इग्नू ओपेनमेट प्रवेश परीक्षा क्या है?: IGNOU OPENMAT का आयोजन इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) द्वारा MBA और PGDM जैसे कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए किया जाता है। इस परीक्षा को पास करना होता है और प्रवेश OPENMAT स्कोर तथा स्नातक के अंकों पर आधारित होता है। IGNOU ने जनवरी 2024 सत्र के लिए पंजीकरण शुरू किया है, और विभिन्न स्नातक, मास्टर्स, डिप्लोमा, पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा और प्रमाणपत्र कोर्सेज़ के लिए आवेदन किया जा सकता है। OPENMAT परीक्षा दो बार एक वर्ष में आयोजित की जाती है, और परीक्षा का स्कोर एक वर्ष के लिए मान्य होता है। इसके लिए शैक्षिक योग्यता में किसी भी विषय में 3 वर्षीय स्नातक डिग्री होनी चाहिए, और सामान्य वर्ग के लिए कम से कम 50% अंक और आरक्षित वर्ग के लिए 45% अंक आवश्यक हैं। उम्र सीमा कोई बाधा नहीं है। प्रवेश प्रक्रिया में ऑनलाइन पंजीकरण, एडमिट कार्ड डाउनलोड करना, OPENMAT परीक्षा देना और परिणामों की जांच शामिल है।
दोनों चरणों को पास करने के उपरांत आप इग्नू के माध्यम से मैनेजमेंट के विभिन्न कोर्स में एडमिशन ले सकते है। इग्नू ओपेनमेट प्रवेश परीक्षा के बारे में सभी जानकारी जैसे आवेदन फॉर्म, परीक्षा तिथि, परीक्षा पैटर्न और योग्यता आदि इस आर्टिकल में दी गयी है इसलिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े।
नोट :- पिछले दो वर्षो से इग्नू एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए ओपेनमेट प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं कर रहा है, यानि वर्तमान में आप बिना ओपेनमेट प्रवेश परीक्षा दिए ही इग्नू एमबीए कोर्स में एडमिशन ले सकते है। इसके अलावा अगर भविष्य में इससे संबधित कोई अपडेट आता है तो आपको इसकी जानकारी इसी आर्टिकल पर मिल जायेगी।
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
इग्नू एडमिशन 2024 : जरूरी तिथि
इवेंट | तिथि |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 10 दिसंबर 2023 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 31 मार्च 2024 |
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम फीस | 31 मार्च 2024 |
इग्नू ओपेनमेट आवेदन फॉर्म
यहां उम्मीदवारों को इग्नू आवेदन फॉर्म से संबधित जानकारी दी गयी है जो इस प्रकार है:
- उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से ओपेनमेट प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है।
- इग्नू ओपेनमेट प्रवेश परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है।
- ओपेनमेट फेज 2 के लिए आवेदन फॉर्म मई के पहले सप्ताह से जून के पहले सप्ताह के बीच जारी किए जायेंगे।
- ओपेनमेट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करते समय आपको सभी आवश्यक जानकारी देनी है और साथ ही आवश्यक दस्ताबेज भी अपलोड करने की आवश्यकता होती है।
- ऑनलाइन करने के बाद आपको आवेदन की हार्डकॉपी संस्थान को भेजने की आवश्यकता नहीं है।
- उम्मीदवार को अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लेना चाहिए, जिससे कि भविष्य में जरुरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके।
आवेदन फीस
-
डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड – आप इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर डेबिट/क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके फीस ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
-
नेट बैंकिंग – यदि आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा है तो आप इग्नू के बैंक खाते में फीस का भुगतान कर सकते हैं।
-
आवेदन फीस:
- सामान्य/OBC वर्ग के लिए: ₹1000
- SC/ST/PWD वर्ग के लिए: ₹500
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार द्वारा ग्रेजुएशन पूरा किया होना चाहिए (इसमें कंपनी सेक्रेटरीशिप, चार्टर्टेड एकाउंटेंसी और कॉस्ट एकाउंटेंसी शामिल है)
- उम्मीदवार ने ग्रेजुएशन किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंको के साथ पास किया होना चाहिए। (आरक्षित श्रेणी के लिए न्यूनतम 45% है)
- वह उम्मीदवार जो कैट या मैट परीक्षा में शामिल हो चूका है उसे इग्नू ओपेनमेट प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है।
- इग्नू ओपेनमेट प्रवेश परीक्षा शामिल होने कोई भी आयु सीमा नहीं है।
इग्नू ओपेनमेट प्रवेश पैटर्न
परीक्षा मोड | कंप्यूटर आधारित परीक्षा |
परीक्षा की समय सीमा | 180 मिनट |
परीक्षा केंद्र | भारत के 106 शहरों में परीक्षा केंद्र है। |
प्रश्नो का प्रकार | बहुविकल्पीय प्रश्न |
कुल प्रश्नो की संख्या | 200 |
कुल मार्क्स | 200 |
परीक्षा की भाषा | सिर्फ अंग्रेजी |
इग्नू ओपेनमेट प्रवेश परीक्षा में चार सेक्शन होते है जिसमे जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग शामिल है इग्नू ओपेनमेट प्रवेश परीक्षा में प्रश्न इन्ही चारों सेक्शन से आते है।
प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होता है।
अगर किसी गलत प्रश्न का चुनाव करते है तो कोई भी अंक नहीं काटा जायेगा यानि कि इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
सेक्शन | प्रश्नो की संख्या | कुल अंक |
जनरल अवेयरनेस | 30 | 30 |
इंग्लिश लैंग्वेज | 50 | 50 |
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड | 70 | 70 |
रीजनिंग | 50 | 50 |
कुल | 200 प्रश्न | 200 प्रश्न |
इग्नू ओपेनमेट प्रवेश परीक्षा में आवेदन कैसे करे?
