बीकॉम एडमिशन 2024: अगर आप इग्नू से बीकॉम करना चाहते है तो उम्मीदवार जनवरी या जुलाई सीजन के तहत इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है। इसके अलावा अन्य यूजी या पीजी कोर्स में भी उम्मीदवार अपनी योग्यता एके अनुसार एडमिशन ले सकते है। इग्नू में बीकॉम के प्रवेश शुरू हो गए हैं जिसकी अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 से बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दी गयी हैं जनवरी सत्र 2024 के लिए। विधार्थी पर 10+2 पास सर्टिफिकेट होना चाहिए इग्नू बीकॉम में प्रवेश लेने के लिए। इग्नू की रजिस्ट्रेशन फीस INR 300 हैं बीकॉम कार्यक्रम के लिए। छात्र इग्नू में प्रवेश के लिए इग्नू की आधिकारिक पोर्टल पर जा सकते हैं और रजिस्ट्रेशन फाम को भरे @ignouadmission.samarth.edu.in
इग्नू ने बीकॉम कोर्स के लिए री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्नू के बीकॉम कोर्स में पुनः पंजीकरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक इग्नू पुनः पंजीकरण पोर्टल पर जाए और फॉर्म भर सकते हैं- @https://onlinerr.ignou.ac.in/
इग्नू बीकॉम एक ग्रेजुएशन स्तरीय कोर्स है जिसे उम्मीदवार इग्नू से 3 से 6 वर्ष की अवधि में पूरा कर सकते है। बीकॉम कोर्स का मुख्य उद्देश्य एकाउंटिंग और फाइनेंस से संबंधित विषयों के बारे में पढ़ाना है।
वह उम्मीदवार जो 12वी पास चुके है वह इग्नू में बीकॉम कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है। बीकॉम कोर्स को उन छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो फाइनेंसियल और मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है।
इग्नू बीकॉम एडमिशन हाइलाइट 2024
कोर्स का नाम | बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (बीकॉम) |
कोर्स की अवधि | 3 वर्ष से 6 वर्ष |
एडमिशन सीज़न | जनवरी & जुलाई |
न्यूनतम योग्यता | 12वी पास |
एडमिशन प्रक्रिया | मेरिट के आधार पर |
कोर्स का माध्यम | हिंदी और अंग्रेजी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
योग्यता
वह उम्मीदवार जिसने किसी भी स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास किया है वह इग्नू बीकॉम एडमिशन के लिए योग्य है। इसके अलावा जिन विधार्थियों ने किसी कारणवश 12वी पास नहीं किया है और बीपीपी प्रोग्राम को पूरा कर बीकॉम कोर्स में एडमिशन ले सकते है। बीपीपी प्रोग्राम को उम्मीदवार 6 से 2 वर्ष के अंदर पास कर सकते है। इग्नू में एडमिशन के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं इसलिए आप कभी भी इग्नू में बीकॉम कोर्स की पढ़ाई शुरू कर सकते है।
- इग्नू बीकॉम एडमिशन के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है। किसी भी स्ट्रीम और किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास विद्यार्थी योग्य हैं।
- 12वीं पास न होने पर भी, बीपीपी प्रोग्राम पूरा करने वाले विद्यार्थी बीकॉम में एडमिशन ले सकते हैं। बीपीपी को 2 से 6 वर्ष में पूरा किया जा सकता है।
- इग्नू में कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है। इसलिए कोई भी कभी भी बीकॉम की पढ़ाई शुरू कर सकता है।
बीकॉम सामान्य (BCOMG) के लिए योग्यता :
- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं और 12वीं या समकक्ष शिक्षा पूरी की होनी चाहिए।
बीकॉम विद मेजर इन एकाउंटेंसी & फाइनेंस (BCOMAF) के लिए योग्यता :
- उम्मीदवार ने 12वी पास किया होना चाहिए।
- उम्मीदवार ने आईसीएआई से कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट/पीई/फाउंडेशन पास किया होना चाहिए।
बीकॉम कॉमर्स अफेयर एंड एडमिनिस्ट्रेशन (BCOMCAA) के लिए योग्यता :
- आवेदकों के पास 10+2वी पास सर्टिफिकेट या समकक्ष होना चाहिए।
- कंपनी सेक्रेटरीशिप फाउंडेशन प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना अनिवार्य है।
कोर्स फीस
इग्नू के माध्यम से आप अन्य विश्वविधालय की तुलना में बहुत कम पैसो में बीकॉम कोर्स कर सकते है। इग्नू में बीकॉम कोर्स की फीस 3800 रुपये प्रतिवर्ष है यानि कि आप सिर्फ 11400 रुपये में बीकॉम कोर्स को पूरा कर सकते है।
कोर्स फीस के अलावा आपको इग्नू बीकॉम कोर्स में आवेदन के समय 300 रुपये आवेदन फीस के रूप में भी जमा करना अनिवार्य है जिसे आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग की मदद से जमा कर सकते है।
इग्नू बीकॉम एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करे?
इग्नू विश्वविद्यालय में आप बीकॉम कोर्स में एडमिशन ऑफलाइन और ऑनलाइन के माध्यम से ले सकते है ऑफलाइन प्रक्रिया में आपको इग्नू की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है और सभी आवश्यक जानकारी भरकर जरूरी दस्ताबेजों के साथ अपने नजदीकी रीजनल सेंटर में जमा कर दे।
वह उम्मीदवार जो ऑनलाइन के माध्यम से इग्नू बीकॉम कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है वह इग्नू समर्थ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते है। नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आप आसानी से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है:
- सबसे पहले आपको इग्नू समर्थ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद, आपको “Click here for New Registration” पर क्लिक करना है।
- अभी आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जायेगा, जिसे आपको सभी आवश्यक जानकारी के साथ भरना है।
- आवेदन फॉर्म में भरी जाने वाली जानकारी में नाम, पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि शामिल है।
- अभी आवेदन फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- अभी आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आपको यूजरनेम और पासवर्ड मिल जायेंगे।
- अभी आपको यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना है।
- लॉगिन करने के बाद, आवेदन फॉर्म में अपने कोर्स और प्रोग्राम का चुनाव करे।
- सभी जानकारी सही से भरने के बाद अगले स्टेप पर जाए।
- इस स्टेप में आपको इग्नू बीकॉम कोर्स के लिए आवेदन फीस जमा करनी है, जिसे आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग की मदद से जमा कर सकते है।
- आवेदन की प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे और उसका एक प्रिंटआउट निकलवा ले, जिससे कि भविष्य में जरुरत पड़ने पर उपयोग में लाया जा सके।
I want to admission in bcom.
If you have any inquiry related to Admission Please Call 9210989898