इग्नू एमएससी एडमिशन 2024: अगर आप इग्नू के माध्यम से एमएससी करने का विचार कर रहे है तो जनवरी या जुलाई सीजन के माध्यम से एडमिशन लेने का निर्णय ले सकते है। इसके अलावा आप अपनी योग्यता एंव रूचि के अनुसार सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, ग्रेजुएशन एंव पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन ले सकते है।
इग्नू ने एमएससी(MSC) प्रोग्राम के लिए प्रवेश शुरू कर दिए हैं जनवरी सेशन 2024 के लिए। इग्नू एमएससी में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 से बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दी गयी हैं। विधार्थी के पास इग्नू एमएससी में प्रवेश के लिए बीएससी और अन्य सम्बंधित डिग्री होनी चाहिए। इग्नू की आवेदन फीस INR 300 हैं एमएससी(MSC) प्रोग्राम के लिए। विधार्थी प्रवेश हेतु इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये और आवेदन करे @ignouadmission.samarth.edu.in
इग्नू एमएससी पुनः पंजीकरण: इग्नू ने एमएससी कोर्स के लिए री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्नू एमएससी पाठ्यक्रम में पुनः पंजीकरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है, 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक इग्नू पुनः पंजीकरण पोर्टल पर जाय और फॉर्म भर सकते हैं-@https://onlinerr.ignou.ac.in/
इग्नू में उम्मीदवार अपनी रूचि के अनुसार काउंसलिंग एंड फॅमिली थेरपि, एमएससी एनवायरनमेंट साइंस, एमएससी फ़ूड एंड नुट्रिशन, एमएससी हॉस्पिटैलिटी एडमिनिस्ट्रेशन और एमएससी मैथमैटिक्स विद एप्लीकेशन इन कंप्यूटर साइंस स्पेशलाइजेशन में एडमिशन ले सकते है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय एमएससी असाइनमेंट सबमिशन्स मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होने की सभावना है , और असाइनमेंट सबमिट करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2024 है। छात्रों को जून टर्म-एंड परीक्षा 2024 में उपस्थित होने के लिए असाइनमेंट सबमिट करना होगा। छात्र विश्वविद्यालय के दिशानिर्देशों के अनुसार अपना कार्य पूरा करके सबमिट करने हैं, और सभी असाइनमेंट समय पर सबमिट करने होंगे।
इग्नू एमएससी एडमिशन 2024
कोर्स का नाम | मास्टर ऑफ़ साइंस (एमएससी) |
कोर्स की अवधि | 2 वर्ष से 4 वर्ष |
एडमिशन सीज़न | जनवरी & जुलाई |
न्यूनतम योग्यता | संबधित विषय में ग्रेजुएशन |
एडमिशन प्रक्रिया | मेरिट |
कोर्स का माध्यम | हिंदी और अंग्रेजी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
न्यूनतम योग्यता
इग्नू एमएससी कोर्स में एडमिशन के लिए किसी भी मान्य विश्वविद्यालय से संबधित विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। अगर आप एमएससी कोर्स में एडमिशन लेने की सोच रहे है तो पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इग्नू का प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड करे और जांच करे कि जिस स्पेशलाइजेशन में एडमिशन लेने की सोच रहे है उसके लिए क्या योग्यता है।
इग्नू में प्रत्येक स्पेशलाइजेशन के लिए अलग योग्यता की आवश्यकता है जिनमें प्रत्येक के लिए ग्रेजुएशन में अलग विषय या कोर्स की मांग की गयी है।
कोर्स फीस
इग्नू एमएससी कोर्स के लिए आपको सबसे पहले आवेदन के समय 500 रुपये आवेदन फीस के रूप में जमा करने होंगे, जिसे आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग की मदद से जमा कर सकते है।
इसके अलावा छात्र को एमएससी कोर्स फीस भी जमा करनी है जो इस प्रकार है:
कोर्स का नाम | प्रतिवर्ष फीस | कुल फीस |
एमएससी इन फ़ूड एंड नुट्रिशन | 16,200 रुपये | 32,400 रुपये |
एमएससी इन काउंसलिंग एंड फॅमिली थेरपि | 16,800 रुपये | 33,600 रुपये |
एमएससी इन मैथमैटिक्स विद एप्लीकेशन इन कंप्यूटर साइंस | 6,600 रुपये | 26,400 रुपये |
एमएससी इन इनफार्मेशन सिक्योरिटी | 21,600 रुपये | 43,200 रुपये |
इग्नू एमएससी स्पेशलाइजेशन
इग्नू छात्रों को विभिन्न स्पेशलाइजेशन में एमएससी कोर्स करने की सुविधा प्रदान करता है जो इस प्रकार है:
- एमएससी (फ़ूड नुट्रिशन) – MSCDFSM
- एमएससी (काउंसलिंग एंड फॅमिली थेरपि) – MSCCFT
- एमएससी (गणित विद एप्लीकेशन इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) – SCMACS
- एमएससी (फ़ूड सेफ्टी & क्वालिटी मैनेजमेंट) – MSCFSQM
- एमएससी (पर्यावरण विज्ञान) – MSCENV
- एमएससी (इनफार्मेशन सिक्योरिटी) – MSCIS
- एमएससी (रिन्यूएबल एनर्जी & एनवायरनमेंट) – MSCRWEE
इग्नू एमएससी एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करे?
वह छात्र जो इग्नू विश्वविधालय के माध्यम से एमएससी कोर्स करना चाहते है उन्हें पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नीचे दी गयी है, जिसकी मदद से आप आसानी से एमएससी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।
स्टेप 1 : सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। (http://www.ignou.ac.in/)
स्टेप 2 : होमपेज पर जाने के बाद, “Register Online” ड्रापडाउन मेनू में “Fresh Admission” पर क्लिक करे।
स्टेप 3 : अभी आपको यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना है, लेकिन यदि आपने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो पहले रजिस्ट्रेशन करने के लिए “Click here for New Registration” पर क्लिक करे।
स्टेप 4 : अभी आपको कुछ निजी जानकारी दर्ज करनी और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 5 : सबमिट पर क्लिक करने के वाद, आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
स्टेप 6 : वाकी का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको लॉगिन करना है।
स्टेप 7 : अभी आपको सभी आवश्यक जानकारी भरनी है जिनमें नाम, पता, शैक्षिक योग्यता आदि जानकारी शामिल है।
स्टेप 8 : ये सभी जानकारी भरने के बाद, अपने आवश्यक दस्ताबेज अपलोड करे, जिनमे पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और शैक्षिक प्रमाण पत्र आदि शामिल है।
स्टेप 9 : यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको आवेदन फीस जमा करनी है।
स्टेप 10 : अभी “Final Submit” पर क्लिक करे और आवेदन फोएम को डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा ले, जिससे कि भविष्य में जरुरत पड़ने पर उपयोग में लिया जा सके।