इग्नू ऑनलाइन बीसीए कोर्स एडमिशन 2024: इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा प्रदान किए जाने वाले ऑनलाइन बीसीए कोर्स एक कंप्यूटर आधारित ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम है जिसकी अवधि 3 से 6 वर्ष होती है। इस पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वहां के छात्रों को गणित के विषय में अच्छी जानकारी प्रदान करके उन्हें आईटी क्षेत्र में करियर के लिए तैयार करना है।
इस कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदकों को 12वीं कक्षा में गणित विषय से पास होना चाहिए। इन्हें इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 है जो कि जनवरी सत्र के लिए है (इग्नू में ऑनलाइन बीसीए कोर्स के एडमिशन के लिए कोई भी अंतिम तिथि आगे नहीं बड़ाई)। आवेदकों को आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा जो कि @ignouadmission.samarth.edu.in पर उपलब्ध है। आवेदन फॉर्म की फीस रुपये 300 है जो कि ऑनलाइन बीसीए प्रोग्राम के लिए है।
इग्नू ऑनलाइन बीसीए कोर्स के लिए री -रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इग्नू ऑनलाइन बीसीए की पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है, विलंब शुल्क 500 रुपये के साथ है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक इग्नू पुनः पंजीकरण पोर्टल पर जा सकते हैं और @onlinerr.ignou.ac.in फॉर्म भर सकते हैं
बीसीए कोर्स पूरा करने के बाद, छात्र भारत में विभिन्न आईटी कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं। यह उनके लिए एक अच्छा मौका होता है जो आईटी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इसके लिए आवेदकों को किसी भी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि उनका एडमिशन मेरिट के आधार पर होता है।
इग्नू ऑनलाइन बीसीए एडमिशन 2024
कोर्स का नाम | बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) |
कोर्स मोड | ऑनलाइन |
कोर्स की अवधि | 3 वर्ष से 6 वर्ष |
एडमिशन सीज़न | जनवरी & जुलाई |
न्यूनतम योग्यता | 12वी पास |
एडमिशन प्रक्रिया | मेरिट |
कोर्स का माध्यम | अंग्रेजी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
इग्नू एडमिशन 2024
जनवरी सीज़न एडमिशन | जुलाई सीज़न एडमिशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
इस कोर्स में छात्रों को इग्नू में ऑनलाइन के माध्यम से कंप्यूटर बेसिक्स, बिज़नेस आर्गेनाइजेशन, सामान्य गणित, एकाउंटेंसी, कंप्यूटर आर्गेनाइजेशन, सी प्रोग्रामिंग, सिस्टम एनालिसिस आदि विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।
योग्यता और माध्यम
- इग्नू ऑनलाइन बीसीए कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वी पास होना अनिवार्य है।
- इग्नू बीसीए कोर्स को उम्मीदवार सिर्फ अंग्रेजी माध्यम में ही कर सकता है, इसलिए आपको अंग्रेजी समझने की समझ भी होना आवश्यक है जिसे आप आसानी से बीसीए की पढ़ाई पूरी कर सके।
फीस और अवधि
इग्नू में ऑनलाइन बीसीए कोर्स के लिए कई तरह की फीस शामिल है जिनमें भारतीय और विदेशी छात्रों के लिए अलग – अलग फीस है, जो इस प्रकार है:
- जब आप पहली बार इग्नू में ऑनलाइन बीसीए कोर्स के लिए आवेदन करते है तो आपको आवेदन फीस के रूप में 300 रुपये जमा करना होता है।
- भारतीय छात्र इग्नू में ऑनलाइन बीसीए कोर्स को 6000 रुपये प्रति सेमेस्टर फीस देकर 36,000 रूपये में इस कोर्स को पूरा कर सकते है।
- SAARC छात्रों के लिए ऑनलाइन बीसीए कोर्स की फीस 11,000 रूपये प्रति सेमेस्टर है।
- NON SAARC छात्रों के लिए ऑनलाइन बीसीए कोर्स की फीस 800 डॉलर प्रति सेमेस्टर है।
- इस फीस में परीक्षा फीस शामिल नहीं है इसलिए भारतीय और विदेशी छात्रों को परीक्षा फॉर्म आवेदन के दौरान परीक्षा फीस भी जमा करनी होगी।
- इग्नू ऑनलाइन बीसीए कोर्स की अवधि 3 वर्ष है लेकिन छात्र इसे 6 वर्ष तक की अवधि में पूरा के सकते है।
इग्नू ऑनलाइन बीसीए कोर्स : आवेदन प्रक्रिया
इग्नू ऑनलाइन बीसीए कोर्स में आप इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिसकी पूरी प्रक्रिया आपको नीचे बतायी गयी है:
स्टेप 1 : एडमिशन के लिए पहले आपको इग्नू समर्थ पोर्टल https://ignouiop.samarth.edu.in/ पर रजिस्टर करना होगा।
स्टेप 2 : रजिस्ट्रेशन करने के लिए समर्थ पोर्टल के होमपेज पर “Click here for New Registration” पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 : अभी आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी है और “Register” पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4 : पोर्टल पर अकाउंट बनाने के बाद, समर्थ पोर्टल पर लॉगिन करे।
स्टेप 5 : लॉगिन करने के बाद, फॉर्म में आपको सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है और साथ ही उस कोर्स का भी चुनाव करना है जिस कोर्स में आप एडमिशन लेने जा रहे है।
स्टेप 6 : अभी आपको आवश्यक दस्ताबेज अपलोड करने है जिनमें उम्मीदवार की पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और शैक्षिक प्रमाण पत्र आदि शामिल है। लेकिन ध्यान रहे कि दस्ताबेज स्कैन के बाद अपलोड करे, गलती से भी फोटोकॉपी अपलोड न करे।
स्टेप 7 : इस स्टेप में आपको आवेदन फीस जमा करनी है और अगले स्टेप पर चले जाना है।
स्टेप 8 : अभी फाइनल बटन पर क्लिक करने से पहले एक चेक करले कि आपके द्वारा दर्ज की गयी सभी जानकारी सही है।
स्टेप 9 : अभी आपका एडमिशन के लिए आवेदन हो चुका है इसलिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करे और उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर रखे, जिससे भविष्य में जरुरत पड़े तो इस्तेमाल में लिया जा सके।
इग्नू ऑनलाइन बीसीए कोर्स के फायदे
ऑनलाइन बीसीए कोर्स करने के बाद उम्मीदवार आईटी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों में नौकरी का अवसर पा सकते है। यहां आपको कुछ नौकरी प्रोफाइल के नाम दिए गए है जिनके रूप में आप यह कोर्स पूरा करने के बाद काम कर सकते है:
- सिस्टम इंजीनियर
- सॉफ्टवेयर टेस्टर
- प्रोग्रामर
- बैकेंड डेवलपर
- वेब डेवलपर
- सॉफ्टवेयर डेवलपर
- सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर