इग्नू ऑनलाइन एमए एडमिशन 2024: ऑनलाइन एमए (मास्टर ऑफ आर्ट्स) एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जिसे उम्मीदवार 2 से 4 वर्ष में पूरा कर सकते है। इस कोर्स में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है, आप ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। इग्नू में ऑनलाइन एमए हिंदी के लिए प्रवेश शुरू हो गए हैं जनवरी सत्र 2024 के लिए जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 हैं। इग्नू ऑनलाइन एमए हिंदी में प्रवेश करने के लिए विधार्थी को इग्नू के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा और आवेदन फोम को भरना होगा @ignouadmission.samarth.edu.in. इग्नू की आवेदन फोम फीस INR 300 हैं।
इग्नू ने 2024 के जनवरी शैक्षणिक सत्र में ऑनलाइन एमए हिंदी के लिए पुनः पंजीकरण शुरू कर दिया है। इग्नू ऑनलाइन एमए हिंदी के लिए पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दी गई है। छात्र अंतिम तिथि से पहले आवेदन करे – onlinerr.ignou.ac.in
ऑनलाइन एमए कोर्स हिंदी भाषा में करियर बनाना चाहने वाले छात्रों द्वारा चुना जाता है। यदि आप हिंदी में एमए करने का विचार कर रहे हैं, तो आप अब इग्नू में जनवरी या जुलाई सत्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर प्रवेश ले सकते हैं।
ऑनलाइन एमए कोर्स के दौरान, छात्रों को हिंदी भाषा का गहराई से ज्ञान दिया जाता है। साथ ही, उन्हें समाचार पत्रों और मीडिया में लिखने के तरीके और कौशल पढ़ाए जाते हैं।
इग्नू ऑनलाइन एमए हिंदी कोर्स शिक्षार्थियों को हिंदी साहित्य से विस्तृत परिचित कराता है, यह कोर्स छात्रों को बेसिक्स से एडवांस तक हिंदी साहित्य, व्याकरण, कविता, हिंदी साहित्य के गद्य और उपन्यास आदि से अवगत कराता है।
इग्नू ऑनलाइन एमए हिंदी एडमिशन 2024
कोर्स का नाम | मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन हिंदी (MHD) |
कोर्स मोड | ऑनलाइन |
कोर्स की अवधि | 2 वर्ष से 4 वर्ष |
एडमिशन सीज़न | जनवरी & जुलाई |
न्यूनतम योग्यता | ग्रेजुएशन |
एडमिशन प्रक्रिया | सीधे |
कोर्स का माध्यम | हिंदी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
इग्नू ऑनलाइन एमए हिंदी कोर्स में 64 क्रेडिट होते है जिनमे आधुनिक हिन्दी काव्य, उपन्यास एवं कहानी, नाटक, हिंदी साहित्य और भाषा का इतिहास, हिंदी काव्य, भाषा विज्ञान और हिंदी भाषा, उपन्यास आदि विषय शामिल है।
इग्नू एडमिशन 2024
जनवरी सीज़न एडमिशन | जुलाई सीज़न एडमिशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
योग्यता और माध्यम
- अगर कोई भी उम्मीदवार ऑनलाइन एमए हिंदी कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है तो उसने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास किया होना चाहिए।
- अगर आपने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है तब आप किसी भी आयु के क्यों न हो, आप एडमिशन ले सकते है क्योंकि इग्नू में ऑनलाइन एमए हिंदी कोर्स के लिए कोई आयु सीमा नही है।
- विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन एमए हिंदी कोर्स सिर्फ हिंदी माध्यम में ही कराया जाता है, इसलिए सिर्फ उन्ही उम्मीदवारों को इस कोर्स में आवेदन करना चाहिए, जो हिंदी में रूचि रखते है और हिंदी में पढ़ाई जारी रखना चाहते है।
ये भी पढ़े : इग्नू ऑनलाइन एमए अंग्रेजी एडमिशन
फीस और अवधि
- छात्रों के लिए ऑनलाइन एमए हिंदी कोर्स की फीस 12,000 रुपये प्रतिवर्ष है।
- अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए फीस को दो तरह से रखा गया है, जिसमें SAARC छात्रों के लिए कोर्स की फीस 11,000 रुपये है जबकि NON-SAARC छात्रों के लिए कोर्स की फीस US($) 700 प्रतिवर्ष है।
- कोर्स फीस के अलावा उम्मीदवारों को 300 रूपये आवेदन फीस के रूप में भी जमा करना अनिवार्य है और परीक्षा फीस भी अलग से जमा करने होती है जो कि परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान जमा की जाती है।
- ऑनलाइन एमए हिंदी कोर्स की अवधि 2 वर्ष है लेकिन उम्मीदवार को ये भी विकल्प दिया जाता है कि वह इसे 4 वर्षो तक पूरा कर सकते है।
ये भी पढ़े : इग्नू एमए साइकोलॉजी एडमिशन
इग्नू ऑनलाइन एमए हिंदी कोर्स में आवेदन कैसे करे?
ऑनलाइन एमए हिंदी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए इग्नू समर्थ पोर्टल पर आवेदन करना अनिवार्य है इसलिए नीचे आपको आवेदन की पूरी प्रक्रिया बतायी गयी है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन के माध्यम से आसानी से एमए हिंदी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है:
स्टेप 1 : ऑनलाइन एमए हिंदी कोर्स में एडमिशन के लिए आपको पहले इग्नू के एडमिशन समर्थ पोर्टल पर जाना होगा।
स्टेप 2 : समर्थ पोर्टल पर, आपको सभी आवश्यक जानकारी को सही से पढ़ना है और “Click here for New Registration” पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 : रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नाम, ईमेल, पासवर्ड और मोबाइल नंबर भरकर रजिस्टर पर क्लिक कर दे।
स्टेप 4 : रजिस्टर करते ही आपका यूजरनेम और पासवर्ड जनरेट हो जायेगा।
स्टेप 5 : अभी अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से समर्थ पोर्टल पर लॉगिन करे।
स्टेप 6 : लॉगिन के उपरांत एडमिशन फॉर्म भरने की शुरुआत करे, जिसमें निजी जानकारी, शैक्षिक जानकारी, कोर्स का नाम और नजदीकी रीजनल सेंटर का चुनाव करना है।
स्टेप 7 : सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद, आवेदन फॉर्म में मांगे गए आवश्यक दस्ताबेज अपलोड करे।
स्टेप 8 : अभी आपको आवेदन फीस के रूप में 300 रुपये जमा करने है जो कि सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है।
स्टेप 9 : आवेदन फॉर्म को प्रीव्यू करे और फाइनल सबमिट पर क्लिक कर दे।
स्टेप 10 : अभी आपको अपने आवेदन फॉर्म का पीडीएफ प्रारूप डाउनलोड कर लेना है और कही सेव कर लेना है क्योंकि भविष्य में आवश्यकता पड़ सकती है।
इग्नू ऑनलाइन एमए हिंदी कोर्स में अवसर
ग्रेजुएशन के बाद, एमए हिंदी ग्रेजुएट्स विभिन्न प्राइवेट एंव सरकारी विभाग, न्यूज़ पेपर, कॉलेज, स्कूल, पब्लिशिंग हाउस आदि में काम कर सकते है। एमए हिंदी ग्रेजुएट्स का औसत वेतन 3 से 10 लाख रुपये के बीच होता है। इसके साथ ही वह विभिन्न क्षेत्रो में हिंदी प्रोफेसर, हिंदी न्यूज़ रीडर, हिंदी कंटेंट राइटर और हिंदी एडिटर आदि के रूप में काम कर सकते है।