इग्नू ऑनलाइन सीएएल एडमिशन 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) उन उम्मीदवारों के लिए विभिन्न सर्टिफिकेट, यूजी और पीजी प्रोग्रामों का विकल्प प्रदान करता है, जो अरबी भाषा सीखना चाहते हैं। वर्तमान समय में इग्नू ऑनलाइन सीएएल कोर्स भी उपलब्ध है, इग्नू ने सीएल कोर्स करने की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसकी अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 है (इग्नू ने सीएल कोर्स के लिए कोई भी अंतिम तिथि नहीं बढाई हैं) इग्नू सीएल कोर्स में प्रवेश करने के लिए विधार्थी को इग्नू के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा और आवेदन फोम को भरना होगा @ignouadmission.samarth.edu.in. इग्नू मैं सीएल कोर्स के लिए आवेदन फोम फीस रुपए 300 हैं
इग्नू विश्वविद्यालय जनवरी और जुलाई सीजन में एडमिशन की अनुमति देता है इसलिए इच्छुक छात्र इन दोनों सीजन में से किसी भी सीजन में एडमिशन ले सकते है। एडमिशन उम्मीदवार ऑनलाइन या फिर रीजनल सेंटर जाकर ऑफलाइन के माध्यम से ले सकते है जहां आपको कोर्स फीस, एडमिशन फॉर्म एंव आवश्यक दस्ताबेज जमा करने की आवश्यकता है।
इग्नू ऑनलाइन सीएएल एडमिशन 2024
.कोर्स का नाम | सर्टिफिकेट इन अरेबिक लैंग्वेज (सीएएल) |
कोर्स मोड | ऑनलाइन |
कोर्स की अवधि | 6 माह से 2 वर्ष |
एडमिशन सीज़न | जनवरी & जुलाई |
न्यूनतम योग्यता | 12वी पास या 18 वर्ष आयु |
एडमिशन प्रक्रिया | सीधे |
कोर्स का माध्यम | अंग्रेजी और अरेबिक |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
इग्नू एडमिशन 2024
जनवरी सीज़न एडमिशन | जुलाई सीज़न एडमिशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
इग्नू ऑनलाइन सीएएल एडमिशन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जनवरी 2024 शैक्षणिक सत्र में ऑनलाइन सीएएल प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इग्नू ने जनवरी सत्र 2024 के लिए ऑनलाइन सीएएल के लिए प्रवेश करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 है। छात्र विश्वविद्यालय के आधिकारिक पोर्टल @ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले, छात्रों को अपनी योग्यता और पाठ्यक्रम से संबंधित कुछ अन्य महत्वपूर्ण कारकों की जांच करनी चाहिए। योग्यता मानदंड नीचे दिए गए हैं। ऑनलाइन सीएएल कार्यक्रम में प्रवेश साल में दो बार किया जाता है।
योग्यता और माध्यम
- इग्नू ऑनलाइन सीएएल सर्टिफिकेशन कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार ने किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास की होनी चाहिए।
- इस कोर्स में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है।
- इस कोर्स को 18 वर्ष के बाद का कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर सकता है क्योंकि इसमें कोई भी अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
- इग्नू ऑनलाइन सीएएल सर्टिफिकेशन कोर्स को आप अरेबिक और अंग्रेजी माध्यम में कर सकते है।
इग्नू ऑनलाइन सीएएल कोर्स फीस और अवधि
- छात्रों को आवेदन के दौरान सबसे पहले 300 रुपये आवेदन फीस के रूप में जमा करना होता है।
- भारतीय छात्रों के लिए, इग्नू ऑनलाइन सीएएल कोर्स की कुल फीस 1800 रुपये है।
- SAARC छात्रों के लिए, इग्नू ऑनलाइन सीएएल कोर्स की कुल फीस 3000 रुपये है।
- NON-SAARC छात्रों के लिए, इग्नू ऑनलाइन सीएएल कोर्स की कुल फीस 150 डॉलर है।
इग्नू द्वारा कराये जाने वाले इस सर्टिफिकेट इन अरेबिक लैंग्वेज कोर्स की अवधि 6 माह है लेकिन इग्नू विश्वविद्यालय छात्रों को अनुमति देता है कि वह इसे 2 वर्ष तक भी पूरा कर सकते है।
इग्नू ऑनलाइन सीएएल कोर्स : आवेदन प्रक्रिया
कोई भी उम्मीदवार जो अरेबिक भाषा सीखना चाहते है और इसमें सर्टिफिकेशन कोर्स करना चाहते है उसे पहले इग्नू की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा, जिसे आप आसानी से नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से आवेदन कर सकते है:
स्टेप 1 : आवेदन के सबसे पहले इग्नू के समर्थ पोर्टल https://ignouiop.samarth.edu.in/ पर जाए।
स्टेप 2 : फिर, आपको समर्थ पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए “Click here for New Registration” पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 : समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर “Register” बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 4 : आपका रजिस्ट्रशन जैसे ही पूरा होगा, आपको ईमेल और मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से जानकारी भेज दी जायेगी।
स्टेप 5 : अभी आपको यूजरनेम और पासवर्ड मिल चुका है जिसकी मदद से आपको समर्थ पोर्टल पर लॉगिन करना है।
स्टेप 6 : लॉगिन के बाद, आपको एडमिशन फॉर्म खुल सामने आ जायेगा, जिसे आपको सावधानीपूर्वक भरना है। इस फॉर्म में आपको अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि के साथ कोर्स का नाम और रीजनल सेंटर आदि भी भरना है।
स्टेप 7 : आवश्यक जानकारी भरने के बाद, जरूरी दस्ताबेज भी अपलोड करने है जिनमें आपकी पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और शैक्षिक प्रमाण पत्र आदि शामिल है।
स्टेप 8 : यह स्टेप पूरा करने के बाद आपका आवेदन फॉर्म भरने का काम पूरा हो चुका है अभी आपको 300 रुपये आवेदन फीस के रूप में जमा करने है।
स्टेप 9 : फीस जमा करने के बाद अपने आवेदन फॉर्म का प्रीव्यू देखे, और सब कुछ सही पाने जाने पर “सबमिट” बटन पर क्लिक करदे।
स्टेप 10 : अभी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करे और एक प्रिंटआउट निकलवा ले।
इग्नू ऑनलाइन सीएएल कोर्स के फायदे
अरेबिक भाषा सर्टिफिकेट छात्रों को अरेबिक भाषा सिखने में मदद करता है जिसे पूरा करने के बाद वह निम्न पदों पर काम कर सकते है:
- अनुवादक
- प्राइवेट सेक्रटरी
- निजी सहायक
- चिकित्सा पर्यटक
- पर्यटक गाइड
- विदेशी कंपनियों/एमएनसी में नौकरियां
- अरबी भाषी देशों में नौकरियां