इग्नू शिमला रीजनल सेंटर: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का शिमला रीजनल सेंटर अक्टूबर 1989 में स्थापित किया गया था। इस सेंटर की शुरुआत हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, और चंडीगढ़ में 8 स्टडी सेंटर के साथ 700 छात्रों के एडमिशन के साथ हुई थी। वर्तमान में, इस रीजनल सेंटर के अंतर्गत 69 स्टडी सेंटर हैं जिनके माध्यम से प्रत्येक वर्ष लगभग 9000 छात्र इग्नू में एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं।
शिमला रीजनल सेंटर के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के छात्र यहां जाकर ऑफलाइन तरीके से अपनी योग्यता एंव रूचि के अनुसार एडमिशन ले सकते है। इसके अलावा उम्मीदवार इग्नू की अधिकरक वेबसाइट की मदद से जनवरी एंव जुलाई सेशन में ऑनलाइन भी एडमिशन ले सकते है। इग्नू ने जनवरी 2024 सत्र के लिए इग्नू के शिमला क्षेत्रीय केंद्र मैं प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है (सर्टिफिकेट, सेमेस्टर-आधारित और योग्यता-आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर)। इग्नू के शिमला क्षेत्रीय केंद्र में प्रवेश के लिए छात्रों को इग्नू के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा और @ignouadmission.samarth.edu.in पर आवेदन पत्र भरना होगा। इग्नू के आवेदन पत्र की शुल्क राशि INR 300 है।
इग्नू ने शिमला क्षेत्रीय केंद्र के लिए पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। जिसकी री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है, विलंब शुल्क 500 रुपये के साथ है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक इग्नू पुनः पंजीकरण पोर्टल पर जा सकते हैं और @onlinerr.ignou.ac.in फॉर्म भर सकते हैं
यह सेंटर छात्रों को उनकी रूचि के आधार पर विभिन्न सर्टिफिकेट, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, यूजी एंव पीजी आदि कोर्स करने की अनुमति देता है।
शिमला आरसी डिस्टेंस मोड में विभिन्न कोर्स ऑफर करता है जिनमें उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, यूजी एंव पीजी आदि कोर्स में एडमिशन ले सकता है।
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
इग्नू शिमला रीजनल सेंटर
सेंटर का नाम | इग्नू रीजनल सेंटर शिमला |
निदेशक का नाम | डॉ जोगिंद्र कुमार यादव |
स्थापना | 1989 |
स्थान | शिमला |
पिनकोड | 226002 |
राज्य | हिमाचल प्रदेश |
ईमेल आईडी | rcshimla@ignou.ac.in |
संपर्क नंबर | +91-0177-2624612 / 2624613 |
संबधित सेंटर | इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) |
सेंटर कोड | 11 |
आधिकारिक वेबसाइट | http://rcshimla.ignou.ac.in/ |
इग्नू शिमला रीजनल सेंटर एडमिशन 2024
इग्नू शिमला आरसी प्रत्येक वर्ष एडमिशन के लिए दो सीजन आयोजित करता है, जनवरी एंव जुलाई सीजन। इग्नू शिमला रीजनल सेंटर के माध्यम से एडमिशन की इच्छा रखने वाले छात्र इग्नू द्वारा जारी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है। इसके अलावा द्रितीय या तृतीय वर्ष में बढ़ रहे छात्र भी इग्नू शिमला आरसी के माध्यम से री- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
- एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आमतौर पर जनवरी-जून के बीच होती है।
- एडमिशन के लिए योग्यता 12वीं में न्यूनतम 60% अंक या समकक्ष होना चाहिए।
- एडमिशन टेस्ट जून-जुलाई में होता है जिसमें एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटरव्यू शामिल होता है।
- एडमिशन परिणाम आमतौर पर जुलाई के अंत में घोषित किया जाता है।
- चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा करने के लिए अगस्त में बुलाया जाता है।
- सत्र सितंबर में शुरू होता है।
इग्नू शिमला आरसी द्वारा कराये जाने वाले कोर्सेस
बैचलर डिग्री कोर्सेस
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश
- बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस
- बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (टूरिज्म स्टडीज)
- बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन
- बैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम
- बैचलर ऑफ़ साइंस (नर्सिंग)
डिप्लोमा कोर्सेस
- डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन
- डिप्लोमा इन एचआईवी एंड फॅमिली एजुकेशन
- डिप्लोमा इन नुट्रिशन एंड हेल्थ एजुकेशन
- डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडीज
- डिप्लोमा इन नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन
- डिप्लोमा इन क्रिएटिव राइटिंग इन इंग्लिश
- इत्यादि
मास्टर डिग्री कोर्सेस
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (राजनीति विज्ञान)
- मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)
- मास्टर ऑफ़ एजुकेशन (एमएड)
- मास्टर ऑफ़ लाइब्रेरी & इनफार्मेशन साइंस (एमलिस)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (हिंदी)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (समाज शास्त्र)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (टूरिज्म मैनेजमेंट)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (एजुकेशन)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (इतिहास)’
- मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (बैंकिंग & फाइनेंस)
- मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (रूरल डेवलपमेंट)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (डिस्टेंस एजुकेशन)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (अर्थशात्र)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (अंग्रेजी)
- इत्यादि
इन सभी कोर्सेस के अलावा छात्र विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एंव पीजी डिप्लोमा आदि कोर्सेस में भी एडमिशन ले सकते है।
इग्नू शिमला आरसी : संपर्क जानकारी
पता : इग्नू रीजनल सेंटर, चौहान निवास बिल्डिंग, ख़ालिनी, हिमाचल प्रदेश – 171002
फ़ोन नंबर :0177-2624612 / 2624613
टोल फ्री नंबर : 1800 180 8055
फैक्स : +91-0177-2624611
ईमेल आईडी : rcshimla@ignou.ac.in
आधिकारिक वेबसाइट : http://rcshimla.ignou.ac.in/