इग्नू ऑनलाइन मास्टर ऑफ आर्ट्स इन गांधी एंड पीस स्टडीज (MAGPS), 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जिसे कोई भी इच्छुक उम्मीदवार ग्रेजुएशन के बाद इग्नू समर्थ की मदद से जनवरी या जुलाई सीजन के अंतर्गत एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है। इग्नू में ऑनलाइन MAGPS के लिए प्रवेश शुरू हो गए हैं जनवरी सत्र 2024 के लिए जिसकी अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 थी उसे बढाकर 31 मार्च 2024 कर दिया गया है। इग्नू ऑनलाइन MAGPS में प्रवेश करने के लिए विधार्थी को इग्नू के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा और आवेदन फोम को भरना होगा @ignouadmission.samarth.edu.in. इग्नू की आवेदन फोम फीस INR 300 हैं |
इग्नू ने ऑनलाइन एमएजीपीएस कार्यक्रम के लिए पुनः पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्नू ऑनलाइन एमएजीपीएस कार्यक्रम के लिए अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 से बढाकर 31 मार्च 2024 कर दिया गया है , विलंब शुल्क 500 रुपये है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक इग्नू पुनः पंजीकरण पोर्टल पर जा सकते हैं और onlinerr.ignou.ac.in फॉर्म भर सकते हैं।
इग्नू ऑनलाइन मास्टर ऑफ आर्ट्स इन गांधी एंड पीस स्टडीज कोर्स का उद्देश्य उन छात्रों को शिक्षा प्रदान करना है जो गांधीवादी विचार धारा को विस्तारपूर्वक समझना चाहते हैं और इस प्रकार की विचारधारा के साथ जुड़े कार्यकर्ताओं के लिए प्रोफेशनल डिग्री प्रदान करना है।
कोई भी उम्मीदवार जिसने ग्रेजुएशन किया हुआ है और गांधीवाद में रूचि रखता है वह इग्नू ऑनलाइन MAGPS कोर्स में जनवरी या जुलाई सीजन के दौरान आवेदन कर सकता है। इग्नू ऑनलाइन MAGPS कोर्स में छात्रों को गाँधी पीस स्टडीज, कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट और सामाजिक उत्थान के बारे में पढ़ाया जाता है।
एमए इन गाँधी एंड पीस स्टडीज (MAGPS) कोर्स को पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 64 क्रेडिट हासिल करने है और इस कोर्स को सेमेस्टर मोड में कराया जाता है जहां दो वर्ष के इस कोर्स में 4 सेमेस्टर होते है। छात्रों को इन चारों सेमेस्टर में 64 क्रेडिट हासिल करना अनिवार्य है इस प्रकार एक सेमेस्टर में 16 क्रेडिट होते है।
इग्नू ऑनलाइन MAGPS एडमिशन 2024
कोर्स का नाम | एमए इन गाँधी एंड पीस स्टडीज (MAGPS) |
कोर्स मोड | ऑनलाइन |
कोर्स की अवधि | 2 वर्ष से 4 वर्ष |
एडमिशन सीज़न | जनवरी & जुलाई |
न्यूनतम योग्यता | ग्रेजुएशन |
एडमिशन प्रक्रिया | सीधे |
कोर्स का माध्यम | हिंदी और अंग्रेजी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
जनवरी 2024 सत्र के लिए, इग्नू विश्वविद्यालय ने प्रवेश पोर्टल खोल दिया है, और आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है और छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। MAGPS ऑनलाइन कार्यक्रम को पूरा करने के लिए, शिक्षार्थियों को 64 क्रेडिट अर्जित करने होंगे। ऑनलाइन सीखने का क्षेत्र फलन-फूल रहा है इस मॉडल के माध्यम से पढ़ने वाले छात्रों को अपने संस्थानों या कॉलेजों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
शिक्षार्थियों को निम्नलिखित पहलुओं का अध्ययन करना होगा: संघर्ष प्रबंधन, सामाजिक पुनर्जनन और शांति। गांधीवादी अध्ययन उम्मीदवारों को उपरोक्त उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा। यह कार्यक्रम उन उम्मीदवारों के लिए उपयोगी होगा जो महात्मा गांधी द्वारा निर्धारित शांति और संघर्ष प्रबंधन कमाने का रास्ता अपनाना चाहते हैं।
