इग्नू श्रीनगर रीजनल सेंटर: इग्नू श्रीनगर रीजनल सेंटर के माध्यम से उम्मीदवार जनवरी एंव जुलाई सीजन में अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न कोर्सेस एडमिशन ले सकते है। उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है। जनवरी 2024 सत्र के लिए इग्नू के श्रीनगर क्षेत्रीय केंद्र में प्रवेश शुरू हो गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 20 मार्च 2024से बढाकर 31 मार्च 2024 कर दिया गया है (सर्टिफिकेट, सेमेस्टर-आधारित और योग्यता-आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर)। इग्नू के श्रीनगर क्षेत्रीय केंद्र में प्रवेश करने के लिए इच्छुक छात्रों को इग्नू के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा और @ignouadmission.samarth.edu.in पर उपलब्ध आवेदन पत्र को भरना होगा। इग्नू का आवेदन शुल्क INR 300 है।
इग्नू ने श्रीनगर रीजनल सेंटर के लिए री -रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। जिसकी पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 से बढाकर 31 मार्च 2024 कर दिया गया है, विलंब शुल्क 500 रुपये है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक इग्नू पुनः पंजीकरण पोर्टल पर जा सकते हैं और onlinerr.ignou.ac.in फॉर्म भर सकते हैं
आवेदन करने के बाद आप अपने चुनिंदा कोर्स की पढ़ाई इग्नू के ई – कोष पोर्टल से कर सकते है या फिर इग्नू स्टडी मटेरियल के लिए श्रीनगर रीजनल सेंटर भी विजिट कर सकते है।
इग्नू श्रीनगर रीजनल सेंटर
1999 में स्थापित इग्नू श्रीनगर रीजनल सेंटर का उद्देश्य कश्मीर डिवीजन के लेह और कारगिल में उच्च शिक्षा का संचार करना था। शुरुआत में इस सेंटर ने कश्मीर विश्वविद्यालय के साथ काम किया। वर्तमान में यह सेंटर करगिल, लेह, लद्दाख जैसे क्षेत्रों में अपनी स्थापना के जरिए 14 प्रोग्रामों में छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है। इसके साथ ही, इस सेंटर में स्टडी सेंटर भी मौजूद हैं जहाँ छात्र इग्नू स्टडी मटेरियल का उपयोग कर सकते हैं।
अब श्रीनगर आरसी के माध्यम से 3 लाख छात्र आवेदन कर चुके है, जिसके साथ ही ये भारत का सबसे बड़ा रीजनल सेंटर बन गया है।
वर्तमान में इग्नू आरसी समस्त कश्मीर को ऑपरेट कर रहा है जिसके अंतर्गत 46 लर्नर सपोर्ट सेंटर, जिसमें 29 रेफकर स्टडी सेंटर, 13 प्रोग्राम स्टडी सेंटर, 4 स्पेशल स्टडी सेंटर आते है।
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
इग्नू श्रीनगर आरसी बिहार : मुख्य विन्दु
सेंटर का नाम | इग्नू श्रीनगर रीजनल सेंटर जम्मू एंव कश्मीर |
निदेशक का नाम | डॉ शहनबाज अहमद दार |
स्थापना | 1999 |
स्थान | श्रीनगर |
पिनकोड | 190 008 |
राज्य | जम्मू एंव कश्मीर |
ईमेल आईडी | rcsrinagar@ignou.ac.in |
संपर्क नंबर | 0612-2219541, 2219539 |
संबधित सेंटर | इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) |
सेंटर कोड | 30 |
आधिकारिक वेबसाइट | http://rcsrinagar.ignou.ac.in |
इग्नू श्रीनगर रीजनल सेंटर एडमिशन 2024
इग्नू का श्रीनगर क्षेत्रीय केंद्र 150 से अधिक पाठ्यक्रम प्रदान करता है जिनमें विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रम शामिल हैं। छात्र अपनी योग्यता और रुचि के आधार पर कोई भी पाठ्यक्रम चुन सकते हैं। इग्नू श्रीनगर के माध्यम से छात्र जनवरी और जुलाई में होने वाले सत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश के लिए, पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा और 300 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। फिर चुने गए पाठ्यक्रम की संपूर्ण फीस का भुगतान करना होगा। इस तरह इग्नू श्रीनगर उम्मीदवारों को विभिन्न स्तरों पर उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता है।
इग्नू श्रीनगर आरसी द्वारा कराये जाने वाले कोर्सेस
बैचलर डिग्री कोर्सेस
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (टूरिज्म स्टडीज)
- बैचलर ऑफ़ कॉमर्स
- बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (इंग्लिश)
- बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस
- बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क
- बैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम
- बैचलर ऑफ़ साइंस (नर्सिंग)
मास्टर डिग्री कोर्सेस
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (डिस्टेंस एजुकेशन)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (अर्थशात्र)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (अंग्रेजी)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (हिंदी)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (इतिहास)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (राजनीति विज्ञान)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (रूरल डेवलपमेंट)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (समाज शास्त्र)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (टूरिज्म मैनेजमेंट)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (एजुकेशन)
- मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)
- मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (बैंकिंग & फाइनेंस)
- मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए)
- मास्टर ऑफ़ एजुकेशन (एमएड)
- मास्टर ऑफ़ लाइब्रेरी & इनफार्मेशन साइंस (एमलिस)
डिप्लोमा कोर्सेस
- डिप्लोमा इन क्रिएटिव राइटिंग इन इंग्लिश
- डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन
- डिप्लोमा इन एचआईवी एंड फॅमिली एजुकेशन
- डिप्लोमा इन नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन
- डिप्लोमा इन नुट्रिशन एंड हेल्थ एजुकेशन
- डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडीज
- इत्यादि
इन सभी के अलावा श्रीनगर आरसी सर्टिफिकेट, पीजी एंव एडवांस सर्टिफिकेट आदि कोर्स करने की भी अनुमति देता है जिससे उम्मीदवार अपनी इच्छा एंव योग्यता अनुसार कोर्स करने का निर्णय ले सकता है।
इग्नू श्रीनगर आरसी संपर्क जानकारी
पता : इग्नू रीजनल सेंटर, कुरसु, लॉरेंस विद्या भवन के निकट, राजबाग, श्रीनगर, कश्मीर – 190008, (भारत)
फ़ोन नंबर : 0194-2953017
ईमेल आईडी : rcsrinagar@ignou.ac.in
आधिकारिक वेबसाइट : www.rcsrinagar.ignou.ac.in