IGNOU TEE Date Sheet 2022 : इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू ने 7 अक्टूबर 2022 को इग्नू दिसंबर टर्म एंड परीक्षा 2022 के लिए अनुमानित डेटशीट की की घोषणा करदी है। अधिसूचना के अनुसार, इग्नू दिसंबर टर्म एंड परीक्षाएं 2 दिसंबर से आयोजित की जायेगी, जिससे के लिए छात्रों को 31 अक्टूबर तक आवेदन करना अनिवार्य है। हालंकि इग्नू द्वारा परिस्थितियों के अनुसार तिथि को बदला भी जा सकता है।
उम्मीदवार समस्त परीक्षा कार्यक्रम इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।
इग्नू टर्म एंड परीक्षा डेट शीट 2022 : आवश्यक तिथि
- परीक्षा फॉर्म जारी तिथि : 30 सितम्बर 2022
- परीक्षा फॉर्म आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अक्टूबर 2022
- परीक्षा शुरू होने की तिथि : 02 दिसंबर 2022
इग्नू परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जायेगी, मॉर्निंग शिफ्ट सुवह 11 वजे से दोपहर 01 वजे तक है जबकि इवनिंग शिफ्ट 02 से 05 वजे तक है। उम्मीदवार को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 200 रूपये परीक्षा फीस के रूप में करना होगा। इसके साथ ही अगर कोई उम्मीदवार 31 अक्टूबर के बाद परीक्षा फॉर्म भरता है तो उसे 1100 रुपये लेट फीस के रूप में जमा करने होंगे।
डेटशीट के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए क्लिक करे…
इग्नू अधिसूचना के अनुसार, टर्म एंड परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पहले आपके असाइनमेंट जमा होना अनिवार्य है, इसके साथ अगर किसी उम्मीदवार ने 31 अक्टूबर से पहले असाइनमेंट जमा नही किए है तो वह टर्म एंड परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
इग्नू एडमिशन 2023
जनवरी सीज़न एडमिशन | जुलाई सीज़न एडमिशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
इग्नू टर्म एंड परीक्षा डेटशीट कैसे डाउनलोड करे?
स्टेप 1 : इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। (www.ignou.ac.in)
स्टेप 2 : होमपेज पर जाने के बाद, “Online submission of exam form for December 2022 TET.” लिंक पर क्लिक करे।
स्टेप 3 : यहाँ आप इग्नू टर्म एंड परीक्षा से संबधित आवश्यक अपडेट देख सकते है।
स्टेप 4 : अभी आप इग्नू डेटशीट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करे।
विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों की पसंद अनुसार परीक्षा केंद्र दिए जाते है, इसके साथ ही छात्र परीक्षा केंद्र की समस्त जानकारी अपने एडमिट कार्ड में देख सकते है और परीक्षा में शामिल होने के लिए भी एडमिट साथ ले जाना अनिवार्य है।
एडमिट जारी होने पर आप इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है, डाउनलोड करने के बाद प्रिंटआउट ले और परीक्षा के समय साथ ले जाए है। इसके साथ ही इग्नू की पास यह भी अधिकार है कि वह आपके परीक्षा केंद्र को कोविड प्रोटोकॉल के चलते बदल भी सकता है।