इग्नू बीसीए एडमिशन 2024: इग्नू से बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन यानि बीसीए करने के इच्छुक उम्मीदवार जनवरी या जुलाई सीजन के तहत इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके अलावा इग्नू अन्य सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, यूजी एंव पीजी कोर्स में भी योग्यता के अनुसार एडमिशन लेने की अनुमति देता है।
इग्नू में बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रोग्राम के प्रवेश 2024 के जनवरी सत्र के लिए शुरू हो गए हैं। इग्नू के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 है (इग्नू में बीसीए कोर्स के एडमिशन के लिए कोई भी लास्ट डेट आगे नहीं बड़ाई गयी हैं)। इग्नू बीसीए कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए, छात्रों को 10+2 पास होना चाहिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से। छात्र आधिकारिक प्रवेश पोर्टल तक पहुंच सकते हैं और @ignouadmission.samarth.edu.in पर आवेदन पत्र पूरा कर सकते हैं। इग्नू की आवेदन फीस INR 300 हैं।
इग्नू ने बीसीए कोर्स के लिए री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्नू के बीसीए कोर्स में पुनः पंजीकरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक इग्नू पुनः पंजीकरण पोर्टल पर जाए और फॉर्म भर सकते हैं– @https://onlinerr.ignou.ac.in/
आईटी वर्तमान में उन क्षेत्रो में से एक है जो सर्वाधिक नौकरी दे रहे है इसलिए दुनिया की विभिन्न कंपनियों में आईटी प्रोफेशनल की आवश्यकता बढ़ती है और बीसीए कोर्स के दौरान आपको वह सभी स्किल्स सिखायी जाती है जिनकी मदद से आप आईटी में नौकरी का अवसर पा सकते है।
इग्नू बीसीए कोर्स की अवधि 3 वर्ष है जिसे आप 6 वर्षों तक पूरा कर सकते हैं। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्रों को कंप्यूटर और तकनीकी ज्ञान की बेहतर समझ प्रदान करना है। इस कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया छात्रों के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों के आधार पर की जाती है। अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को मेरिट सूची में शामिल किया जाता है और उन्हें कोर्स में एडमिशन दिया जाता है।
इग्नू वर्ष में दो बार बीसीए कोर्स में एडमिशन आयोजित करता है, इच्छुक उम्मीदवार जनबरी या जुलाई सेशन के माध्यम से एडमिशन ले सकता है। एक बार जब आप बीसीए कोर्स में एडमिशन की न्यूनतम योग्यता को पूरा कर लेते है तब आप आसानी से इग्नू में बीसीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
इग्नू बीसीए एडमिशन 2024
कोर्स का नाम | बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) |
कोर्स की अवधि | 3 वर्ष से 6 वर्ष |
एडमिशन सीज़न | जनवरी & जुलाई |
न्यूनतम योग्यता | 12वी पास |
एडमिशन प्रक्रिया | मेरिट के आधार पर |
कोर्स का माध्यम | अंग्रेजी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
योग्यता
वह उम्मीदवार जो इग्नू बीसीए कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है उन्हें एडमिशन से पहले निम्न योग्यता को पूरा करना होगा:
- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वी पास किया होना चाहिए।
- इस कोर्स को सिर्फ अंग्रेजी में ही पूरा किया जाता है इसलिए आपको अंग्रेजी समझने में सझम होना चाहिए, जिससे कि बीसीए कोर्स के सिलेबस को समझ सके और अपनी पढ़ाई जारी रख सके।
इग्नू बीसीए कोर्स फीस
इग्नू विश्वविद्यालय में बीसीए कोर्स की फीस प्रति सेमेस्टर 7500 रुपये है, इस तरह तीन वर्ष के इस कोर्स को आप 45,000 रुपये में पूरा कर सकते है। इसके अलावा छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान परीक्षा फीस भी देनी होगी और 300 रुपये इग्नू में आवेदन के दौरान आवेदन रूप में जमा किए जाते है।
विदेशी उम्मीदवारों में SAARC छात्रों के लिए बीसीए कोर्स की फीस 11,000 रुपये प्रति सेमेस्टर है जबकि NON SAARC छात्रों के के लिए बीसीए कोर्स की फीस US($) 800 डॉलर प्रति सेमेस्टर है।
इग्नू बीसीए एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करे?
योग्य उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से बीसीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है:
स्टेप 1 : इग्नू की अधिकारी वेबसाइट पर विजिट करे (https://ignouadmission.samarth.edu.in/)
स्टेप 2 : वेबसाइट पर जाने के बाद, ”New Registration” पर क्लिक करे और यदि आपने पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो अपने यूजरनेम और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करे।
स्टेप 3 : अभी आवेदन में पूछी गयी सभी जानकारी भरे, जिसमें आपकी निजी जानकारी, कोर्स की जानकारी और अन्य जानकारी शामिल होती है।
स्टेप 4 : स्कैन किए हुये दस्ताबेज अपलोड करे…
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
स्टेप 5 : इग्नू बीसीए कोर्स की आवेदन फीस जमा करे, जिसे आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते है।
स्टेप 6 : इग्नू बीसीए आवेदन फॉर्म को रिव्यु करे और फिर सबमिट पर क्लिक करे।
स्टेप 7 : आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे और फिर प्रिंटआउट ले जिससे कि भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग में लाया जा सके।
इग्नू बीसीए क्रेडिट सिस्टम
इग्नू बीसीए कोर्स के लिए क्रेडिट सिस्टम फॉलो करता है और बीसीए कोर्स में प्रत्येक क्रेडिट 30 घंटे की लर्निंग और स्टडी के बराबर होता है। इस तरह से इस कोर्स में 3 क्रेडिट होते है जिसमें 90 घंटे की स्टडी और लर्निंग शामिल होती है।
इग्नू बीसीए स्कोप
बीसीए कोर्स एक उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम है| इसके माध्यम से छात्र कंप्यूटर साइंस में विस्तार में जानकारी प्राप्त करते हैं और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर, नेटवर्किंग, डेटाबेस सिस्टम्स, वेब डेवलपमेंट, और कंप्यूटर ग्राफिक्स जैसे क्षेत्रों में काम करने के लिए तैयार होते हैं। इस पाठ्यक्रम को सम्पन्न करने के बाद, छात्र उच्च शिक्षा में एमसीए (मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन्स) कर सकते हैं जो उन्हें एक अधिक पेशेवर और उच्च स्तरीय कंप्यूटर विशेषज्ञ बनाने में मदद कर सकता है। वे भारतीय आईटी कंपनियों में सॉफ्टवेयर डेवलपर, नेटवर्क इंजीनियर, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, वेब डेवलपर, और अन्य कंप्यूटर रिलेटेड पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।