इग्नू ओपेनमेट प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन, दस्ताबेज अपलोड और फीस जमा आदि चरणों से गुजरना होगा। इन सभी चरणों को सही से पूरा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:
स्टेप 1 : रजिस्ट्रेशन
इग्नू ओपेनमेट प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार को आवेदन करते समय अपनी कुछ सामान्य जानकारी दर्ज करनी होगी, जिसमें नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, वर्तमान पता, प्रवेश परीक्षा की जानकारी, परीक्षा केंद्र आदि जानकारी शामिल है।
स्टेप 2 : अपलोड दस्तावेज / फोटोग्राफ
पहले स्टेप में अपनी सभी निजी जानकारी सही से भरने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने है, जिसमें स्कैन किए हुए दस्ताबेज, फोटोग्राफ और सिग्नेचर शामिल है। फोटो आपको उसी साइज में अपलोड करनी है जिस साइज की विश्वविद्यालय ने मांग की है, इसकी जानकारी आपको आवेदन के समय ही मिल जाते है।
स्टेप 3 : आवेदन सबमिशन
दस्तावेज, फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद, पुष्टि के लिए उम्मीदवार की स्क्रीन पर एक पॉपअप खुलता है जिसमें उम्मीदवार को ध्यान ध्यानपूर्वक पढ़ना है और ‘I accept the terms and conditions’ पर क्लिक कर देना है।
अभी उम्मीदवार के सामने ओपेनमेट फॉर्म आ जायेगा, जिसे आपको ध्यानपूर्वक चेक करना है कि कहीं आपके द्वारा दर्ज की गई कोई भी जानकारी गलत तो नहीं है। अगर आपको आवेदन में कुछ कमी लगती है तो आप उसमें अभी बदलाव भी कर सकते है। पुष्टि होने के बाद “Save and Print” पर क्लिक करे।
उम्मीदवार को यह सलाह कि वह तीनो स्टेप्स पूरे करने के बाद आवेदन रसीद का प्रिंटआउट ले, इसके आपको एक पेमेंट आईडी दी जायेगी जो आवेदन फीस जमा करने में इस्तेमाल होगी।
स्टेप 4 : फीस जमा करे
आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन फीस जमा करनी है, जिसको जमा करने के लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट या नेटबैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है। अभी आपको ओपेनमेट आवेदन के लिए 1000 रुपये फीस के रूप में जमा करने होंगे। यह फीस आपको किसी भी तरह से वापस नहीं की जायेगी। पेमेंट करने का लिंक आपको तभी मिल पायेगा, जब आप ओपेनमेट आवेदन फॉर्म सबमिट कर चुके होंगे।
स्टेप 5 : इग्नू ओपेनमेट आवेदन की पुष्टि करे।
ओपेनमेट आवेदन फीस जमा करने के बाद, उम्मीदवार को मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होनी की जानकारी दी गयी होगी।
इसके अलावा उम्मीदवार के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी ओपेनमेट आवेदन पीडीएफ के साथ मेल प्राप्त होगा। अभी आपको आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवा कर रख लेना है जिससे कि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके।
इग्नू ओपेनमेट : एडमिट कार्ड
यदि उम्मीदवार इग्नू ओपेनमेट आवेदन सफलतापूर्वक कर चुका है तो वह प्रवेश परीक्षा से कुछ दिन पहले ही इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है। एडमिट कार्ड किस तारीख से डाउनलोड किए जा सकते है, इसके जानकारी आपको विश्वविद्यालय की ओर से मिल जाती है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार को सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और “Admit Card” लिंक पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आप अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आपको एडमिट कार्ड में सभी जानकारी अच्छे से चेक करनी है कि कहीं कोई गलती तो नहीं है। सभी जानकारी की पुष्टि करने के बाद, आपको परीक्षा केंद्र में जाने के लिए एडमिट कार्ड के साथ एक फोटोग्राफ और एक आईडी प्रूफ साथ ले जाना अनिवार्य है।
इग्नू ओपेनमेट : रिजल्ट & स्कोर कार्ड
इग्नू ओपेनमेट प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जुलाई में जारी किया जा सकता है, उम्मीदवार का रिजल्ट और उसकी रैंक इग्नू ओपेनमेट वेबसाइट पर जारी की जायेगी। आप अपने लॉगिन जानकारी को दर्ज कर रिजल्ट और मेरिट लिस्ट को देख सकते है।
ओपेनमेट के रिजल्ट और मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, सेक्शन आधारित स्कोर, कुल स्कोर आदि जानकारी शामिल होती है। आपका रिजल्ट और मेरिट वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने के एक महीने बाद तक उपलब्ध रहेंगे। आपने ओपेनमेट प्रवेश परीक्षा में जो भी अंक हासिल किए है वह एकेडमिक वर्ष तक मान्य है।
ओपेनमेट काउंसलिंग & एडमिशन
ओपेनमेट रिजल्ट आने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से एडमिशन के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाती है। काउंसलिंग में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, सीट अलॉटमेंट और एडमिशन फीस आदि प्रक्रिया शामिल होती है।
रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवार को सबसे पहले उम्मीदवार को काउंसलिंग के लिए आवेदन करना है, जिसे आपको कुछ आवेदन फीस भी जमा करनी होती है। फिर सभी प्रोसेस पूरे होने के बाद आपके ओपेनमेट 2024 स्कोर के आधार पर एडमिशन दे दिया जायेगा।