इग्नू ऑनलाइन पीजीसीएपी एडमिशन: इग्नू ऑनलाइन PGCAP एक पीजी सर्टिफिकेशन कोर्स है जिसे कोई भी उम्मीदवार ग्रेजुएशन के बाद कर सकता हैं। इस कोर्स के दौरान छात्रों को राष्ट्रीय नीतियों की प्लानिंग, विकास और इम्प्लीमेंटेशन के लिए मानव संसाधन विकसित करना सिखाया जाता है। इसके साथ ही इसमें कृषि पॉलिसी से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में भी पढ़ाया जाता है। इसलिए अगर आपको कृषि पॉलिसी या कृषि क्षेत्र में रूचि है तो आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते है।
इग्नू ने जनवरी सत्र 2024 के लिए ऑनलाइन पीजीसीएपी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की है, जिसकी अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 है(इग्नू में ऑनलाइन पीजीसीएपी कोर्स के एडमिशन के लिए कोई भी अंतिम तिथि आगे नहीं बड़ाई गयी हैं)। इसके लिए विधार्थी को इग्नू के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा और आवेदन फॉर्म भरना होगा @ignouadmission.samarth.edu.in आवेदन फॉर्म की फीस INR 300 है।
इग्नू द्वारा ऑनलाइन PGCAP कोर्स कृषि के छात्रों के लिए एक सुविधा है जो भारतीय कृषि के विभिन्न पहलुओं जैसे विकास, नीति, सहकारिता, किसान संगठन और प्रोजेक्ट एनालिसिस से संबंधित होते हुए अपने ज्ञान को समृद्ध करना चाहते हैं। इस पीजी डिप्लोमा कोर्स को कृषि के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए योग्य छात्रों द्वारा किया जाता है। यह कोर्स पूरा करने के बाद, छात्र कृषि से संबंधित नीतियों की विस्तृत समझ प्राप्त कर सकते हैं और उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने में मदद मिल सकती है।
इग्नू ऑनलाइन PGCAP एडमिशन 2024
कोर्स का नाम | पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन एग्रीकल्चर पॉलिसी(PGCAP) |
कोर्स मोड | ऑनलाइन |
कोर्स की अवधि | 6 माह से 2 वर्ष |
एडमिशन सीज़न | जनवरी & जुलाई |
न्यूनतम योग्यता | ग्रेजुएशन |
एडमिशन प्रक्रिया | सीधे |
कोर्स का माध्यम | अंग्रेजी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
इग्नू ऑनलाइन PGCAP प्रोग्राम में कुल 16 क्रेडिट होते है, जिन्हे इग्नू द्वारा ऑनलाइन क्लासेस, स्टडी मटेरियल और असाइनमेंट के जरिए पूरा कराया जाता है। इसके साथ ही आपके असाइनमेंट ऑनलाइन मोड में ही सबमिट किए जाते है जबकि टर्म एंड परीक्षा ऑफलाइन आयोजित होती है।
इग्नू एडमिशन 2024
जनवरी सीज़न एडमिशन | जुलाई सीज़न एडमिशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
योग्यता और माध्यम
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा प्रस्तुत ऑनलाइन पीजीसीएपी (पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन कैरियर एडवांसमेंट प्रोग्राम) कोर्स में प्रवेश हेतु योग्यता एवं माध्यम इस प्रकार हैं: इस कोर्स में प्रवेश के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री अनिवार्य है। कोई भी उम्र का व्यक्ति इस कोर्स का चयन कर सकता है क्योंकि आयु सीमा निर्धारित नहीं है। यह कोर्स केवल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है, अतः अंग्रेजी समझना आवश्यक है।
- इग्नू ऑनलाइन PGCAP कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की होनी चाहिए।
- उम्मीदवार किसी भी आयु में इस कोर्स में एडमिशन ले सकता है, क्योंकि इग्नू द्वारा इस पीजी सर्टिफिकेट कोर्स में कोई भी आयु सीमा नहीं रखी गयी है।
- इग्नू द्वारा इग्नू ऑनलाइन PGCAP कोर्स को सिर्फ अंग्रेजी माध्यम में ही कराया जाता है इसलिए उम्मीदवार से थोड़ी बहुत अंग्रेजी समझ की भी उम्मीद की जाती है।
ये भी पढ़े : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एनवायर्नमेंटल एंड ऑक्यूपेशनल हेल्थ कोर्स
फीस और अवधि
- उम्मीदवार को आवेदन के दौरान 300 रुपये आवेदन फीस के रूप में जमा करना होता है ये सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है।
- भारतीय छात्रों के लिए, PGCAP कोर्स की कुल फीस 3600 रुपये है। (इसमें परीक्षा फीस शामिल नहीं है)
- अंतराष्ट्रीय उम्मीदवारों में SAARC छात्रों के लिए इस कोर्स की कुल फीस 6000 रुपये है, जबकि NON SAARC छात्रों के लिए इस कोर्स की कुल फीस US($) 400 डॉलर है। (इसमें भी परीक्षा फीस शामिल नहीं है)
- इग्नू के माध्यम से आप इस कोर्स को 6 महीने में पूरा कर सकते है लेकिन इग्नू आपको ये फ्लेक्सिबिलिटी देता है कि आप इसे 2 वर्ष तक पूरा कर सकते है।
ये भी पढ़े : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गांधी एंड पीस स्टडीज कोर्स
इग्नू ऑनलाइन PGCAP कोर्स में आवेदन कैसे करे?
इग्नू एडमिशन के लिए जनवरी और जुलाई सीजन में नोटिफिकेशन जारी करता है, जिसमें योग्य उम्मीदवार अपनी पसंद अनुसार कोर्स में एडमिशन ले सकते है। वह छात्र जो इग्नू ऑनलाइन PGCAP कोर्स करना चाहते है उनके लिए पहले इग्नू समर्थ की वेबसाइट पर आवेदन करना अनिवार्य है।
स्टेप 1 : उम्मीदवार जनवरी या जुलाई सीजन में एडमिशन के लिए सबसे पहले इग्नू के एडमिशन समर्थ पोर्टल पर जाए।
स्टेप 2 : पोर्टल पर जाने के बाद उम्मीदवार, पहले सभी दिशा – निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े और फिर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करे।
स्टेप 3 : रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवार को अपनी सामान्य जानकारी देनी है और रजिस्टर पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4 : रजिस्ट्रेशन करते ही आपके लिए यूजरनेम और पासवर्ड जनरेट हो जायेगा।
स्टेप 5 : अभी आपको इग्नू के समर्थ पोर्टल पर लॉगिन करना है।
स्टेप 6 : लॉगिन के बाद, एडमिशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे, क्योंकि ये एक लंबी प्रक्रिया है।
स्टेप 7 : एडमिशन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद आवेदन फीस जमा करे, जिसे आप डेबिट कार्ड, क्रेडिटकार्ड या नेटबैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते है।
स्टेप 8 : फीस जमा करने के बाद आवेदन फॉर्म प्रीव्यू करे और फिर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
स्टेप 9 : अभी आप अपने आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करले और उसका प्रिंटआउट भी निकलवा ले। ये प्रिंटआउट आपको कही जमा करने की आवश्यकता नहीं है।