इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) भारत में दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय विश्वविद्यालयों में से एक है। यहाँ से कोई भी योग्य उम्मीदवार सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट की पढ़ाई कर सकता है। इग्नू के माध्यम से उम्मीदवार दूरस्थ और ऑनलाइन मोड से पढ़ाई कर सकते हैं, इसलिए यहाँ सर्वाधिक पेशेवर पढ़ाई की जाती है। यदि आप स्नातक या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आप 31 मार्च 2024 तक इग्नू समर्थ वेबसाइट http://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस लेख में आपको उन सभी कोर्सेस की सूची दी गयी है जिन्हे आप अपनी योग्यता ऐंव सूची के अनुसार कर सकते है।
इग्नू कोर्सेस सूची 2024
उम्मीदवार को ये विकल्प दिया जाता है कि वह इग्नू के जनवरी या जुलाई सीजन में अपने पसंदीदा कोर्स में एडमिशन ले सकते है। सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होता है, अगर वह विश्वविद्यालय जाकर ऑफलाइन तरीके से एडमिशन के लिए आवेदन नहीं करना चाहते है।
हम छात्रों को ये भी सलाह देते है कि वह विश्वविद्यालय के प्रॉस्पेक्ट को ध्यानपूर्वक देखले, जिसमें सभी इग्नू कोर्सेस और उनकी फीस, न्यूनतम योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी होती है।
यहां आपको इग्नू के माध्यम से संचालित विभिन्न इग्नू कोर्सेज जैसे सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्टग्रेजुएटडिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन और डॉक्टोरल कोर्सेज की जानकारी दी गई है, जिनमें से आप अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार कोर्स चुनकर अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं। है।
इग्नू ने नए 2023 सत्र के लिए मास्टर्स, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में नए कोर्सेज शुरू किए है । मास्टर्स में, एम.ए पत्रकारिता, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एम.ए सस्टेनेबिलिटी साइंस, एम.ए पर्यावरण अध्ययन और एम.ए पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया आदि। पी.जी.डी मार्केटिंग मैनेजमेंट, पीजीडी फाइनेंशियल मैनेजमेंट और कई अन्य।
सर्टिफिकेट इन पीस स्टडीज एंड कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट
हिंदी & अंग्रेजी
CFN
सर्टिफिकेट इन फ़ूड एंड न्यूट्रिशन
हिंदी & अंग्रेजी एंव अन्य
CNCC
सर्टिफिकेट इन न्यूट्रिशन एंड चाइल्ड केयर
हिंदी & अंग्रेजी
CRD
सर्टिफिकेट इन रूरल डेवलपमेंट
हिंदी & अंग्रेजी
CIG
सर्टिफिकेट इन गाइडेंस
हिंदी, उड़िया & अंग्रेजी
CIT
सर्टिफिकेट इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
अंग्रेजी
CTE
सर्टिफिकेट इन टीचिंग ऑफ़ इंग्लिश
अंग्रेजी
CFE
सर्टिफिकेट इन फंक्शनल इंग्लिश
अंग्रेजी
CUL
सर्टिफिकेट इन उर्दू लैंग्वेज
हिंदी & उर्दू
SSB
सर्टिफिकेट इन संस्कृत
हिंदी & अंग्रेजी
CHR
सर्टिफिकेट इन ह्यूमन राइट
हिंदी & अंग्रेजी
CCP
सर्टिफिकेट इन कंस्यूमर प्रोटेक्शन
हिंदी & अंग्रेजी
CCLBL
सर्टिफिकेट इन को – ऑपरेशन, कोऑपरेटिव लॉ & बिज़नेस लॉ
अंग्रेजी
CAHT
