इग्नू पटना रीजनल सेंटर: पटना में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) बिहार का पहला स्टडी सेंटर है जो 4 मई 1991 को अस्तित्व में आया था। यह सेंटर पूरे अविभाजित बिहार राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बिहार और झारखंड के विभाजन के बाद, मार्च 2020 में राँची में एक अन्य रीजनल सेंटर की स्थापना की गई थी।
प्रत्येक वर्ष इग्नू जनवरी एंव जुलाई सीजन के ज़रिए एडमिशन शुरू करता है जिसमें कोई भी उम्मीदवार अपनी योग्यता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, यूजी एंव पीजी आदि कोर्स में एडमिशन ले सकते है। बिहार रीजन सेंटर के अंतर्गत आने वाले छात्र सेंटर जाकर भी ऑफलाइन एडमिशन भी ले सकते है।
इग्नू ने जनवरी 2024 सत्र के लिए इग्नू के पटना क्षेत्रीय केंद्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसकी अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 से बढाकर 31 मार्च 2024 कर दी गई है (सर्टिफिकेट, योग्यता-आधारित और सेमेस्टर-आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर) । इग्नू के पटना क्षेत्रीय केंद्र में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को इग्नू के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा, जिसका पता है @ignouadmission.samarth.edu.in। इग्नू के आवेदन पत्र की शुल्क राशि INR 300 है।
इग्नू ने पटना क्षेत्रीय केंद्र के लिए पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पटना क्षेत्रीय केंद्र के लिए री -रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 से बढाकर 31 मार्च 2024 कर दी गई है, विलंब शुल्क 500 रुपये के साथ। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक इग्नू पुनः पंजीकरण पोर्टल पर जा सकते हैं और onlinerr.ignou.ac.in फॉर्म भर सकते हैं।
इग्नू पटना रीजनल सेंटर सम्मिलित 33 स्टडी सेंटरों में से 13 राँची के अधिकार क्षेत्र में थे, जबकि बिहार में 20 स्टडी सेंटर्स हैं। इससे बिहार के छात्रों को आसानी से इग्नू के संबंधित संस्थानों से शिक्षा लेने का मौका मिलता है।
वर्तमान समय में पटना रीजनल सेंटर बिहार के 17 जिलों को ऑपरेट कर रहा है, जिनमें औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, बक्सर, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, रोहतस, सरन, शेखपुरा, सिवान और वैशाली शामिल है।
वर्तमान में पटना रीजनल सेंटर के अंतर्गत 48 स्टडी सेंटर जिनमें 21 रेगुलर स्टडी सेंटर, 15 प्रोग्राम स्टडी सेंटर और 12 स्पेशल स्टडी सेंटर शामिल है।
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
इग्नू पटना आरसी बिहार
सेंटर का नाम | इग्नू पटना रीजनल सेंटर बिहार |
निदेशक का नाम | डॉ अभिलाश नायक |
स्थापना | 1991 |
स्थान | पटना |
पिनकोड | 800 001 |
राज्य | बिहार |
ईमेल आईडी | ignourcpatna@gmail.com |
संपर्क नंबर | 0612-2219541, 2219539 |
संबधित सेंटर | इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) |
सेंटर कोड | 05 |
आधिकारिक वेबसाइट | http://rcpatna.ignou.ac.in/ |
इग्नू पटना रीजनल सेंटर एडमिशन 2024
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के पटना रीजनल सेंटर में विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जा सकता है। यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा आदि पाठ्यक्रम पटना केंद्र में उपलब्ध हैं। छात्र अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार विभिन्न कोर्सेस का चयन कर सकते हैं। प्रवेश हेतु सभी जरूरी दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियाँ जमा करनी होंगी। सभी दस्तावेजों की जाँच हो जाने पर प्रवेश सुनिश्चित हो जाता है। इस प्रकार पटना केंद्र उम्मीदवारों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है।
न्यूनतम योग्यता
इग्नू पटना आरसी के माध्यम से उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न कोर्स में एडमिशन ले सकते है। जिनमें एडमिशन के लिए प्रत्येक कोर्स की योग्यता अलग – अलग होती है। लेकिन अधिकतम ग्रेजुएशन कोर्स में 12वी पास योग्यता की मांग की जाती है जबकि पोस्टग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए न्यूनतम ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। सर्टिफिकेट एंव डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन 10वी या 12वी पास करने के बाद लिया जा सकता है।
फीस
इग्नू पटना रीजनल सेंटर में एडमिशन के लिए आपको कोर्स फीस एंव आवेदन फीस जमा करनी होगी। जब आप अपनी योग्यता के अनुसार किसी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन करते है तो आपको आवेदन फीस के रूप में 300 रुपये जमा करना होता है। जिसके बाद आपके कोर्स के अनुसार आपको कोर्स फीस भी जमा करनी होती है। इग्नू कोर्सेस की फीस जानने के लिए क्लिक करे!
इग्नू पटना रीजनल सेंटर द्वारा कराये जाने वाले कोर्सेस
बैचलर डिग्री कोर्सेस
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (टूरिज्म स्टडीज)
- बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए)
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (अंग्रेजी)
- बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क (बीएसडब्ल्यू)
- बैचलर प्रिपरेटरी (बीपीपी)
- इत्यादि
मास्टर डिग्री कोर्सेस
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (विभिन्न स्पेशलाइजेशन)
- मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए)
- मास्टर ऑफ़ एजुकेशन (एमएड)
- मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस (एमलिस)
- इत्यादि
बैचलर एंव मास्टर कोर्स के अलावा उम्मीदवार विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा आदि कोर्स में अभी एडमिशन ले सकते है।
इग्नू पटना आरसी संपर्क जानकारी
पता : इग्नू रीजनल सेंटर पटना, इंस्टीटूशनल एरिया, मीठापुर, पटना – 800 001, बिहार (भारत)
फ़ोन नंबर : 0612-2365039, 2360080
मोबाइल नंबर : 8521919590
ईमेल आईडी : rcpatna@ignou.ac.in
आधिकारिक वेबसाइट : http://rcpatna.ignou.ac.in