इग्नू ऑनलाइन एमए इन ट्रांसलेशन स्टडीज (MATS) पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जिसकी अवधि 2 वर्ष है हालंकि उम्मीदवार के पास यह भी विकल्प है कि वह 4 वर्ष की अवधि में भी पूरा कर सकते है। यह कोर्स आमतौर पर ट्रांसलेशन के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों द्वारा किया जाता है। इग्नू ने जनवरी सत्र 2024 के लिए ऑनलाइन MATS के लिए प्रवेश शुरू कर दिया है जिसकी अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 थी अब उसे बढाकर 31 मार्च 2024 कर दी गई है । इग्नू ऑनलाइन MATS में प्रवेश करने के लिए विधार्थी को इग्नू के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा और आवेदन फोम को भरना होगा @ignouadmission.samarth.edu.in. इग्नू की आवेदन फोम फीस रुपए 300 हैं।
इग्नू ने ऑनलाइन एमएटीएस कार्यक्रम के लिए पुनः पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्नू ऑनलाइन एमएटीएस कार्यक्रम के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है, विलंब शुल्क 500 रुपये के साथ । इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक इग्नू पुनः पंजीकरण पोर्टल पर जा सकते हैं और onlinerr.ignou.ac.in फॉर्म भर सकते हैं।
अगर आप इग्नू से ऑनलाइन मोड में एमए इन ट्रांसलेशन स्टडीज (MATS) कोर्स करना चाहते है तो आपने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की होनी चाहिए। फिर आप इग्नू की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जनवरी या जुलाई सीजन में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है।
इग्नू ऑनलाइन MATS कोर्स में अनुवाद सिद्धांत, अनुवाद इतिहास और परंपरा, अनुवाद और भाषा ज्ञान, अनुवाद के क्षेत्र, अनुवाद एंव भारतीय भाषाएं, अनुवाद और साहित्य, अनुवाद और जनसंचार, अनुवाद की राजनीति आदि विषय शामिल है।
एमएटीएस कोर्स छात्रों को थ्योरी एंव प्रैक्टिस के माध्यम से अनुवाद (Translation) के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराता है। जिसमें आप उन सभी तरीको के बारे में सीखते है जो ट्रांसलेशन के दौरान उपयोग किए जाते है।
इग्नू ऑनलाइन MATS एडमिशन 2024
कोर्स का नाम | एमए इन ट्रांसलेशन स्टडीज (MATS) |
कोर्स मोड | ऑनलाइन |
कोर्स की अवधि | 2 वर्ष से 4 वर्ष |
एडमिशन सीज़न | जनवरी & जुलाई |
न्यूनतम योग्यता | ग्रेजुएशन + हिंदी और अंग्रेजी की समझ |
एडमिशन प्रक्रिया | सीधे |
कोर्स का माध्यम | हिंदी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
इग्नू एडमिशन 2024
जनवरी सीज़न एडमिशन | जुलाई सीज़न एडमिशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
इग्नू ऑनलाइन MATS एडमिशन 2024
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जनवरी शैक्षिक सत्र के लिए ऑनलाइन एम.ए.टी.एस पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश पोर्टल जारी कर दिया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि इग्नू ऑनलाइन एमएटीएस प्रवेश के लिए 31 मार्च 2024 है। छात्र आवेदन पत्र जमा करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जा सकते हैं @ignouiop.samarth.edu.in। जो लोग इस पाठ्यक्रम में नामांकित होना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। ऑनलाइन एमएटीएस पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण शुल्क ₹300 है।
योग्यता और माध्यम
- इग्नू ऑनलाइन MATS कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्य विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए।
- ग्रेजुएशन के साथ – साथ उम्मीदवार को हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
- अगर उम्मीदवार इग्नू ऑनलाइन MATS कोर्स की शैक्षिक योग्यता को पूरा करता है तो वह किसी भी आयु में एडमिशन ले सकता है क्योंकि इसमें एडमिशन के लिए कोई आयु सीमा नही है।
- इस कोर्स को आप सिर्फ हिंदी माध्यम में ही कर सकते है।
फीस एंव अवधि
- सभी उम्मीदवार को आवेदन के दौरान 300 रुपये आवेदन फीस के रूप में जमा करना अनिवार्य है।
- भारतीय छात्रों के लिए इस कोर्स की फीस 4800 रुपये प्रतिवर्ष है।
- अन्तराष्ट्रीय छात्रों को दो वर्गो में रखा गया है, जिनमें SAARC छात्रों के लिए कोर्स फीस 8000 रुपये प्रतिवर्ष है जबकि NON-SAARC छात्रों के लिए कोर्स फीस USD ($) 300 डॉलर प्रतिवर्ष है।
- इन सभी फीस के अलावा उम्मीदवार को परीक्षा फीस भी जमा करनी होती है जो कि परीक्षा फॉर्म भरते समय जमा होती है।
- इग्नू ऑनलाइन MATS कोर्स की अवधि 2 वर्ष है लेकिन उम्मीदवार इसे 4 वर्ष तक पूरा कर सकते है।
इग्नू ऑनलाइन MATS कोर्स में आवेदन कैसे करे?
वह उम्मीदवार जो इग्नू ऑनलाइन MATS कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है पहले उन्हें इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है:
स्टेप 1 : इग्नू ऑनलाइन MATS कोर्स में आवेदन करने के लिए पहले आपको इग्नू एडमिशन समर्थ पोर्टल पर जाना होगा।
स्टेप 2 : समर्थ पोर्टल पर जाने के बाद आपको एडमिशन से संबधित सभी गाइडलाइन मिल जायेगी, जिन्हे आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले ध्यान से पढ़े।
स्टेप 3 : सभी आवश्यक गाइडलाइन पढ़ने के बाद “Click here for New Registration” पर क्लिक करे।
स्टेप 4 : अभी रजिस्ट्रेशन फॉर्म में माँगी गयी जानकारी दर्ज करे, जिसके बाद आपका यूजरनेम और पासवर्ड जनरेट हो जायेगा।
स्टेप 5 : एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करे।
स्टेप 6 : एडमिशन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करे, जिसमें आपकी निजी जानकारी, शैक्षिक स्कोर, आयु, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि शामिल है।
स्टेप 7 : यह सभी जानकारी भरने के उपरांत, आवश्यक दस्ताबेज अपलोड करे।
स्टेप 8 : सभी आवश्यक दस्ताबेज अपलोड करने के बाद, आपको आवेदन फीस जमा करनी है जो कि प्रत्येक उम्मीदवार के लिए अनिवार्य है।
स्टेप 9 : अभी आपका एडमिशन प्रोसेस पूरा हो गया है, सिर्फ आवेदन फॉर्म का प्रीव्यू करे और फाइनल सबमिट पर क्लिक करदे।
स्टेप 10 : फाइनल सबमिट करने के बाद, आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे और कही सेव या प्रिंटआउट निकाल कर रखे।