सर्टिफिकेट इन एंटी – ह्यूमन ट्रेफिकिंग
हिंदी & अंग्रेजी
CIHL
सर्टिफिकेट इन इंटरनेशनल हुमानिटरियन लॉ
अंग्रेजी
CNM
सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन एनजीओ मैनेजमेंट
अंग्रेजी
CBS
सर्टिफिकेट इन बिज़नेस स्किल्स
अंग्रेजी
CCITSK
सर्टिफिकेट इन कम्युनिकेशन & आईटी स्किल्स
अंग्रेजी
ACISE
एडवांस सर्टिफिकेट इन इनफार्मेशन सिक्योरिटी
अंग्रेजी
CFDE
सर्टिफिकेट इन फैशन डिज़ाइन
अंग्रेजी
CTS
सर्टिफिकेट इन टूरिज्म स्टडीज़
हिंदी & अंग्रेजी
CPLT
सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन लेबोरेटरी टेक्निक्स
हिंदी & अंग्रेजी
CTPM
सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन टीचिंग ऑफ़ प्राइमरी स्कूल मैथमैटिक्स
हिंदी & अंग्रेजी
CAFE
सर्टिफिकेट इन एचआईवी एंड फैमिली एजुकेशन
हिंदी & अंग्रेजी
CSWCJS
सर्टिफिकेट इन सोशल वर्क एंड क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम
हिंदी & अंग्रेजी
CTRBS
सर्टिफिकेट इन ट्राइबल स्टडीज
अंग्रेजी
CIS
सर्टिफिकेट इन सेरीकल्चर
हिंदी & अंग्रेजी
COF
सर्टिफिकेट इन ऑर्गनिक फार्मिंग
हिंदी & अंग्रेजी
CWHM
सर्टिफिकेट इन वाटर हार्वेस्टिंग & मैनेजमेंट
हिंदी & अंग्रेजी
CPF
सर्टिफिकेट इन पोल्ट्री फार्मिंग
हिंदी, तेलुगु & अंग्रेजी
CIB
सर्टिफिकेट इन बीकीपिंग
हिंदी & अंग्रेजी
CAL
सर्टिफिकेट इन अरेबिक लैंग्वेज
हिंदी & अरेबिक
CFL
सर्टिफिकेट इन फ्रेंच लैंग्वेज
हिंदी & अंग्रेजी
CRUL
सर्टिफिकेट इन रशियन लैंग्वेज
रसियन & अंग्रेजी
CJL
सर्टिफिकेट इन जापानीज लैंग्वेज
जापानीज & अंग्रेजी
CKLC
सर्टिफिकेट इन कोरियन लैंग्वेज & कल्चर
कोरियन & अंग्रेजी
CSLC
सर्टिफिकेट इन स्पेनिश लैंग्वेज & कल्चर
स्पेनिश & अंग्रेजी
CGL
सर्टिफिकेट इन जर्मन लैंग्वेज
जर्मन & अंग्रेजी
CPEL
सर्टिफिकेट इन पर्सियन लैंग्वेज
पर्सियन & अंग्रेजी
CFAID
सर्टिफिकेट इन फर्स्ट ऐड
अंग्रेजी
CPY
सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन योगा
अंग्रेजी
CHCWM
सर्टिफिकेट इन हेल्थ केयर वेस्ट मैनेजमेंट
अंग्रेजी
CNIN
सर्टिफिकेट इन न्यूबोर्न एंड इन्फेंट नर्सिंग
अंग्रेजी
CMCHN
सर्टिफिकेट इन मेटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग
अंग्रेजी
CHBHC
सर्टिफिकेट इन होम बेस्ड हेल्थ केयर
हिंदी & अंग्रेजी
CGDA
सर्टिफिकेट इन जनरल ड्यूटी अस्सिस्टेंस
अंग्रेजी
CGCA
सर्टिफिकेट इन गेरिएट्रिक केयर असिस्टेंस
अंग्रेजी
CPHA
सर्टिफिकेट इन फ्लेबोटमी अस्सिस्टेंस
अंग्रेजी
CHHA
सर्टिफिकेट इन होम हेल्थ अस्सिस्टेंस
अंग्रेजी
CCH
सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ
अंग्रेजी
CVAP
सर्टिफिकेट इन विसुअल आर्ट्स – पेंटिंग
अंग्रेजी
CVAA
सर्टिफिकेट इन विसुअल आर्ट्स – एप्लाइड आर्ट
अंग्रेजी
CPATHA
सर्टिफिकेट इन परफोर्मिंग आर्ट्स – थिएटर आर्ट्स
अंग्रेजी
CPAHM
सर्टिफिकेट इन परफोर्मिंग आर्ट्स – हिंदुस्तानी म्यूजिक
अंग्रेजी
CPAKM
सर्टिफिकेट इन परफोर्मिंग आर्ट्स – कर्नाटक म्यूजिक
अंग्रेजी
CETM
सर्टिफिकेट इन एनर्जी टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट
अंग्रेजी
CCPD
सर्टिफिकेट ऑफ़ कम्पेटेन्सी इन पावर डिस्ट्रीब्यूशन
