इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) वर्ष में दो बार एडमिशन के लिए आवेदन शुरू करता है जिसमें उम्मीदवार जनवरी एंव जुलाई सीजन के तहत भिन्न यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन ले सकते है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने इग्नू जनवरी 2024 सत्र के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 से बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दी है(सर्टिफिकेट, सेमेस्टर-आधारित और योग्यता-आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर)। इग्नू 2024 की पुन: पंजीकरण प्रक्रिया को भी 31 मार्च 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है, विलंब शुल्क 500 रुपए के साथ। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर इग्नू 2024 जनवरी सत्र के लिए ऑनलाइन मोड में पुन: पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।
इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय ने 5 दिसंबर, 2023 को इग्नू जनवरी 2024 की पुन: पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की थी। इग्नू प्रवेश वर्ष में जनवरी और जून सत्र के दौरान दो बार प्रवेश लिया जाता है। उम्मीदवार को 31 मार्च 2024 तक विलंब शुल्क 200 रुपए के साथ इग्नू जनवरी 2024 पुन: पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। इग्नू प्रवेश 2024 के इच्छुक उम्मीदवार समय सीमा से पहले अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
The extension of the last date for “fresh admission offered in ODL/Online Mode for the January, 2024 Session” for all Programmes till 20th March, 2024.
ODL Admission Portal: https://t.co/AfynrKrKG2Online Program Admission Portal: https://t.co/bv54hWt75A
— IGNOU (@OfficialIGNOU) February 16, 2024
आज के इस लेख में जनवरी सीजन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है जिसकी मदद से आप समझ सकते है कि जनवरी सीजन के तहत कब और कैसे एडमिशन ले सकते है।
इग्नू में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है (सर्टिफिकेट, सेमेस्टर-आधारित और योग्यता-आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर) सभी पाठ्यक्रमों के लिए। छात्र प्रवेश फॉर्म भरने के लिए विश्वविद्यालय के आधिकारिक पोर्टल @ignouadmission.samarth.edu.in पर जा सकते हैं। छात्रों को अपने पसंदिता कार्यक्रम में प्रवेश लेने से पहले अपनी योग्यता की जांच कर लेनी चाहिए। इग्नू रजिस्ट्रेशन फी INR 300 हैं`जो की सभी कोर्सेज के लिए हैं।
इग्नू में दो विभिन्न प्रकार के एडमिशन प्रक्रिया हैं। कुछ कोर्सों में, एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है, जबकि कुछ कोर्सों में आपके पिछले शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट के अनुसार सीधा एडमिशन होता है। यह दोनों तरह के एडमिशन प्रक्रिया विभिन्न कोर्सों के लिए अलग-अलग हो सकते हैं, इसलिए उम्मीदवारों को इग्नू की वेबसाइट से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।
अभी हम इग्नू एडमिशन जनवरी सीज़न 2024-25 की महत्त्वपूर्ण तिथि, प्रवेश परीक्षा, एडमिशन प्रक्रिया, आवेदन फीस आदि जानकारी को समझते है। विद्यार्थी इस आर्टिकल के माध्यम से इग्नू प्रवेश से सम्बन्धित सभी जानकरी ले सकते हैं।
इग्नू एडमिशन जनवरी सीज़न 2024-25
- इग्नू में उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम एडमिशन ले सकते है।
- इग्नू में बीएड, पीएचड़ी एंव बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।
- प्रत्येक उम्मीदवार जो इग्नू में एडमिशन लेना चाहता है उसको आवेदन करना अनिवार्य है।
- इग्नू की ओर से जनवरी और जुलाई सेशन के लिए अलग – अलग एडमिशन फॉर्म जारी करता है।
- जो विद्यार्थी इग्नू एडमिशन लास्ट डेट फॉर जनवरी सेशन के बारे में जानना चाहता है वह विद्यार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकता है। इग्नू जनवरी सत्र के लिए एडमिशन की लास्ट डेट 31 मार्च 2024 है।
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
इग्नू बीएड कोर्स एडमिशन 2024
महत्वपूर्ण गतिविधियां | आवश्यक तिथि |
एप्लीकेशन फॉर्म जारी | 12 दिसंबर 2023 |
एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि | 3 जनवरी 2024 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | 4 जनवरी 2024 |
परीक्षा की तिथि | 7 जनवरी 2024 |
परिणामों की घोषणा | ————— |
इग्नू एडमिशन हेतु शैक्षिक योग्यता
इग्नू में एडमिशन के लिए शैक्षिक योग्यता उस कोर्स पर निर्भर करती है जिस कोर्स में आप एडमिशन लेने जा रहे है। यहां आपको कुछ कोर्स की शैक्षिक योग्यता दी गई, जिनमें आप अपनी योग्यतानुसार एडमिशन ले सकते है।
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (बीए) : उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास की होनी चाहिए।
बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) : किसी ही स्ट्रीम में 12वी पास होना चाहिए।
बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क (बीएसडब्लू) : 12वी पास या स्नातक तैयारी कार्यक्रम (बीपीपी)
एमए (अर्थशात्र / अंग्रेजी / इतिहास / हिंदी / मनोविज्ञान) : उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन डिग्री होना आवश्यक है।
मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) : उम्मीदवार के पास 3 वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के 12वी या ग्रेजुएशन में गणित विषय होनी चाहिए।
मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) : किसी भी स्ट्रीम में 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन होना आवश्यक है।
बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (बीएड) : उम्मीदवार ने 50% अंको के साथ अपना ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन विज्ञानं / सामाजिक विज्ञान / मानविकी के साथ किया होना चाहिए।
आवेदन फॉर्म 2024-25
कोई भी उम्मीदवार जो इग्नू के माध्यम से यूजी या पीजी कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है उसे विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए इग्नू एडमिशन फॉर्म 2024-25 भरना होगा। इग्नू के माध्यम से किसी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को आवेदन करते समय निजी जानकारी और शैक्षिक जानकारी भरने की आवश्यकता होती है। आवेदन फार्म में सभी जानकारियां सही सही उपलब्ध करना विद्यार्थी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। यदि आवेदन फार्म में कोई त्रुटि होती है तो इसके लिए विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
यहां आपको कुछ स्टेप्स दिए गए है जिन्हे फॉलो करके आप आसानी से इग्नू में आवेदन कर सकते है:
- इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करे।
- “Register Yourself” लिंक पर क्लिक करे।
- छात्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे।
- सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- अभी अपने यूजरनेम और पासवर्ड के साथ पुन: लॉगिन करे।
- एडमिशन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भरे।
- अपने स्कैन किए हुये दस्तावेज अपलोड करे।
- डिक्लेरेशन को ध्यान से पढ़े और ‘Declaration’ बॉक्स पर क्लिक करे।
- अभी आवेदन फीस जमा करे।
- फीस जमा करने के बाद, इग्नू एडमिशन फॉर्म 2024-25 का प्रिंटआउट निकलबा ले या फिर कही सेव करले।
आवेदन फीस
उम्मीदवार इग्नू में आवेदन करते समय इग्नू आवेदन फीस 300 रुपये डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर सकता है। ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन करने वाले आवेदक को रीजनल सेंटर से व्यक्तिगत रूप से 300 रुपये में प्रॉस्पेक्टस भी खरीदना होगा या फिर उम्मीदवार डाक के माध्यम से 350 रुपये का डीडी भेजकर भी प्रॉस्पेक्ट पा सकता है।
एडमिट कार्ड
- इग्नू प्रवेश परीक्षा के लिए एनटीए की ओर से एडमिट कार्ड जारी किए जाते है और जिन कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा की आवश्यकता नहीं है उनके एडमिट कार्ड इग्नू की ओर से जारी किए जाते है।
- उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज कर अपना एडमिट डाउनलोड कर सकता है।
- एडमिट कार्ड में आपको परीक्षा की तिथि, स्थान और समय आदि होता है।
- परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड फोटो आइडेंटिटी कार्ड साथ ले जाना अनिवार्य है।
- बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं है।
इग्नू रिजल्ट – 2024
- प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है और बिना प्रवेश परीक्षा वाले कोर्सेस का रिजल्ट इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है।
- उम्मीदवार अपना रिजल्ट रोल नंबर, जन्म तिथि अदि दर्ज कर डाउनलोड कर सकता है।
- छात्रों द्वारा प्रवेश परीक्षा में किए गए प्रदर्शन के अनुसार मेरिट तैयार की जाती है।
- उम्मीदवार को इस मेरिट के आधार पर भी एडमिशन दिया जाता है।
सर्वाधिक पूछे जाने वाले सबाल
प्रश्न : इग्नू में किन – किन कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता है?
उत्तर : निम्न कोर्सेस में प्रवेश परीक्षा के अनुसार एडमिशन किया जाता है:
- बीएड
- एमएड
- बीएससी नर्सिंग
- एमफिल / पीएचडी
प्रश्न : इग्नू की ओर से किताबें कब प्राप्त होती है?
उत्तर : एडमिशन के बाद इग्नू आपके पते पर किताबें भेज देता है इसके अलावा आप रीजनल सेंटर से भी क़िताबें प्राप्त कर सकते है।
प्रश्न : एमफिल और पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा कौन आयोजित करता है?
उत्तर : इन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा देश भर के कई परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाती है।
प्रश्न : क्या मैं जनवरी में इग्नू में एडमिशन ले सकता हूं?
उत्तर : जी हाँ, आप अपनी योग्यता के अनुसार प्रवेश परीक्षा या मेरिट के आधार पर एडमिशन ले सकते है। किन कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा की आवश्यकता है उसकी जानकारी आपको ऊपर दी गयी है।
प्रश्न : इग्नू में कौन सा कोर्स बेस्ट है?
उत्तर : यहाँ पर कुछ ज्यादा चयनित किये जाने वाले कोर्स दिए गए हैं जो आमतौर पर स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। बीएजी, बीए (ऑनर्स), बीएससीजी, बीसीए, बीसीओएमजी, एमए, बीएलआईएस, एमकॉम, एमबीए, पीजीडीआरडी, एमसीए, डीईसीई, डीटीएस, डीएनएचई,सीटीई सीएलआईएस इत्यादि इग्नू के कुछ प्रसिद्ध पाठ्यक्रम हैं।
प्रश्न : इग्नू के फॉर्म कब निकलेंगे?
उत्तर : प्रत्येक वर्ष, इग्नू जनवरी और जुलाई माह में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ करता है। इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इग्नू ने जनवरी सत्र के लिए फॉर्म जनवरी माह से ही प्रारम्भ कर दिए थे। उचित अहर्ता वाले छात्र फॉर्म भर सकेंगे।