इग्नू बीबीए एडमिशन 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा जनवरी एंव जुलाई सीजन में बीबीए कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू किए जाते है, हालंकि अगर आप रिटेलिंग स्पेशलाइजेशन में बीबीए करना चाहते है तो आप सिर्फ जुलाई सीजन के तहत ही इसके लिए आवेदन कर सकते है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी शैक्षणिक सत्र 2024 में बीबीए प्रोग्राम के लिए प्रवेश शुरू कर दिया हैं । इग्नू बीबीए प्रोग्राम में प्रवेश लेने की आखिरी तारीख 20 मार्च 2024 है (इग्नू में बीबीए कोर्स के एडमिशन के लिए कोई भी अंतिम तिथि आगे नहीं बड़ाई गयी हैं)। बीबीए में एडमिशन लेने के लिए छात्र को 10+2 पास होना चाहिए, जो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होने चाहिए। इच्छुक छात्र इग्नू के बीबीए कार्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट @ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए इग्नू में रजिस्ट्रेशन फीस INR 300 है।
इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट आदि कोर्स ऑफर करता है इन्ही कोर्स में बीबीए कोर्स भी शामिल है। इसलिए वह छात्र जो इग्नू के जरिए बीबीए कोर्स करना चाहते है वह इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इग्नू बीबीए एडमिशन 2024
कोर्स का नाम | बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) |
कोर्स की अवधि | 3 वर्ष से 6 वर्ष |
एडमिशन सीज़न | जनवरी & जुलाई |
न्यूनतम योग्यता | 12वी पास |
एडमिशन प्रक्रिया (रिटेलिंग) | मेरिट + इंटरव्यू |
एडमिशन प्रक्रिया (सर्विस मैनेजमेंट) | प्रवेश परीक्षा + इंटरव्यू |
कोर्स का माध्यम | हिंदी और अंग्रेजी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
महाराष्ट्र नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमकेसीएल) के सहयोग से इग्नू में बीबीए (सर्विस मैनेजमेंट) की पेशकश की जाती है। यह एक वर्क आधारित डिग्री प्रोग्राम है। उम्मीदवार को ये कोर्स पूरा करने पर डिग्री सर्टिफिकेट के साथ अनुभव सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। बीबीए कोर्स तीन वर्ष की अवधि का होता है लेकिन छात्र इसे 6 वर्ष तक पूरा कर सकते है।
बीबीए सर्विस मैनेजमेंट कोर्स उन छात्रों को करना चाहिए, जो सर्विस इंडस्ट्री में काम करना चाहते है और कोर्स पूरा करने के बाद इंटरशिप के माध्यम से अनुभव हासिल करना है।
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
न्यूनतम योग्यता
बीबीए रिटेलिंग और बीबीए सर्विस मैनेजमेंट कोर्सों की न्यूनतम योग्यता के लिए, 12वीं पास किसी भी स्ट्रीम से किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अनिवार्य है। बीबीए रिटेलिंग के लिए एडमिशन मेरिट आधारित है और इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है, जबकि बीबीए सर्विस मैनेजमेंट के लिए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। बीबीए रिटेलिंग के लिए कोई आयु सीमा नहीं है, लेकिन बीबीए सर्विस मैनेजमेंट के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए।
बीबीए रिटेलिंग कोर्स
- बीबीए रिटेलिंग कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वी पास किया होना चाहिए।
- बीबीए रिटेलिंग कोर्स में एडमिशन मेरिट के आधार पर किया जाता है, जिसमें अगर आप स्थान बना लेते है तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
- इस कोर्स में एडमिशन के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
बीबीए सर्विस मैनेजमेंट कोर्स
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वी पास होना अनिवार्य है।
- बीबीए सर्विस मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए आपको प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होगा और उसे उत्तीर्ण करना होगा
- जिस वर्ष उम्मीदवार एडमिशन ले रहा है, उसकी आयु 1 जुलाई को न्यूनतम 18 वर्ष होना अनिवार्य है।
कोर्स फीस
जैसा कि हमने ऊपर जिक्र किया है कि इग्नू बीबीए कोर्स सर्विस मैनेजमेंट और रिटेलिंग स्पेशलाइजेशन में करने की अनुमति देता है। इग्नू में बीबीए सर्विस मैनेजमेंट और रिटेलिंग स्पेशलाइजेशन की फीस अलग – अलग है जो इस प्रकार है।
बीबीए रिटेलिंग कोर्स फीस
रजिस्ट्रेशन फीस | 300 रुपये |
पहले बर्ष की फीस | 9,000 रुपये |
कुल फीस | 27,300 रुपये |
बीबीए सर्विस मैनेजमेंट कोर्स फीस
प्रति सेमेस्टर फीस | 10,000 रुपये |
कुल फीस | 60,000 रुपये |
टर्म एंड परीक्षा फीस | 150 रुपये |
इग्नू बीबीए कोर्स में एडमिशन कैसे ले?
इग्नू में बीबीए रिटेलिंग स्पेशलाइजेशन के लिए सिर्फ जुलाई सीज़न में ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू होती है जबकि बीबीए सर्विस मैनजमेंट कोर्स में जुलाई या जनवरी, दोनों में से किसी भी सीजन में एडमिशन ले सकते है।
इग्नू में बीबीए कोर्स की इन दोनों स्पेशलाइजेशन में एडमिशन की प्रक्रिया अलग – अलग है इसलिए आपको एडमिशन लेने से पहले एडमिशन प्रक्रिया को समझना आवश्यक है।
बीबीए रिटेलिंग कोर्स : अगर आप बीबीए रिटेलिंग कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है, उसके लिए पहले आपको इग्नू की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आबेदन करना होगा। जिसके बाद आपके 12वी के अंको के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जायेगी, जिसमें अगर आप स्थान बना लेते है तो आपको इंटरव्यू के लिए बुला लिया जायेगा। एक बार जब आप एडमिशन की सभी प्रक्रिया को पूरी कर लेते है आपका एडमिशन सफलतापूर्वक हो जायेगा।
बीबीए सर्विस मैनेजमेंट : अगर आप बीबीए सर्विस मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो पहले आपको इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना है। आवेदन के कुछ बाद परीक्षा होगी जिसमें अगर आप अच्छा स्कोर कर लेते है तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और इंटरव्यू में सफल होने के बाद आपकी वाकी की एडमिशन प्रक्रिया पूरी करायी जाती है।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्ताबेज
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट आकार की फोटो एंव हस्ताक्षर
- स्कैन किया हुआ आयु प्रमाण पत्र
- स्कैन किए हुए आवश्यक शैक्षिक दस्ताबेज
- स्कैन किया हुआ जाति प्रमाण पत्र (यदि उम्मीदवार एससी, एसटी या ओबीसी क्षेणी के अंतर्गत आता हो)
- स्कैन किया हुआ बीपीएल कार्ड (यदि उम्मीदवार गरीबी रेखा के अंतर्गत आता है)