इग्नू ऑनलाइन CPSCM एक सर्टिफिकेशन कोर्स है जिसे ऑनलाइन लर्निंग मोड में किया जा सकता है यह कोर्स छात्रों को शांति और संघर्ष मैनेजमेंट की समझ के साथ-साथ समाज में संघर्ष से निपटने के लिए व्यावहारिक स्किल्स प्रदान करता है। ऑनलाइन CPSCM कोर्स गांधीवादी शिक्षा, सद्भाव, अहिंसा, और शांति के मूल्यों पर आधारित है इसलिए यह कोर्स उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकता है जो संघर्ष के बीच शांति बनाए रखना चाहते हैं और गांधी विचार धारा को समझना चाहते हैं।
जनवरी सत्र 2024 के लिए इग्नू में ऑनलाइन CPSCM के लिए प्रवेश शुरू हो चुके हैं, जिसकी अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 है (इग्नू ने CPSCM कोर्स के लिए कोई भी अंतिम तिथि आगे नहीं बढाई हैं)। विद्यार्थी को इग्नू के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा @ignouadmission.samarth.edu.in । इस ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए इग्नू द्वारा आवेदन फॉर्म फीस INR 300 है।
वर्तमान समय में दुनिया के कई विचारक और कार्यकर्ता, गांधीजी की विचारधारा को अपने विचारों के साथ मिलाकर लोगों को प्रेरित करने का काम करते हैं और लोगों को अहिंसा के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। यह कोर्स एक बड़े पैमाने पर समाज में शांति की दिशा में योगदान करने के लिए बेहतर ढंग से तैयार किया गया है। इसके माध्यम से आप देश के लिए योगदान कर सकते हैं और समाज में अहिंसा और शांति के संदेश को फैला सकते हैं।
वह उम्मीदवार जो सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन पीस स्टडीज एंड कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है वह इग्नू के जनवरी या जुलाई सीज़न में इग्नू की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन की पूरी प्रक्रिया, योग्यता और फीस आदि समझने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।
इग्नू ऑनलाइन CPSCM एडमिशन 2024
कोर्स का नाम | सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन पीस स्टडीज एंड कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट |
कोर्स मोड | ऑनलाइन |
कोर्स की अवधि | 6 माह से 2 वर्ष |
एडमिशन सीज़न | जनवरी & जुलाई |
न्यूनतम योग्यता | 12वी पास या बीपीपी |
एडमिशन प्रक्रिया | सीधे |
कोर्स का माध्यम | अंग्रेजी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
इग्नू एडमिशन 2024
जनवरी सीज़न एडमिशन | जुलाई सीज़न एडमिशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
इग्नू ऑनलाइन CPSCM एडमिशन 2024
इग्नू विश्वविद्यालय में शांति अध्ययन और संघर्ष प्रबंधन के ऑनलाइन प्रमाणपत्र कार्यक्रम उपलब्ध हैं। जनवरी 2024 सत्र के लिए इग्नू सीपीएससीएम की प्रवेश अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 है। सीपीएससीएम पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए छात्र के पास एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष जैसी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता होना अनिवार्य है |
इस ऑनलाइन प्रोग्राम के 2024 सत्र के लिए प्रवेश शुरू हो चुके हैं, और छात्र आवेदन करना शुरू कर सकते हैं, लेकिन सुनिश्चित करें कि आप अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा | क्योंकि अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
योग्यता और माध्यम
- इग्नू ऑनलाइन CPSCM सर्टिफिकेशन कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार ने किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास की होनी चाहिए।
- अगर किसी उम्मीदवार ने 12वी पास नहीं किया है और इग्नू का बीपीपी प्रोग्राम किया हुआ है, वह उम्मीदवार भी इस कोर्स में एडमिशन के लिए योग्य है।
- इस कोर्स में एडमिशन के लिए कोई न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा नहीं है इसलिए उम्मीदवार किसी भी आयु में एडमिशन ले सकते है।
- इग्नू ऑनलाइन CPSCM सर्टिफिकेशन कोर्स को उम्मीदवार सिर्फ अंग्रेजी माध्यम में ही कर सकते है इसलिए आपको इंग्लिश की समझ भी होनी चाहिए।
फीस एंव अवधि
- अगर आप एक भारतीय उम्मीदवार है तो आपको इस कोर्स को करने के लिए कुल 3500 रुपये कोर्स फीस के रूप में जमा करने होंगे।
- लेकिन अगर आप SAARC के उम्मीदवार है तो 6000 रुपये इस कोर्स की फीस के रूप में जमा करना होगा। इसके दूसरी और NON SAARC छात्रों के लिए इस कोर्स की फीस $400 है।
- इस कोर्स की अवधि 6 माह है लेकिन उम्मीदवार को यह विकल्प दिया गया है कि वह इसे 2 वर्ष तक पूरा कर सकते है।
इग्नू ऑनलाइन CPSCM कोर्स में आवेदन कैसे करे?
कोई भी उम्मीदवार जो गांधीवाद में रूचि रखता है और गांधी विचार धारा को विस्तार से समझना चाहता है वह इस ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है जिसकी पूरी प्रक्रिया आपको नीचे दी गयी है:
स्टेप 1 : रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले इग्नू के समर्थ पोर्टल https://ignouiop.samarth.edu.in/ पर जाए।
स्टेप 2 : अगर आपने समर्थ पोर्टल पर पहले ही अकाउंट बना लिया है तो अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करे। लेकिन अगर आप पहली बार रजिस्ट्रेशन के लिए आए है तो “Click here for New Registration” पर क्लिक करे।
स्टेप 3 : अभी समर्थ पोर्टल पर अकाउंट बनाने के लिए फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर “Register” पर क्लिक करे।
स्टेप 4 : समर्थ पोर्टल पर अकाउंट बनाने के बाद आपको ईमेल और मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से जानकारी मिल जायेगी।
स्टेप 5 : अभी आपको यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से समर्थ पोर्टल पर लॉगिन करना है।
स्टेप 6 : लॉगिन के उपरान्त, आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करे, लेकिन ध्यान रहे आपको सभी जानकारी सही – सही भरनी है जिसमें नाम, पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और साथ ही कोर्स का नाम, रीजनल सेंटर आदि भी शामिल है।
स्टेप 7 : आवेदन फॉर्म में यह निम्न व अन्य जानकारी दर्ज करने के बाद अगले स्टेप पर चले जाना है।
स्टेप 8 :आवेदन फॉर्म सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद 300 रुपये आवेदन फीस के रूप में जमा करना है।
स्टेप 9 : अभी आपको आवेदन फॉर्म का प्रीव्यू देखना है और फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 10 : ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स सावधानीपूर्वक पूरे करने के बाद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करे।