इग्नू ऑनलाइन पीजी डीईओएच एडमिशन: इग्नू छात्रों को सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, यूजी एंव पीजी स्तर पर विभिन्न कोर्स करने की पेशकश करता है, जिसमें इग्नू का ऑनलाइन PGDEOH सर्टिफिकेशन कोर्स भी शामिल है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए बेहतर विकल्प है जो पर्यावरण और जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में रुचि रखते हैं। उम्मीदवार जनवरी या जुलाई सीजन के माध्यम से इंदिरा राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इग्नू में ऑनलाइन पीजी डीईओएच के लिए प्रवेश शुरू हो गए हैं जनवरी सत्र 2024 के लिए। इसकी अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 थी उसे अब बढाकर 31 मार्च 2024 कर दिया गया है। ऑनलाइन PGDEOH में प्रवेश प्राप्त करने के लिए छात्रों को इग्नू के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा @ignouadmission.samarth.edu.in इग्नू की आवेदन फीस INR 300 है।
इग्नू ऑनलाइन PGDEOH पीजी डिप्लोमा कोर्स में छात्रों को पर्यावरणीय स्वास्थ्य का परिचय, पर्यावरण और व्यवहारिक खतरे, पर्यावरण कानून और प्रबंधन, पर्यावरण विष विज्ञान, व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा, प्रोजेक्ट, पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए पर्यावरणीय प्रभाव असेसमेंट, हेल्थ केयर, कृषि और संबद्ध क्षेत्र और औद्योगिक क्षेत्र विषय पढाये जाते है।
इस कोर्स को करने के बाद आप पर्यावरण और ऑक्यूपेशनल हेल्थ के क्षेत्र में सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में आसानी से नौकरी पा सकते हैं। इसके अलावा, आप संबंधित विषय में आगे की शिक्षा प्राप्त करने का भी विकल्प चुन सकते हैं।
इग्नू ऑनलाइन PGDEOH एडमिशन 2024
कोर्स का नाम | पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एनवायर्नमेंटल एंड ऑक्यूपेशनल हेल्थ |
कोर्स मोड | ऑनलाइन |
कोर्स की अवधि | 1 वर्ष से 3 वर्ष |
एडमिशन सीज़न | जनवरी & जुलाई |
न्यूनतम योग्यता | ग्रेजुएशन |
एडमिशन प्रक्रिया | सीधे |
कोर्स का माध्यम | अंग्रेजी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
इग्नू एडमिशन 2024
जनवरी सीज़न एडमिशन | जुलाई सीज़न एडमिशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
योग्यता और माध्यम
इग्नू ऑनलाइन PGDEOH पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदकों के पास किसी भी विषय ग्रेजुएशन होना चाहिए और साथ ही एनवायर्नमेंटल एंड ऑक्यूपेशनल हेल्थ में करियर बनाने की स्ट्रांग इच्छा होनी चाहिए और सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण से संबंधित मुद्दों में भी रुचि होनी चाहिए।
अगर आप इस कोर्स में एडमिशन लेने का विचार कर रहे है तो ध्यान रखे कि इसे आप सिर्फ अंग्रेजी माध्यम में ही कर सकते है।
योग्यता:
- उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री आवश्यक है।
- किसी भी स्ट्रीम के फाइनल वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
माध्यम:
- यह पूरी तरह से ऑनलाइन कोर्स है।
- सभी कक्षाएं, लेक्चर्स और स्टडी मटेरियल ऑनलाइन मोड पर उपलब्ध कराया जाता है।
- एडमिशन की पूरी प्रक्रिया भी ऑनलाइन होती है।
- ट्रांसक्रिप्ट और डिग्री के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।
फीस और अवधि
- इग्नू में आपको किसी भी कोर्स में एडमिशन के लिए सबसे पहले आवेदन के दौरान 300 रुपये आवेदन फीस के रूप में जमा करना होता है जो कि सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है।
- इग्नू में भारतीय छात्रों के लिए इग्नू ऑनलाइन PGDEOH पीजी डिप्लोमा कोर्स की कुल फीस 6600 रुपये है।
- विदेशी उम्मीदवारों में SAARC छात्रों के किए कोर्स की कुल फीस 10,000 रूपये है जबकि NON SAARC छात्रों के लिए कोर्स की कुल फीस US($) 700 डॉलर है।
- इन सभी फीस के अलावा आपको परीक्षा फीस भी देनी होती है जो कि आप परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान जमा करते है।
ये भी पढ़े : पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन एग्रीकल्चर पॉलिसी(PGCAP)
इग्नू ऑनलाइन PGDEOH कोर्स में आवेदन कैसे करे?
कोई भी योग्य उम्मीदवार जो इग्नू ऑनलाइन PGDEOH पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने का विचार कर रहे है उन्हें पहले इग्नू की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा, जिसकी पूरी प्रक्रिया आपको नीचे दी गयी है:
स्टेप 1 : इग्नू के ऑनलाइन PGDEOH कोर्स में आवेदन करने के लिए इग्नू समर्थ के एडमिशन पोर्टल https://ignouiop.samarth.edu.in/ पर जाए।
स्टेप 2 : पोर्टल पर जाने के बाद, “Click here for New Registration” बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 3 : रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपनी सामान्य जानकारी भरनी है और रजिस्टर बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4 : अभी आपके पास यूजरनेम और पासवर्ड गया होगा है, जिसकी मदद से आपको समर्थ पोर्टल पर लॉगिन करना है।
स्टेप 5 : लॉगिन के बाद एडमिशन फॉर्म भरे, जिसमें आपको अपनी निजी जानकारी, शैक्षिक जानकारी, कोर्स का नाम आदि जानकारी दर्ज करे।
स्टेप 6 : सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद आवेदन में मांगे गए दस्ताबेज अपलोड करे, जिनमें आपकी पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षिक दस्ताबेज आदि अपलोड करने है।
स्टेप 7 : इस स्टेप में आपको आवेदन फीस जमा करनी है जिसे आप यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते है।
स्टेप 8 : अभी आपकी आवेदन प्रक्रिया लगभग पूरी हो गयी है, अभी आवेदन फॉर्म को प्रीव्यू करे और फाइनल सबमिट पर क्लिक करे।
स्टेप 9 : फाइनल सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करे और सेव करले।