इग्नू टर्म एंड परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को पहले परीक्षा फॉर्म के लिए आवेदन करना होता है तभी छात्र टर्म एंड परीक्षा में शामिल हो सकते है। इसलिए आज हम समझेंगे कि इग्नू परीक्षा फॉर्म कैसे भरे? इसके साथ ही इससे संबधित विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गयी है।
इग्नू लेटेस्ट न्यूज़: इग्नू ने जुलाई सीजन टीईई परीक्षा के लिए आवेदन शुरू कर दिए है जिसके लिए उम्मीदवार 31 मार्च 2024 तक इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही जो छात्र समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी नही करते है उन्हें 200 आवेदन फीस 1100 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ जमा करना होगा
इग्नू परीक्षा देने के लिए परीक्षा फॉर्म भरना जरूरी है क्या ? जी हाँ, यह एक अनिवार्य तथ्य है कि इग्नू परीक्षा देने के लिए परीक्षा फॉर्म भरा जाना चाहिए। बिना परीक्षा फॉर्म भरे कोई भी विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकता है। इग्नू ऐसे विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र भी जारी नहीं करता है।
IGNOU Exam Form 2024
इग्नू विश्वविद्यालय दो तरीके से परीक्षा फॉर्म जमा करने की सुविधा देता है, जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका शामिल है। ऑनलाइन तरीके में उम्मीदवार, ऑनलाइन के माध्यम से कुछ ही मिनटों के अंदर अपने घर पर रहकर ही आवेदन कर सकता है इसलिए इसे सबसे आसान तरीका माना जाता है।
ऑनलाइन करते वक्त उम्मीदवार को ऑनलाइन के माध्यम से ही परीक्षा फीस भरनी होगी, इसकी चर्चा हम आगे करेंगे।
ऑफलाइन तरीके में, पहले उम्मीदवार को इग्नू की वेबसाइट से परीक्षा फॉर्म डाउनलोड करना है और उसे भरकर अपने रीजनल सेंटर में जमा करना है। ऑफलाइन के माधयम से भी परीक्षा फॉर्म जमा करने पर आपको फीस देनी है जो आप कैश, डीडी या कैश चालान के माध्यम से जमा कर सकते है।
ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा फॉर्म में आवेदन की प्रक्रिया सभी छात्रों के लिए उपलब्ध नहीं है यह सुविधा सिर्फ उन छात्रों के लिए उपलब्ध है जो अंतराष्ट्रीय छात्र है या वह जो किसी कारणवश ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे है।
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू एडमिशन | इग्नू असाइनमेंट |
इग्नू फीस | इग्नू स्टूडेंट लॉगिन |
इग्नू परीक्षा फॉर्म में भरने के लिए योग्यता
- ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने से पहले आपने अपने कोर्स के सभी आवश्यक असाइनमेंट समय से पहले संबधित क्षेत्रीय सेंटर में जमा कर दिए होने चाहिए।
- पिछले सत्र का रिजल्ट चेक करे और फिर आने वाली परीक्षा के लिए आवेदन करे।
- छात्र का रजिस्ट्रेशन और एडमिशन विश्वविद्यालय द्वारा निश्चित अंतिम तिथि तक होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार जिस कोर्स के लिए आवेदन कर रहा है वह उस कोर्स की न्यूनतम योग्यता को पूरा करता हो।
इग्नू परीक्षा फॉर्म तिथि 2024
इवेंट | जून टीईई 2024 | दिसंबर टीईई 2024 |
इग्नू का परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआती तिथि | 01 मार्च 2024 | नवंबर 2024 |
इग्नू परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि | 31 मार्च 2024 | दिसंबर 2024 |
इग्नू परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि (फीस में देरी के साथ) | 10 मई 2024 | दिसंबर 2024 |
टर्म एंड परीक्षा केंद्र बदलने की अपील | ————- | दिसंबर 2024 |
टर्म एंड परीक्षा | 01 जून से 06 जुलाई 2024 | जनवरी – फरवरी 2024 |
इग्नू परीक्षा फॉर्म 2024 कैसे भरे?
उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन के माध्यम से आसानी से इग्नू का परीक्षा फॉर्म भर सकता है:
स्टेप 1 : इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। (http://www.ignou.ac.in/)
स्टेप 2 : जब जून या दिसंबर परीक्षा फॉर्म के लिंक उपलब्ध हो जायेंगे, तब आप “Online Submission of examination form for June / December 2024 TEE” पर क्लिक करे।
स्टेप 3 : अभी आप परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत करने से पहले दिशा निर्देशों को अच्छे से पढ़ ले, उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करे।
स्टेप 4 : फिर, “Proceed to fill the online application form” पर क्लिक करे।
स्टेप 5 : अभी फॉर्म में प्रोग्राम कोड, एनरोलमेंट नंबर भरे और फिर परीक्षा केंद्र का चुनाव करे।
स्टेप 6 : सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करे।
इग्नू परीक्षा फीस 2024
परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरते समय आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग (सिर्फ एचडीएफसी बैंक और आईडीबीआई बैंक) के माध्यम से इग्नू परीक्षा फीस जमा कर सकते है। विद्यार्थियों को इग्नू परीक्षा शुल्क जमा करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। परीक्षा शुल्क विद्यार्थियों द्वारा स्वयं भरी जानी चाहिए।
- थ्योरी कोर्स के लिए : 200 रुपये
- प्रैक्टिकल कोर्स के लिए : 200 रुपये
इग्नू परीक्षा फॉर्म का स्टेटस कैसे चेक करे?
वह उम्मीदवार जो इग्नू परीक्षा फॉर्म भर चुका है वह परीक्षा फॉर्म भरने के तीन दिन बाद परीक्षा फॉर्म स्टेटस चेक कर सकता है। परीक्षा फॉर्म 2024 का स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:
स्टेप 1 : इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। (http://www.ignou.ac.in/)
स्टेप 2 : फिर “Click Submission of examination form” पर क्लिक करे।
स्टेप 3 : अगले स्टेप में, “Check Status, If already registered” टैब पर क्लिक करे।
स्टेप 4 : अभी आपके सामने लॉगिन विंडो आ जायेगी, जहां आपको सबमिट करने से पहले एनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी है।
स्टेप 5 : अभी आपके सामने इग्नू परीक्षा फॉर्म का अपडेटेड स्टेटस आ जायेगा।
इग्नू परीक्षा केंद्र 2024
परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान, उम्मीदवार को इग्नू विश्वविद्यालय की ओर से ये विकल्प दिया जाता है कि वह अपने पसंद के अनुसार दिए गए परीक्षा केन्द्रो में से कोई भी परीक्षा केंद्र का चुनाव कर सकता है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय को ये भी अधिकार है कि वह परीक्षा केंद्र उपलब्धा के अनुसार आपके द्वारा चुने गए परीक्षा केंद्र के बारे में अंतिम निर्णय ले सकता है।
इग्नू के कुछ स्टडी सेंटर भारत की जेलों में भी बने हुए हैं, जहां पर कैदियों को शिक्षा दी जाती है। इन कैदियों की परीक्षा के लिए इग्नू ने अलग परीक्षा केंद्र भी बनाए हैं। पूरे भारत में इग्नू के 831 परीक्षा केंद्र है जिनमें कैदियों के लिए जेलों में 59 परीक्षा केंद्र भी शामिल है। उम्मीदवार अपनी पसंद अनुसार किसी भी परीक्षा केन्द्र चुनाव कर सकते है।
उम्मीदवार को परीक्षा से एक सप्ताह पहले ही एडमिट कार्ड मिल जाते है, जिसमें आपके परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी दी गयी होती है।
इग्नू परीक्षा केंद्र कैसे बदले?
अगर कोई उम्मीदवार अपना परीक्षा केंद्र बदलना चाहता है, तो ऑनलाइन के माध्यम से इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बदल सकता है लेकिन परीक्षा केंद्र बदलने के लिए इग्नू एक निश्चित तिथि जारी करती है। इसलिए उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले ही अपना परीक्षा केंद्र बदलना होगा। एक बार वह तिथि निकल जाती है तो फिर आप परीक्षा केंद्र में बदलाव नहीं कर सकते है।
ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न : इग्नू का एडमिशन कब होता है?
उत्तर : इग्नू का एडमिशन दो सत्रों में होता है: जुलाई और जनवरी।
प्रश्न : इग्नू का एग्जाम कैसे होता है?
उत्तर : इग्नू का एग्जाम ऑफलाइन होता है। विद्यार्थी अपने स्टडी सेंटर पर जाकर अपने विषयवार परीक्षा लिखते हैं।