इग्नू बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग एक ग्रेजुएशन कोर्स है जिसकी अवधि 3 वर्ष है, यह एक नर्सिंग कोर्स है छात्र 6 वर्ष की अवधि तक पूरा कर सकते है। इसके साथ ही अगर आप इग्नू से बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग करने का विचार कर रहे है तो आपको इग्नू द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में सफल होना होगा। इग्नू बी.एससी. पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन फॉर्म भरने और पूरा करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी 2024 थी। इग्नू बी.एससी. पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024, 7 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी। इच्छुक छात्रों को @ignou.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन फॉर्म जमा करना था। जो छात्र जनवरी 2024 सत्र के लिए इग्नू बी.एससी. पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन नहीं कर पाए, वे अगले सत्र के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं। वर्तमान में, 2024 के सत्र के लिए इग्नू यूनिवर्सिटी में बी.एससी. पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश के लिए नया पंजीकरण बंद हो गया है।
बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स इग्नू में कराया जाने वाला सबसे लोकप्रिय कोर्स की सूची में आता है, जिसमें प्रत्येक वर्ष हजारो की संख्या में छात्र एडमिशन लेते है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको इस कोर्स के बारे में विस्तार से बात करेंगे कि इसमें एडमिशन के लिए क्या योग्यता होती है, कोर्स फीस और आवेदन प्रक्रिया आदि।
बहुत से छात्रों के मन में है कि बीएससी नर्सिंग और बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग एक ही है या अलग – अलग है। तो इसका जवाब है कि दोनों ही लगभग सामान है लेकिन इनके सरंचना में अंतर है।
बीएससी नर्सिंग एक ग्रेजुएट स्तर 4 वर्षीय कोर्स है, इस कोर्स की न्यूनतम योग्यता, चयन प्रक्रिया, जॉब प्रॉपेक्टिव आदि बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स से कुछ अलग है।
इग्नू पोस्ट बेसिक नर्सिंग एडमिशन 2024
कोर्स का नाम | बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग |
कोर्स की अवधि | 3 वर्ष से 6 वर्ष |
एडमिशन सीज़न | जनवरी & जुलाई |
न्यूनतम योग्यता | 12वी पास + जीएनएम |
एडमिशन प्रक्रिया | प्रवेश परीक्षा |
कोर्स का माध्यम | अंग्रेजी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
न्यूनतम योग्यता
अगर कोई उम्मीदवार बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे निम्न योग्यता को पूरा करना होगा, तभी वह इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है। इस कोर्स में आवेदन के लिए कोई भी आयु सीमा नहीं है आप किसी भी आयु के क्यों न हो, अगर आप योग्य है तो एडमिशन ले सकते है।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता बोर्ड से 12वी पास किया होना चाहिए और साथ ही उम्मीदवार ने 3 वर्ष के डिप्लोमा इन नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) कोर्स को दो वर्ष के अनुभव के साथ पूरा किया हो।
या
अगर आपने 10वी और जीएनएम कोर्स कर लिया है और साथ एक नर्सिंग के रूप में किसी अस्पताल आदि में 5 वर्ष का अनुभव है आप बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।
नोट : पुरुष उम्मीदवार जिन्होंने जीएनएम कोर्स नहीं किया है उनके पास इंडियन नर्सिंग कॉउंसिल द्वारा मान्य 6 से 9 माह का नर्सिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा : बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
इन सब के साथ ही इस कोर्स में एडमिशन ओपननेट प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है।
इग्नू पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स फीस
इग्नू बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आपको आवेदन फीस और कोर्स फीस जमा करनी है।
ओपननेट प्रवेश परीक्षा फीस : जैसा कि ऊपर बताया गया है कि बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए ओपननेट प्रवेश परीक्षा अनिवार्य है जिसके लिए छात्रों को 1000 रूपये ओपनमेट प्रवेश परीक्षा आवेदन के रूप में जमा करने होंगे।
कोर्स फीस : आवेदन फीस के अलावा आपको कोर्स फीस भी जमा करनी है जोकि बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स की फीस 23,000 रुपये प्रति वर्ष है। विधार्थी प्रवेश हेतु इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये और आवेदन करे @ignouadmission.samarth.edu.in
ओपननेट प्रवेश परीक्षा पैटर्न
नीचे आपको ओपननेट प्रवेश परीक्षा का पैटर्न दिया गया है जो कि इग्नू पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए अनिवार्य है इसलिए छात्रों को पैटर्न के अनुसार अपनी तैयारी करनी है जिससे प्रवेश परीक्षा में अच्छा स्कोर कर इग्नू पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स के लिए एडमिशन लिया जा सके।
परीक्षा मोड | ऑफलाइन |
प्रश्नो का प्रकार | बहु विकल्पिय प्रश्न (MCQs) |
कुल प्रश्न | 120 |
मार्किंग स्कीम | प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक और गलत उत्तर पर कोई कटौती नहीं। |
अवधि | 2 घंटे 30 मिनट |
आवेदन प्रक्रिया
- इग्नू पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स में एडमिशन छात्रों द्वारा ओपननेट प्रवेश परीक्षा में किए गए स्कोर के आधार पर किया जाता है।
- प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है जिसमें आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाता है।
उम्मीदवार को निम्न दस्ताबेजों की सेल्फ अटेच्टेड कॉपी अपने ओरिजिनल दस्तबेजो के साथ नजदीकी रीजनल सेंटर लेना है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना है।
- ओरिजिनल एडमिट कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- 12वी सर्टिफिकेट
- अनुभव सर्टिफिकेट
- जीएनएम मार्कशीट
- एनओसी
- क्षेणी प्रमाण पत्र
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- इनकम प्रमाण पत्र
- अन्य संबधित दस्ताबेज
इग्नू पोस्ट बेसिक नर्सिंग क्रेडिट सिस्टम
थ्योरी | कुल क्रेडिट : 40 |
प्रथम वर्ष | 18 |
द्रितीय वर्ष | 10 |
तृतीय वर्ष | 12 |
प्रैक्टिकल | कुल क्रेडिट : 68 |
प्रथम वर्ष | 18 |
द्रितीय वर्ष | 26 |
तृतीय वर्ष | 24 |