अगर आप इग्नू में एडमिशन लेने जा रहे है तो आपको जानकारी होनी चाहिए कि इसमें एडमिशन के लिए छात्रों को स्टूडेंट लॉगिन पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होता है। इस पोर्टल के माध्यम से छात्र नया रजिस्ट्रेशन एंव री – रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है। इस लेख में आपको इग्नू स्टूडेंट लॉगिन पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी।
IGNOU Student Login 2024 पंजीकृत छात्रों को अपने डैशबोर्ड तक पहुंच प्रदान करता है। प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान प्रदान किए गए एनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि के साथ लॉगिन किया जा सकता है। यह छात्रों को अपने परीक्षा परिणाम, अध्ययन सामग्री की स्थिति और अन्य जानकारी को देखने में सक्षम बनाता है। छात्र अगले सत्र / वर्ष के लिए पुन: पंजीकरण भी कर सकते हैं।
कोई भी योग्य उम्मीदवार जो किसी कोर्स में एडमिशन के लिए पहली बार आवेदन कर रहा है उसे इग्नू अकाउंट बनाना अनिवार्य है, इसके बाद आपको 10 अंको का एनरोलमेंट नंबर मिल जायेगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से इग्नू स्टूडेंट पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है।
इग्नू स्टूडेंट पोर्टल इग्नू के छात्रों की मदद के लिए तैयार किया है, जिसकी मदद से उम्मीदवार परीक्षा फॉर्म, ऑनलाइन एडमिशन, रजिस्ट्रेशन स्टेटस, लर्निंग स्त्रोत, रिजल्ट, आवश्यक सूचनाएं, लाइब्रेरी और अन्य गतिविधि कर सकते है।
10 अंको का एनरोलमेंट नंबर
लॉगिन पेज तक पहुंच में आसानी के लिए, इग्नू ने छात्रों को 10 अंको की एनरोलमेंट नंबर प्रदान करना शुरु कर दिया है जिससे कि वह एडमिशन, री – रजिस्ट्रेशन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके। जो इग्नू में पुराने छात्र थे उनके लिए 9 अंको की एनरोलमेंट नंबर जारी की गयी थी लेकिन अभी नये छात्रों के लिए 10 अंको की एनरोलमेंट नंबर प्रदान की जा रही है।
जब आप इग्नू स्टूडेंट लॉगिन पोर्टल पर जाते हैं, तो आपको अपने 10 अंको एनरोलमेंट नंबर के माध्यम से आपके एडमिशन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी और गतिविधियाँ मिलती हैं। आप यहाँ अपने कोर्स की डिटेल्स, टाइम टेबल, और अध्ययन सामग्री देख सकते हैं। इसके अलावा, आप यहाँ अपने असाइनमेंट्स, परीक्षा फॉर्म सबमिट करने की डेडलाइन, और टर्म एंड परीक्षा के रिजल्ट्स की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू एडमिशन | इग्नू असाइनमेंट |
इग्नू फीस | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे?
उम्मीदवार अपने एनरोलमेंट नंबर की मदद से इग्नू स्टूडेंट पोर्टल पर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर लॉगिन कर सकते है:
स्टेप 1 : इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए (http://www.ignou.ac.in/)
स्टेप 2 : होमपेज खुलने के बाद, ‘Enrolled Students’ सेक्शन को चेक करे।
स्टेप 3 : अभी ‘Enrolled Students’ सेक्शन में एनरोलमेंट नंबर, प्रोग्राम और जन्म तिथि भरे।
स्टेप 4 : अभी लॉगिन पर क्लिक करे।
नोट : नये उम्मीदवार इस पोर्टल पर लॉगिन नहीं कर सकते है, इग्नू ने नये उम्मीदवारों के लिए नया पोर्टल खोला है जिसके माध्यम से वह इग्नू में एडमिशन के लिए इग्नू स्टूडेंट पोर्टल पर 10 अंको के एनरोलमेंट नंबर के साथ अकाउंट बना सकते है।
इग्नू एडमिशन लॉगिन (नये उम्मीदवारों के लिए)
वह उम्मीदवार जो पहले ही इग्नू एडमिशन में रजिस्टर कर चुके है वह अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से इग्नू स्टूडेंट पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है। इग्नू स्टूडेंट पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:
स्टेप 1 : इग्नू एडमिशन पोर्टल पर जाए (https://ignouadmission.samarth.edu.in)
स्टेप 2 : होमपेज पर जाने के बाद, “Click here for New Registration” पर क्लिक करे।
स्टेप 3 : अभी आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा, जिसमें आपको नाम, ईमेल, पासवर्ड, मोबाइल नंबर दर्ज – कैप्चा पर टिक करना है।
स्टेप 4 : अभी पूरे फॉर्म को अच्छे से जांच ले और फिर “Register” पर क्लिक करे।
इग्नू स्टूडेंट पोर्टल का यूजरनेम भूल जाने पर क्या करे?