इग्नू एडमिशन 2024
जनवरी सीज़न एडमिशन | जुलाई सीज़न एडमिशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
योग्यता और माध्यम
- इग्नू ऑनलाइन MAGPS कोर्स में आवेदन के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्य विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया होना अनिवार्य है।
- यह कोर्स पूरे भारत में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में कराया जाता है।
- इग्नू ऑनलाइन MAGPS कोर्स में एडमिशन के लिए कोई आयु सीमा नहीं है, इसलिए उम्मीदवार ग्रेजुएशन करने के बाद कभी भी एडमिशन ले सकते है।
ये भी पढ़े : इग्नू ऑनलाइन सीपीएससीएम एडमिशन
फीस और अवधि
- इस कोर्स के लिए आवेदन फीस 300 रुपये है।
- भारतीयों छात्रों के लिए, एमए इन गाँधी एंड पीस स्टडीज (MAGPS) कोर्स की फीस 4500 रुपये प्रतिवर्ष है।
- विदेशी छात्रों के लिए फीस दो वर्गो में है जो इस प्रकार है:
- SAARC छात्रों के लिए, 8000 रुपये प्रतिवर्ष है, जबकि NON-SAARC छात्रों के लिए US($) 550 डॉलर प्रतिवर्ष है।
इग्नू ऑनलाइन एमएजीपीएस कोर्स का उद्देश्य
- यह कोर्स छात्रों को गांधी विचारधारा को विस्तार से समझने में मदद करता है।
- इस कोर्स में उम्मीदवार गाँधी पीस स्टडीज, कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट और सामाजिक उत्थान आदि के बारे सीखते है।
- ऑनलाइन एमएजीपीएस कोर्स करने के बाद उम्मीदवार उच्च शिक्षा के लिए पीएचडी कोर्स में भी एडमिशन ले सकते है।
- यह कोर्स आपको अध्यापक, रिसर्च, एनजीओ, स्कूल आदि में नौकरी दिलाने में मदद करता है।
इग्नू ऑनलाइन MAGPS कोर्स में आवेदन कैसे करे?
इग्नू ऑनलाइन MAGPS एक पोस्टग्रेजुएशन स्तर कोर्स है जिसे ग्रेजुएशन के बाद उन उम्मीदवारों किया जाता है जो गांधी और उनकी विचार धारा को समझकर देश के विकास में अपना योगदान दे सके। इस कोर्स में आवेदन करने की प्रक्रिया आपको नीचे दी गयी है:
स्टेप 1 : इस कोर्स में आवेदन करने के लिए आपको पहले इग्नू समर्थ की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा, जिसके लिए पहले इग्नू समर्थ के एडमिशन पोर्टल https://ignouiop.samarth.edu.in/ पर जाना होगा।
स्टेप 2 : पोर्टल पर जाने के बाद आपको “Click here for New Registration” पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 : अभी आपको अपनी निजी जानकारी भरनी है जिनमें नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, यूजरनेम और पासवर्ड शामिल है और फिर “Register” पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 : रजिस्टर पूरा होते ही आपको यूजरनेम और पासवर्ड मिल जायेंगे, जिनकी मदद से आपको समर्थ पोर्टल पर लॉगिन करना है।
स्टेप 5 : अभी आपको आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरना है जिसमें आपको अपनी निजी जानकारी के साथ कोर्स का नाम और रीजनल सेंटर का भी चुनाव करना है। जिसके बाद आपको अगले स्टेप पर चले जाना है।
स्टेप 6 : इस स्टेप में आपको आवेदन फीस जमा करनी हो जो कि प्रत्येक उम्मीदवार के लिए अनिवार्य है।
स्टेप 7 : फीस जमा करते ही आपके सामने प्रीव्यू का विकल्प आ जायेगा, जिसमें आप अपने आवेदन फॉर्म में गलती की जांच कर सकते है और उसे सही कर सकते है।
स्टेप 8 : अभी आपको फाइनल सबमिट पर क्लिक करना है और आवेदन फॉर्म को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर लेना है।