इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, जनवरी एंव जुलाई सीजन में रजिस्ट्रेशन और री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करता है। इसके साथ ही एक सीजन में री रजिस्ट्रेशन न करने बाले उम्मीदवार दूसरे सीजन में री रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है। इग्नू के सभी यूजी, पीजी पाठ्यक्रमों के लिए जनवरी शैक्षणिक 2024 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इग्नू री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 मार्च 2024 है, विलंब शुल्क 500 रुपये के साथ ।
। छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट @onlinerr.ignou.ac.in पर जाकर इग्नू री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
The last date extended (without late fee) for the Re-registration, January 2024 till 31 March, 2024https://t.co/yIB05jRAHB
— IGNOU (@OfficialIGNOU) February 16, 2024
इग्नू में उम्मीदवार री – रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन एंव ऑफलाइन दोनों तरह से पूरी कर सकते है री – रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे आवेदन करना है और इससे संबधित अन्य जानकारी आपको नीचे दी गयी है।
इग्नू री – रजिस्ट्रेशन क्या है?
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में री-रजिस्ट्रेशन एक प्रोसेस है जिसमें इग्नू के छात्र अगले सेमेस्टर या नए वर्ष के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि छात्र जो पिछले सत्र में रजिस्टर्ड थे, वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें । इस प्रक्रिया में छात्रों को अपनी वर्तमान प्रोग्राम की अन्य आवश्यक जानकारी को अपडेट करने की अनुमति दी जाती है। इसके लिए छात्रों को इग्नू के ऑनलाइन री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाकर अपने डिटेल्स अपडेट करने की आवश्यकता होती है।
उदाहरण के लिए,
माना अभी आप इग्नू के माध्यम से तीन वर्ष का बीसीए कोर्स कर रहे है, जिसमे 6 सेमेस्टर होते है। 6 सेमेस्टर के इस कोर्स की कुल फीस 30,000 रुपये है, जो आपको 5000 रुपये प्रति सेमेस्टर के अनुसार जमा करनी है। अभी आप बीसीए कोर्स के पहले वर्ष में है और आपने आवेदन के समय प्रथम सेमेस्टर के लिए 5000 रुपये फीस जमा करदी है।
अभी आपको प्रत्येक सेमेस्टर में री – रजिस्ट्रेशन करना है और प्रत्येक सेमेस्टर में 5000 रूपये भी जमा करने है। इसलिए कोर्स में प्रत्येक वर्ष रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को री – रजिस्ट्रेशन कहा जाता है।
इग्नू री – रजिस्ट्रेशन 2024 : आवश्यक तिथि
इवेंट | जनवरी सीजन |
इग्नू री – रजिस्ट्रेशन की शुरुआत | 05 दिसंबर 2023 |
इग्नू री – रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि | 31 मार्च 2024 |
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू एडमिशन | इग्नू असाइनमेंट |
इग्नू फीस | इग्नू स्टूडेंट लॉगिन |
इग्नू री – रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक शर्तें
इग्नू री – रजिस्ट्रेशन, अगले एकेडमिक वर्ष के सेमेस्टर / वर्ष के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया है। अगर आप इग्नू के माध्यम से किसी कोर्स को कर रहे है तो अगले एकेडमिक वर्ष / सेमेस्टर के लिए आवेदन करने की आवश्यकता है।
री- रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार को निम्न चीजों की आवश्यकता है:
- छात्र का एनरोलमेंट नंबर
- छात्र री – रजिस्ट्रेशन के लिए योग्य होना चाहिए (बैच सत्र के अनुसार)
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
इग्नू एडमिशन 2024 के लिए ऑनलाइन री – रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
इग्नू री – रजिस्ट्रेशन में आवेदन करने के लिए आपको नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए है जिनकी मदद से आप आसानी से री- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
स्टेप 1 : सबसे पहले आपको इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। (https://onlinerr.ignou.ac.in/)
स्टेप 2 : वेबसाइट पर जाने के बाद, सभी दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना है और फिर ‘I have read” पर टिक करना है।
स्टेप 3 : टिक करने के बाद “Proceed for re-registration” बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 : अभी री – रजिस्ट्रेशन पोर्टल, स्टूडेंट पोर्टल पर रीडायरेक्ट हो जायेगा, जिसमें आपको लॉगिन करना है। इसके अलावा, अगर आपने स्टूडेंट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप पहले स्टूडेंट पोर्टल पर अपने आपको रजिस्टर करे और फिर आगे बढे।
स्टेप 5 : अभी लॉगिन करने के बाद, स्टूडेंट सेक्शन में री- रजिस्ट्रेशन को सेलेक्ट करे, जहां आप स्टूडेंट पोर्टल पर लॉगिन करते है तो आपको वहां यह सब मेनू मिल जायेंगे। री- रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद, कोर्स / प्रोग्राम नाम पर क्लिक करे।
स्टेप 6 : अपने प्रोग्राम / कोर्स के लिए री – रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे, जब आप अपने प्रोग्राम के नाम पर क्लिक करते है तो वहां री – रजिस्ट्रेशन लिंक आ जायेगा। फिर आपको दोबारा क्लिक करना है जिसमें विषय का चुनाव कर सकते है।
स्टेप 7 : अभी आपके पास हार्डकॉपी टेक्स्ट बुक और सॉफ्ट कॉपी (ईबुक) का विकल्प है जिनमे से आप अपने अनुसार चुनाव कर सकते है। इसके साथ ही आपको अगले वर्ष के लिए वैकल्पिक विषयो का भी चुनाव करना होगा। अभी आप सबमिट पर क्लिक करे और भुगतान के लिए आगे बढ़ें।
स्टेप 8 : री – रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग की सहायता से कर सकते है।
इग्नू एडमिशन 2024 के लिए ऑफलाइन री – रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
इग्नू विश्वविधालयों छात्रों को ऑफलाइन के माध्यम से भी री – रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा देता है, इसलिए देखते है कि आप कैसे ऑफलाइन के माध्यम से री – रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
स्टेप 1 : सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और डाउनलोड सेक्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 2 : डाउनलोड सेक्शन पर क्लिक करने के बाद, पेज के वाई तरफ “Re-registration forms” पर क्लिक करे।
स्टेप 3 : अभी आपके सामने सभी कोर्सेस के लिंक आ जायेंगे, इनमें अपने कोर्स पर क्लिक करे।
स्टेप 4 : अभी आप अपने कोर्स के लिए री – रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
स्टेप 5 : फॉर्म डाउनलोड करने का बाद, फॉर्म का प्रिंटआउट ले और वह सभी आवश्यक जानकारी भरे जो फॉर्म में मांगी गयी है। इस जानकारी में एनरोलमेंट नंबर, रीजनल सेंटर कोड, शैक्षिक केंद्र कोड, नाम, पता, कोर्स, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि शामिल है।
स्टेप 6 : सभी आवश्यक जानकारी सही से भरने के बाद फॉर्म पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर चिपकाए, जिसका कॉलम फॉर्म में दिया गया होगा।
स्टेप 7 : रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरी तरह से भरने के बाद अपने संबधित क्षेत्रीय केंद्र के डायरेक्टर के पास जमा कर दे।
स्टेप 8 : री- रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ आपको डिमांड ड्राफ्ट के रूप में फीस भी जमा करनी है।
स्टेप 9 : अभी आपको री- रजिस्ट्रेशन फॉर्म और डिमांड ड्राफ्ट की एक कॉपी अपने पास रखने है जिससे कि भविष्य में आवश्कयता पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके।
इग्नू री – रजिस्ट्रेशन स्टेटस 2024
इग्नू विश्वविद्यालय छात्रों को री- रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने की सुविधा भी देता है जिससे कि उम्मीदवार अपने री- रजिस्ट्रेशन की पुष्टि कर सके। आपका री – रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर कन्फ़र्मेशन मैसेज भी भेजा जाता है। जिन उम्मीदवारों ने री – रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है वह री – रेजिट्रेशन करने के एक महीने बाद इग्नू की वेबसाइट पर री – रजिस्ट्रेशन का स्टेटस चेक कर सकते है।