अगर आप इग्नू स्टूडेंट पोर्टल का यूजरनेम भूल गए है तो परेशान न हो, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप अपना यूजरनेम जान सकते है:
स्टेप 1 : इग्नू एडमिशन पोर्टल पर जाए (https://ignouadmission.samarth.edu.in)
स्टेप 2 : होमपेज पर जाने के बाद, “Forget Username” लिंक पर क्लिक करे।
स्टेप 3 : क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
स्टेप 4 : फॉर्म में अपना “Control Number” भरे।
स्टेप 5 : अभी आपको कैप्चा कोड भरना है।
स्टेप 6 : “Control Number” और कैप्चा कोड भरने के बाद “Send” पर क्लिक करे।
स्टेप 7 : अभी एक अन्य विंडो खुलेगी जिसमे आपको ओटीपी भरना है जो कि आपके पास पहुंच चुका होगा।
स्टेप 8 : अभी आप अपना यूजरनेम पा सकते है।
इग्नू स्टूडेंट पोर्टल का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करे?
अगर कोई उम्मीदवार इग्नू स्टूडेंट पोर्टल का पासवर्ड भूल गया है तो वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है:
स्टेप 1 : इग्नू के एडमिशन पेज पर जाए (https://ignouadmission.samarth.edu.in)
स्टेप 2 : होमपेज पर जाने के बाद, लॉगिन बटन के नीचे दिए गए “Forget Password” पर क्लिक करे।
स्टेप 3 : क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक नया पेज खुल कर सामने आ जायेगा।
स्टेप 4 : अभी आपको अपना यूजरनेम भरना है फिर कैप्चा कोड डालना है।
स्टेप 5 : यूजरनेम और कैप्चा कोड भरने के बाद “Send” पर क्लिक करे।
स्टेप 6 : अभी आपके पास एक ओटीपी आयेगा, जिसे दर्ज कर आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है।
इग्नू री – रजिस्टर लॉगिन
वह उम्मीदवार जो इग्नू के अन्य कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है जैसे कि आप आने वाले सेमेस्टर या वर्ष में अभी जो कोर्स कर रहे है उस से अलग दूसरा कोर्स करना चाहते है तव इस स्थिति में इग्नू एडमिशन के लिए री- रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होती है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर री – रजिस्टर की प्रक्रिया पूरी कर सकते है:
स्टेप 1 : इग्नू की री – रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर जाए (https://onlinerr.ignou.ac.in/)
स्टेप 2 : पेज खुलने के बाद, सभी इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़े और फिर “Proceed for Re – Registration” पर क्लिक करे।
स्टेप 3 : अभी आपके सामने इग्नू स्टूडेंट पोर्टल खुल जायेगा, जिसमें आपको यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना है।
स्टेप 4 : अभी आपको लॉगिन पर क्लिक करना है और फिर आप अपनी पसंद के कोर्स में आवेदन कर सकते है।
इग्नू लॉगिन स्टेटस
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश से संबंधित जानकारी प्रदान करता है। वे छात्र जो अपने प्रवेश की स्थिति के बारे में चिंतित हैं, अब वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से देख सकते हैं। छात्रों को एनरोलमेंट नंबर और पासवर्ड भरना होगा जिसके बाद छात्र प्रवेश से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इग्नू में एडमिशन स्टेटस कैसे देखें?
इग्नू एडमिशन स्टेटस चेक करने के लिए यह क्लिक करे।
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन 2024 : लॉगिन से संबधित जानकारी
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से इग्नू स्टूडेंट पोर्टल पर लॉगिन करते है लॉगिन करने के बाद आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है:
My Application : इस सेक्शन में उम्मीदवार उन सभी आवेदन को देख सकता है जिसमें उसने आवेदन किया है। अगर कोई उम्मीदवार किसी विशेष कोर्स की योग्यता को पूरा करता है तो वह एक से अधिक कोर्स में आवेदन कर सकता है।
My Transactions : इस सेक्शन में उम्मीदवार वह सभी ट्रांसेक्शन देख सकता है जो उसने इग्नू में रजिस्ट्रेशन या एडमिशन के दौरान किए है।
Admission Discrepancy: अगर आपके इग्नू आवेदन फॉर्म में कोई गलती पायी जाती है, तो विश्वविद्यालय आपको इस सेक्शन के माध्यम से सूचित करेगा कि आपके फॉर्म में यह गलती पायी गयी है जिसे इस निश्चित तिथि तक सही करना है।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी हमेशा एक्टिव रखे जो आपने आवेदन के समय दिए है, जिससे कि विश्वविद्यालय समय – समय पर आपसे संपर्क कर सके।
मैं अपने इग्नू अकाउंट में कैसे लॉग इन कर सकता हूं? इग्नू अकाउंट में लॉग इन करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। छात्रों को इग्नू के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपने १० अंकों के एनरोलमेंट नंबर तथा पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा। विस्तृत प्रक्रिया ऊपर लेख में दी गयी है।