अगर आपने इग्नू में एडमिशन ले लिया है तो आपको परीक्षा से पहले असाइनमेंट तैयार करने और उन्हें समय रहते जमा करने की आवश्यकता होगी। इसलिए आज हम इस आर्टिकल में असाइनमेंट से संबधित विभिन्न पहलुओं के बारे में चर्चा करेंगे।
इग्नू ने असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट को बड़ा कर 31 मई 2024 कर दिया हैं। छात्र इग्नू की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर असाइनमेंट को सबमिट कर सकते हैं @ignou.ac.in या पास के किसी रीजनल या स्टडी सेंटर पे जाकर भी जमा कर सकते हैं। IGNOU छात्रों को परीक्षाओं में बैठने के लिए असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य है। छात्र वेबसाइट से असाइनमेंट डाउनलोड कर सकते हैं। असाइनमेंट का 30% अंक होता है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले असाइनमेंट जमा कर दें क्योंकि जमा करने की तिथि को आगे बढ़ाने के बारे में विश्वविद्यालय से कोई अधिसूचना नहीं है।
असाइनमेंट तैयार करते समय पाठ्यक्रम गाइड के निर्देशों का पालन करें। असाइनमेंट को अपने स्टडी सेंटर या क्षेत्रीय केंद्र पर जमा करें। असाइनमेंट में नाम, ईनरोलमेंट नंबर आदि का उल्लेख अनिवार्य है। 20-25 दिनों के बाद असाइनमेंट स्टेटस अपडेट हो जाता है।
इसके साथ ही इसमें आप टर्म एंड परीक्षा (टीईई) जुलाई सीजन और जनवरी सीजन के असाइनमेंट डाउनलोड करने के बारे में भी बात की गयी है।
इग्नू जून सत्र 2024 के लिए असिगमेंट जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं । इग्नू असिगमेंट जमा करने की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 मई 2024 हैं। विधार्थी को जून टीईई में पस्थित होने के लिए असिगमेंट समय सीमा से पहले करना होगा। छात्र असाइनमेंट जमा करने के लिए आधिकारिक इग्नू वेबसाइट @ignou.ac.in पर जा सकते हैं और निकटतम इग्नू क्षेत्रीय केंद्र पर जा सकते हैं।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) एक बहुत प्रसिद्ध विश्वविद्यालय है, जो सन् 1985 से छात्रों को दूरस्थ शिक्षा की सुविधा प्रदान कर रहा है। यह भारत में स्थित एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है और इसका मुख्य कैंपस मैदान गढ़ी, नई दिल्ली में है। इस विश्वविद्यालय में 228 सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, यूजी, पीजी और डॉक्टरेट कोर्सेज का विकल्प है। इस विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना है ताकि उन्हें व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास में सहायक साबित हो सके।
इग्नू असाइनमेंट प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड कैसे करे? जिन छात्रों को इग्नू असाइनमेंट प्रश्न डाउनलोड करने हैं, उन्हें इस पोर्टल पर विजिट करना चाहिए webservices.ignou.ac.in/assignments
इग्नू असाइनमेंट का महत्व
प्रत्येक उम्मीदवार को एक नियत तारीख से पहले संबंधित अध्ययन केंद्र में असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य है। यदि कोई उम्मीदवार नियत तारीख तक अपने असाइनमेंट जमा नहीं करता है तो उसे टर्म एंड परीक्षा (टीईई) में बैठने की इजाजत नहीं दी जायेगी।
विश्वविद्यालय चाहता है कि छात्र जितना हो सके अच्छे तरह से असाइनमेंट को हल करे और समय से पहले अपने संबधित अध्ययन केंद्र में जमा करे। इग्नू असाइनमेंट का महत्व इस बात से ही जाना जाता है कि यह कुल अंकों का 30 प्रतिशत भाग लेता है। जो विद्यार्थी असाइनमेंट को समय पर जमा नहीं करते हैं उन्हें यह 30 प्रतिशत अंक नहीं मिलते हैं।
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू एडमिशन | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
इग्नू असाइनमेंट मार्क्स वितरण और वेटेज
इस प्रोग्राम में अच्छा स्कोर करने के लिए असाइनमेंट एक जरूरी हिस्सा है, इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि असाइनमेंट अच्छे से और समय से पहले पूरा कर जमा कर दे। असाइनमेंट न आपको रिजल्ट में सिर्फ अच्छा स्कोर करने में मदद करते है बल्कि ग्रेड कार्ड में बेहतर परफॉरमेंस दिखाने में मदद करता है।
