इग्नू दिल्ली रीजनल सेंटर के माध्यम से एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार विभिन्न सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, ग्रेजुएट एंव पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए जनवरी या जुलाई सीजन के अंतर्गत आवेदन कर सकते है। इग्नू ने जनवरी 2024 सत्र के लिए दिल्ली क्षेत्रीय केंद्र 1 इग्नू के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है (सर्टिफिकेट, योग्यता-आधारित और सेमेस्टर-आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर)। इग्नू के दिल्ली रीजनल सेंटर में प्रवेश करने के लिए छात्रों को आधिकारिक इग्नू पोर्टल पर जाना होगा और @ignouadmission.samarth.edu.in पर उपलब्ध आवेदन पत्र भरना होगा। इग्नू के लिए आवेदन शुल्क INR 300 है।
इग्नू ने दिल्ली – 1 क्षेत्रीय केंद्र के लिए पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसकी री -रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है, विलंब शुल्क 500 रुपये के साथ है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक इग्नू पुनः पंजीकरण पोर्टल पर जा सकते हैं और onlinerr.ignou.ac.in फॉर्म भर सकते हैं।
1989 में इग्नू दिल्ली रीजनल सेंटर की स्थापना दिल्ली रीजनल सेंटर के नाम से हुई थी, और बाद में एक और रीजनल सेंटर दिल्ली में स्थापित किया गया। उसके बाद इसका नाम दिल्ली – 1 रीजनल सेंटर रखा गया। 2008 में द्वारका में एक और रीजनल सेंटर की स्थापना हुई, जिसे इग्नू दिल्ली 1 रीजनल सेंटर कहा जाता है।
इस रीजनल सेंटर के माध्यम से प्रत्येक वर्ष लगभग 70,000 छात्र एडमिशन लेते है और इसके अंतर्गत 30 लर्नर सपोर्ट सेंटर आते है जो छात्रों को आवश्यक स्टडी मटेरियल एंव अन्य रिसोर्सेस उपलब्ध कराते है।
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
इग्नू दिल्ली – 1 रीजनल सेंटर
सेंटर का नाम | इग्नू रीजनल सेंटर दिल्ली – 1 |
निदेशक का नाम | डॉ अशोक शर्मा |
स्थापना | 1999 |
स्थान | दिल्ली |
पिनकोड | 560070 |
राज्य | दिल्ली |
ईमेल आईडी | rcdelhi1@ignou.ac.in |
संपर्क नंबर | 011-26990085,011-26990089 |
संबधित सेंटर | इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय |
सेंटर कोड | 07 |
आधिकारिक वेबसाइट | http://rcdelhi1.ignou.ac.in |
इग्नू रीजनल सेंटर दिल्ली 1 : एडमिशन 2024
दिल्ली 1 रीजनल सेंटर विभिन्न प्रकार के कोर्स प्रदान करता है जिनमें उम्मीदवार अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार प्रवेश ले सकते हैं। ये कोर्स यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा में उपलब्ध हैं। इन कोर्सों में एडमिशन जनवरी और जुलाई के सत्र में लिया जा सकता है।
जब एडमिशन की घोषणा होगी तो उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्रत्येक आवेदन के साथ 300 रूपये का शुल्क जमा करना होगा। इस प्रकार दिल्ली 1 रीजनल सेंटर उम्मीदवारों को कई प्रकार के कोर्सों में प्रवेश का अवसर प्रदान करता है तथा एडमिशन की प्रक्रिया भी सरल और सुगम है।
इग्नू दिल्ली – 1 आरसी द्वारा कराये जाने वाले कोर्सेस
बैचलर डिग्री कोर्सेस
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (मनोविज्ञान)
- बैचलर ऑफ़ कॉमर्स
- बैचलर ऑफ़ साइंस
- बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (टूरिज्म स्टडीज)
- बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश
- बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस
- बैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम
- बैचलर ऑफ़ साइंस (नर्सिंग)
- इत्यादि
डिप्लोमा कोर्सेस
- डिप्लोमा इन बीपीओ फाइनेंस & एकाउंटिंग
- डिप्लोमा इन उर्दू
- डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडीज
- डिप्लोमा इन नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन
- डिप्लोमा इन क्रिएटिव राइटिंग इन इंग्लिश
- डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन
- डिप्लोमा इन एचआईवी एंड फॅमिली एजुकेशन
- डिप्लोमा इन नुट्रिशन एंड हेल्थ एजुकेशन
- डिप्लोमा इन मकेनिकल इंजीनियरिंग
- इत्यादि
मास्टर डिग्री कोर्सेस
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (मनोविज्ञान)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (डिस्टेंस एजुकेशन)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (अर्थशात्र)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (अंग्रेजी)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (राजनीति विज्ञान)
- मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)
- मास्टर ऑफ़ एजुकेशन (एमएड)
- मास्टर ऑफ़ लाइब्रेरी & इनफार्मेशन साइंस (एमलिस)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (हिंदी)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (समाज शास्त्र)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (टूरिज्म मैनेजमेंट)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (एजुकेशन)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (इतिहास)’
- मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (बैंकिंग & फाइनेंस)
- मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (रूरल डेवलपमेंट)
- इत्यादि
इनके अलावा उम्मीदवार विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एंव पीजी डिप्लोमा आदि कोर्सेस में भी एडमिशन ले सकते है।
इग्नू दिल्ली – 1 आरसी : संपर्क जानकारी
पता : इग्नू रीजनल सेंटर, J-2/1, ब्लॉक बी – 1, मोहन कोपरेटिव इंडस्ट्रियल एस्टेट, मथुरा रोड, नई दिल्ली – 110044
फ़ोन नंबर : 011-26990085,011-26990089
फैक्स : +91-0177-2624611
ईमेल आईडी : rcdelhi1@ignou.ac.in
आधिकारिक वेबसाइट : www.rcdelhi1.ignou.ac.in