लिए विधार्थी को इग्नू के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा और आवेदन फोम को भरना होगा @ignouadmission.samarth.edu.in. इग्नू की आवेदन फोम फीस रुपए 300 हैं एमसीए प्रोग्राम के लिए.
इग्नू ने एमसीए कोर्स के लिए पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इसकी री -रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है, विलंब शुल्क 500 रुपये के साथ, इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक इग्नू पुनः पंजीकरण पोर्टल पर जा सकते हैं और onlinerr.ignou.ac.in फॉर्म भर सकते हैं
एमसीए कोर्स छात्रों को कंप्यूटर एप्लीकेशन डेवलपमेंट के क्षेत्र में वह सभी स्किल्स डेवलप करने में मदद करता है जो आईटी में काम करने के लिए आवश्यक है। इस कोर्स के दौरान छात्रों को प्रोग्रामिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम, नेटवर्किंग, मॉडर्न टेक्नोलॉजी आदि के संबंध में सिद्धांतों और अभ्यासों को के बारे में सिखाया जाता हैं।
वह उम्मीदवार जो इग्नू एमसीए कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है वह संबधित क्षेत्र में ग्रेजुएट होने चाहिए। अगर आप इग्नू एमसीए कोर्स की योग्यता को पूरा करते है तो आप इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जनवरी या जुलाई सेशन के लिए आवेदन कर सकते है।
इग्नू एमसीए एडमिशन 2024
कोर्स का नाम | मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) |
कोर्स की अवधि | 2 वर्ष से 4 वर्ष |
एडमिशन सीज़न | जनवरी & जुलाई |
न्यूनतम योग्यता | संबधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन |
एडमिशन प्रक्रिया | मेरिट के आधार पर |
कोर्स का माध्यम | अंग्रेजी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
योग्यता और अवधि
वह उम्मीदवार जो इग्नू एमसीए कोर्स में एडमिशन की इच्छा रखते है उन्हें निम्न योग्यता को पूरा करना आवश्यक है:
- उम्मीदवार ने किसी भी मान्य विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बीएससी या बीसीए कोर्स पूरा किया होना चाहिए।
- इसके साथ ही वह उम्मीदवार भी एमसीए कोर्स में एडमिशन ले सकते है जिन्होंने गणित विषय के साथ 12वी या ग्रेजुएशन पास किया है।
- यदि किसी उम्मीदवार ने गणित विषय के साथ 12वी या ग्रेजुएशन नहीं किया है, तो उन्हें इग्नू एमसीए के साथ-साथ बीसीएस-012 कोर्स को पास करना होगा।
- वह उम्मीदवार जिन्होंने कंप्यूटर साइंस या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बीएससी या बीसीए कोर्स किया है तो एमसीए कोर्स को आप 2 वर्ष में कर सकते है इसके अलावा ग्रेजुएट छात्रों के लिए इस कोर्स की न्यूनतम अवश्य 3 वर्ष है।
इग्नू एमसीए कोर्स फीस
- एमसीए कोर्स की कुल फीस 48,000 रुपये है जिसे प्रति सेमेस्टर 12,000 रुपये के हिसाब से चार किस्तों में जमा किया जा सकता है।
- जिन छात्रों ने 12वीं या ग्रेजुएशन में गणित विषय के साथ नहीं किया है, उन्हें BCS-012 कोर्स के लिए अतिरिक्त 2,000 रुपये देने होंगे।
- जिनके पास कंप्यूटर से संबंधित ग्रेजुएशन डिग्री नहीं है, उनके लिए एमसीए कोर्स की अवधि 3 वर्ष है और कुल फीस 72,000 रुपये है।
इग्नू एमसीए एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करे?
वह उम्मीदवार जो एमसीए कोर्स की न्यूनतम योग्यता को पूरा करते है वह इग्नू की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन के सकते है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है:
- इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- वेबसाइट पर जाने के बाद “Click here for New Registration” लिंक पर क्लिक करे।
- अभी आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा, जिसमें आपको अपनी निजी जानकारी दर्ज करनी है, जिसमें आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पता, ईमेल आईडी आदि जानकारी शामिल है।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अगले स्टेप में आवश्यक दस्ताबेज अपलोड करने है जिनमें शैक्षिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर आदि शामिल है।
- सभी जानकारी और दस्ताबेज अपलोड करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद, आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर यूजरनेम और पासवर्ड मिल जायेंगे।
- यूजरनेम और पासवर्ड मिलने पर इग्नू की वेबसाइट पर लॉगिन करे, और कोर्स का चुनाव करे जिस कोर्स में आप एडमिशन लेना चाहते है।
- अभी आपको आवेदन फीस जमा करनी है जिसे आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग की मदद से जमा कर सकते है।
- अभी आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है और उसका प्रिंटआउट निकलबाना है, जिससे कि भविष्य में उपयोग में लाया जा सके।
इग्नू एमसीए स्कोप
इग्नू विश्वविद्यालय छात्रों को ऑनलाइन एंव डिस्टेंस मोड में एमसीए कोर्स करने की अनुमति देता है। इसलिए उम्मीदवार अपनी रूचि एंव जीवनशैली के अनुसार लर्निंग मोड का चुनाव कर सकता है। इग्नू से एमसीए कोर्स करने के बाद उम्मीदवार एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, सॉफ्टवेयर कंसलटेंट, वेब डिज़ाइनर एंव डेवलपर के रूप में काम कर सकते है।