आपने जिस भी कोर्स में एडमिशन लिया है उसे पूरा करने के लिए आपको समय से पहले सभी असाइनमेंट को पूरा कर अपने संबधित अध्ययन केंद्र में जमा करना अनिवार्य है।
उम्मीदवार को असाइनमेंट में न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य है, इसके बाद ही उम्मीदवार टर्म एंड परीक्षा (टीईई) परीक्षा फॉर्म भर सकता है। छात्रों को असाइनमेंट लिखना शुरू करने से पहले सभी निर्देशो को ध्यान से पढ़ना लेना चाहिए, जिससे कि असाइनमेंट लिखते समय किसी भी तरह की कोई गलती न हो।
नीचे सूची में आपको सभी प्रोग्राम के असाइनमेंट डाउनलोड करने का तरीका बताया गया है जिसे समझकर आप अपने प्रोग्राम को चुनकर असाइनमेंट डाउनलोड कर सकते है। असाइनमेंट डाउनलोड करने के बाद, आपको आपको अपने हाथो से असाइनमेंट नोटबुक में लिखना होगा, क्योंकि विश्वविद्यालय में प्रिंट या टाइपिंग नोट्स मान्य नहीं है। टर्म एंड परीक्षा (टीईई) में शामिल होने के लिए जितना हो सके असाइनमेंट को समय से पहले जमा करदे।
इग्नू असाइनमेंट 2024 प्रश्न पत्र
इग्नू अपने विद्यार्थियों को असाइनमेंट बनाने के लिए कुछ निश्चित प्रश्न उपलब्ध कराता है। इन्ही प्रश्नो के उत्तर, विद्यार्थियों द्वारा असाइनमेंट में लिखे जाते है। विद्यार्थी अपने सेमस्टर के अनुसार इग्नू असाइनमेंट 2024 प्रश्न पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एक निश्चित प्रारूफ़ में उत्तर लिखने के बाद असाइनमेंट को इग्नू स्टडी सेण्टर में जमा किया जाता है।
इग्नू असाइनमेंट 2024 : डाउनलोड कैसे करे?
छात्रों को सीबीसीएस प्रोग्राम के लिए डाउनलोड तरीका बताया गया है जहां से वह अपने कोर्स के अनुसार असाइनमेंट डाउनलोड कर सकते है।
स्टेप 1: सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ignou.ac.in पर जाए।
स्टेप 2: अभी आप इग्नू के होमपेज पर पहुंच जायेगे, यहां आपको “Student Support” ड्रापडाउन मेन्यू में से “Downloads” बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 3: “Downloads” सेक्शन पर पहुंचने के बाद, “Assignments” बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: “Assignments” बटन पर क्लिक करने के बाद आपको मास्टर डिग्री प्रोग्राम, बैचलर डिग्री प्रोग्राम, पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम, डिप्लोमा प्रोग्राम, सर्टिफिकेट प्रोग्राम, पीजी सर्टिफिकेट प्रोग्राम आदि लिंक मिलेंगे, जहां आप अपने कोर्स स्तर के अनुसार लिंक पर क्लिक कर आगे बढे।
स्टेप 5: अभी आप सभी कोर्सेस को देख सकते है, जिसमें से आप अपने कोर्स पर पर क्लिक करे।
स्टेप 6: अपने कोर्स पर क्लिक करने के बाद, आपको सेमेस्टर या वर्ष के अनुसार लिंक मिल जायेंगे। जिसमें से अगर आपकी सेमेस्टर कोर्स है तो उस सेमेस्टर लिंक पर क्लिक करे, जिस सेमेस्टर के असाइनमेंट आप डाउनलोड करना चाहते है।
स्टेप 7: अभी आप अपने कोर्स के लिए हिंदी या अंग्रेजी भाषा में असाइनमेंट डाउनलोड कर सकते है।
सर्वाधिक पूछे जाने वाले सबाल
प्रश्न : इग्नू असाइनमेंट 2024 जमा करने की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर : टर्म एंड परीक्षा (टीईई) के लिए इग्नू असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 है।
प्रश्न : इग्नू असाइनमेंट जमा करने का क्या तरीका है?
उत्तर : टर्म एंड परीक्षा (टीईई) के लिए, इग्नू ईमेल के माध्यम से असाइनमेंट जमा करने की अनुमति देता है, लेकिन आपको अपने असाइनमेंट की हार्डकॉपी संबंधित अध्ययन केंद्र में जमा करनी है अगर लॉकडाउन या कोरोना जैसी स्थिति नहीं रहती है।
प्रश्न : इग्नू असाइनमेंट 2024 कैसे सबमिट करें?
उत्तर : इग्नू के असाइनमेंट संबंधित अध्ययन केंद्र के कोऑर्डिनेटर के पास जमा किए जाते हैं।
प्रश्न : क्या इग्नू में असाइनमेंट अनिवार्य हैं?
उत्तर : जी हाँ
प्रश्न : इग्नू असाइनमेंट कैसे बनाएं ?
उत्तर : विद्यार्थी A4 साइज के पन्ने पर असाइनमेंट बना सकते हैं, इसके लिए उन्हें सभी प्रश्नो के उत्तर क्रमबद्ध तरीके से लिखने होंगे।