इग्नू (इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) जल्द ही जून टर्म एंड परीक्षा के सभी कोर्सेस के लिए हॉल टिकट जारी करने वाला है। इसलिए जो छात्र जून टर्म एंड परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें पहले इग्नू हॉल टिकट डाउनलोड करने की आवश्यकता होगी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय जून या जुलाई माह में टर्म एंड परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होती है, जो ऐसे कोर्स में एडमिशन ले रहे होते हैं, जिनमें प्रवेश परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य होता है। इसके साथ ही, हॉल टिकट उन उम्मीदवारों के लिए जारी किए जाते हैं जो प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं और टर्म एंड परीक्षा में भाग लेने के लिए उपयुक्त होते हैं।
अगर आप पहले ही ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से जून टर्म एंड परीक्षा फॉर्म जमा कर चुके है, तो आप परीक्षा से कुछ दिन पहले ही अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा में शामिल होने के लिए हॉल टिकट अनिवार्य है इसलिए परीक्षा में हॉल टिकट साथ अवश्य से ले जाए।
इग्नू हॉल टिकट जून 2024
जैसा कि आप जानते है कि अभी इग्नू जून सीजन के परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे है, जिसे उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से इग्नू की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा फॉर्म पर सकता है। यह उम्मीद कि जा रही है कि जून सीजन की टर्म एंड परीक्षा के लिए हॉल टिकट मई में जारी किए जा सकते है।
इग्नू छात्र विश्वविद्यालय द्वारा हॉल टिकट जारी करने के बाद टर्म एंड परीक्षा के लिए अपना हॉल टिकट या एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
जून टर्म एंड परीक्षा | तिथि |
अनुमानित जून टर्म एंड परीक्षा हॉल टिकट जारी तिथि | 25 मई 2024 |
इग्नू हॉल टिकट स्टेटस | अभी जारी नहीं हुआ है… |
इग्नू हॉल टिकट कैसे डाउनलोड करे?
हॉल टिकट डाउनलोड करना बहुत आसान है जिसे आप सिर्फ कुछ स्टेप फोलो कर डाउनलोड कर सकते है:
स्टेप 1 : सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। (ignou.ac.in)
स्टेप 2 : होमपेज पर “Results” विकल्प पर क्लिक करे।
स्टेप 3 : “Hall Ticket/Admit Card” विबक्ल्प पर क्लिक करे।
स्टेप 4 : अभी “TEE hall ticket” लिंक पर क्लिक करे।
स्टेप 5 : अपना 9 डिजिट का पंजीकरण नंबर दर्ज करे और प्रोग्राम का चुनाव कर “Submit” बटन पर क्लिक कर दे।
स्टेप 6 : हॉल टिकट खुल जायेगा, जिसे आपको डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लेना है।
हॉल टिकट विवरण
हॉल टिकट में निम्नलिखित जानकारी शामिल होती है:
- उम्मीदवार का नाम
- पंजीकरण नंबर
- हॉल टिकट नंबर
- जन्म तिथि
- लिंग
- प्रोग्राम या कोर्स का नाम
- प्रोग्राम कोड
- परीक्षा की तिथि
- परीक्षा का समय
- परीक्षा केंद्र एंव उसका कोड
- उम्मीदवार की फोटो
- सिग्नेचर
- परीक्षा से संबधित दिशा – निर्देश
ये भी पढ़े :
इग्नू टर्म एंड परीक्षा केंद्र
परीक्षा केंद्र की जानकारी उम्मीदवार के हॉल टिकट में दी होती है, परीक्षा केंद्र का आवंटन “first come first serve” के आधार पर किया जाता है। जिस समय आप परीक्षा फॉर्म भरते है उसी दौरान आपको परीक्षा केंद्र का चुनाव करना होता है।
उम्मीदवार को परीक्षा के दिन हॉल टिकट में दिए गए पते पर समय से जाना होता है। इसके साथ ही उम्मीदवार एक परीक्षा केंद्र का चुनाव कर लेते है तो दोबारा बदला नहीं जा सकता है इसलिए परीक्षा फॉर्म भरते समय ध्यान पूर्वक परीक्षा केंद्र का चुनाव करे।
इग्नू परीक्षा : आवश्यक दिशा निर्देश
- उम्मीदवार को एडमिट कार्ड में लिखे सभी दिशा – निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए एंव उनका अनुशरण करना चाहिए।
- उमीदवार परीक्षा में कैलकुलेटर, मोबाइल, किताब या अन्य कोई गैजेट नहीं ले सकते है।
- अगर आपके एडमिट कार्ड में कोई गलती पायी जाती है या आपका एडमिट कही खो जाता है तो जल्द से जल्द रीजनल सेंटर / विश्वविद्यालय से संपर्क करे।
- परीक्षा हॉल में निश्चित समय से पहले पहुंचने की कोशिश करे, क्योंकि देरी होने पर आपको परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।