इग्नू जम्मू रीजनल सेंटर वर्ष में दो बार (जनवरी एंव जुलाई सेशन) छात्रों को एडमिशन की अनुमति देता है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार कोर्स में एडमिशन ले सकते है। यह एडमिशन उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर ले सकते है या फिर इग्नू जम्मू रीजनल सेंटर जाकर ऑफलाइन भी एडमिशन करा सकते है। इग्नू ने जनवरी 2024 सत्र के लिए इग्नू के जम्मू क्षेत्रीय केंद्र में प्रवेश आरंभ हो गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 से बढाकर 31 मार्च 2024 कर दिया है (सर्टिफिकेट, सेमेस्टर-आधारित और योग्यता-आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर)। इग्नू के जम्मू क्षेत्रीय केंद्र में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को इग्नू के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा, जिसका पता है @ignouadmission.samarth.edu.in। इग्नू के आवेदन पत्र की शुल्क राशि INR 300 है।
इग्नू ने जम्मू क्षेत्रीय केंद्र के लिए री -रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। जम्मू क्षेत्रीय केंद्र की पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 से बढाकर 31 मार्च 2024 कर दिया है, विलंब शुल्क 500 रुपये के साथ है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक इग्नू पुनः पंजीकरण पोर्टल पर जा सकते हैं और onlinerr.ignou.ac.in फॉर्म भर सकते हैं
इग्नू जम्मू रीजनल सेंटर 1998 में जम्मू और कश्मीर के छात्रों के लिए डिस्टेंस एजुकेशन का एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में शुरू किया गया था। इसके बाद 1999 में श्रीनगर में भी एक रीजनल सेंटर शुरुआत किया गया था। जम्मू रीजनल सेंटर की शुरुआत एक स्टडी सेंटर के साथ हुई थी, लेकिन वर्तमान में इसके अंतर्गत 35 लर्निंग सेंटर हैं जहाँ प्रत्येक वर्ष लगभग 2000 छात्र अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं।
जम्मू के निम्न क्षेत्रो में इग्नू जम्मू रिजनल सेंटर के लर्निंग सेंटर स्थित है, वह लर्निंग सेंटर इस प्रकार है: डोडा, किश्तवाड़, भद्रवाह, भलेसा, सुरनकोट, सुंदरबनी, राजौरी, कठुआ, सांबा, आर एस पुरा, उधमपुर, छतरू और रामबन। इन सब के अलावा पूँछ एंव डोडा में भी लर्निंग सेंटर स्थित है जो रेमॉटली काम करते है।
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
इग्नू जम्मू रीजनल सेंटर
सेंटर का नाम | इग्नू जम्मू रीजनल सेंटर (जम्मू एंव कश्मीर) |
निदेशक का नाम | डॉ संदीप गुप्ता |
स्थापना | 1998 |
स्थान | जम्मू |
पिनकोड | 180001 |
राज्य | जम्मू एंव कश्मीर |
ईमेल आईडी | jammurc12@rediffmail.com, rcjammu@ignou.ac.in |
संपर्क नंबर | 0191-2546529 |
संबधित सेंटर | इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) |
सेंटर कोड | 12 |
आधिकारिक वेबसाइट | http://rcjammu.ignou.ac.in/ |
इग्नू जम्मू रीजनल सेंटर एडमिशन 2024
अगर आप डिस्टेंस या ऑनलाइन के माध्यम से इग्नू में कोई कोर्स करना चाहते है तो पहले आपको आपके द्वारा चुने गए कोर्स की न्यूनतम योग्यता को पूरा करना होगा। कोई भी योग्य उम्मीदवार अपनी रूचि के अनुसार इग्नू द्वारा ऑफर सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन आदि कोर्स में एडमिशन ले सकते है।
ऐडमिशन के लिए पहले छात्रों को अपने कोर्स के लिए आवेदन करना होगा, जिसमें छात्रों की अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आवेदन करने के दौरान छात्रों को 300 रुपए आवेदन फीस जमा करनी होगी। इसके अलावा छात्र जिस कोर्स के लिए आवेदन कर रहे हैं उस कोर्स की फीस भी जमा करनी अनिवार्य हैं।
इग्नू जम्मू आरसी द्वारा कराये जाने वाले कोर्सेस
बैचलर डिग्री कोर्सेस
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश
- बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस
- बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (टूरिज्म स्टडीज)
- बैचलर ऑफ़ कॉमर्स
- बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन
- बैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम
- बैचलर ऑफ़ साइंस (नर्सिंग)
डिप्लोमा कोर्सेस
- डिप्लोमा इन एचआईवी एंड फॅमिली एजुकेशन
- डिप्लोमा इन नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन
- डिप्लोमा इन नुट्रिशन एंड हेल्थ एजुकेशन
- डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडीज
- डिप्लोमा इन क्रिएटिव राइटिंग इन इंग्लिश
- डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन
- इत्यादि
मास्टर डिग्री कोर्सेस
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (राजनीति विज्ञान)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (रूरल डेवलपमेंट)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (डिस्टेंस एजुकेशन)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (अर्थशात्र)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (अंग्रेजी)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (हिंदी)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (इतिहास)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (समाज शास्त्र)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (टूरिज्म मैनेजमेंट)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (एजुकेशन)
- मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)
- मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (बैंकिंग & फाइनेंस)
- मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए)
- मास्टर ऑफ़ एजुकेशन (एमएड)
- मास्टर ऑफ़ लाइब्रेरी & इनफार्मेशन साइंस (एमलिस)
इग्नू जम्मू आरसी संपर्क जानकारी
पता : इग्नू रीजनल सेंटर, सरकारी एसपीएमआर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स प्रेमिसेस, औरोबिंडो ब्लॉक, कैनल रोड, जम्मू – 180001, (भारत)
फ़ोन नंबर : 0191-2546529
फैक्स : 0191-2585154
ईमेल आईडी : jammurc12@rediffmail.com, rcjammu@ignou.ac.in
आधिकारिक वेबसाइट : www.rcjammu.ignou.ac.in