हिंदी & अंग्रेजी
CSWATT
सर्टिफिकेट इन सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट टेक्निक
अंग्रेजी
CCOMO
सर्टिफिकेट इन कंडीशन मॉनिटरिंग
अंग्रेजी
CPVE
सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन वैल्यू एजुकेशन
अंग्रेजी
CCR
सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी रेडियो
हिंदी & अंग्रेजी
CMAD
सर्टिफिकेट इन मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट
अंग्रेजी
CSWM
सर्टिफिकेट इन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट
हिंदी
CAHC
सर्टिफिकेट इन एडोलसेंट हेल्थ एंड काउंसलिंग
अंग्रेजी
CGAS
सर्टिफिकेट इन जेंडर, एग्रीकल्चर एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट
अंग्रेजी
इग्नू मास्टर ऑफ़ फिलॉसफी कोर्स
प्रोग्राम कोड
कोर्स का नाम
MPHILCHEM
मास्टर ऑफ़ फिलॉसफी इन रसायन विज्ञान
MPHILCOM
मास्टर ऑफ़ फिलॉसफी इन कॉमर्स
MPHILEC
मास्टर ऑफ़ फिलॉसफी इन अर्थशास्त्र
MPHILPS
मास्टर ऑफ़ फिलॉसफी इन पोलिटिकल साइंस
MPHILGEOG
मास्टर ऑफ़ फिलॉसफी इन भूगोल
MPHILTH
मास्टर ऑफ़ फिलॉसफी इन थिएटर आर्ट्स
MPHILSW
मास्टर ऑफ़ फिलॉसफी इन सोशल वर्क
MPHILSO
मास्टर ऑफ़ फिलॉसफी इन समाज शास्त्र
इग्नू पीएचडी कोर्स
प्रोग्राम कोड
कोर्स का नाम
PHDCS
पीएचडी इन कंप्यूटर साइंस
PHDBC
पीएचडी इन बायोकेमेस्टरी
PHDCHE
पीएचडी इन केमेस्टरी
PHDCOM
पीएचडी इन कॉमर्स
PHDEC
पीएचडी इन इकोनॉमिक्स
PHDENG
पीएचडी इन इंग्लिश
PHDFN
पीएचडी इन फ़ूड & न्यूट्रिशन
PHDGEOG
पीएचडी इन जियोग्राफी
PHDGY
पीएचडी इन जियोलॉजी
PHDHIN
पीएचडी इन हिंदी
PHDHIS
पीएचडी इन हिस्ट्री
PHDITS
पीएचडी इन इंटर – डिसिप्लिनरी एंड ट्रांस डिसिप्लिनरी स्टडीज
PHDJMC
पीएचडी इन जर्नलिज्म & मास कम्युनिकेशन
PHDLE
पीएचडी इन लॉ
PHDLIS
पीएचडी इन लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस
PHDLS
पीएचडी इन लाइफ साइंस
PHDMGMT
पीएचडी इन मैनेजमेंट
PHDMT
पीएचडी इन मैथमैटिक्स
PHDNS
पीएचडी इन नर्सिंग
PHDPH
पीएचडी इन फिजिक्स
PHDPS
पीएचडी इन पॉलिटिकल साइंस
PHDPC
पीएचडी इन साइकोलॉजी
PHDPA
पीएचडी इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
PHDRD
पीएचडी इन रूरल डेवलपमेंट
PHDSW
पीएचडी इन सोशल वर्क
PHDSOC
पीएचडी इन सोशियोलॉजी
PHDSTAT
पीएचडी इन स्टेटिस्टिक्स
PHDTS
पीएचडी इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी
PHDVET
पीएचडी इन वोकेशनल एजुकेशन
PHDUL
पीएचडी इन उर्दू
अभी आपने देखा यहां आपको उन सभी कोर्सेस की जानकारी दी गयी है जिन्हे आप अपनी रूचि एंव योग्यता के अनुसार कर सकते है। इन कोर्सेस की विस्तृत जानकारी के लिए इग्नू प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर ध्यानपूर्वक पढ़े, जिसमें आपको एडमिशन, कोर्स, फीस आदि की जानकारी विस्तृत रूप से मिल जायेगी।
@ ICNN 2023 | DMCA@ | ICNN All the articles on this website are published in good faith and for general awareness and information purpose only. We do not claim any accuracy and rightness of the information. For Update info Visit University website.