इग्नू ऑनलाइन सर्टिफिकेट इन टूरिज्म स्टडीज (सीटीएस) एक टूरिज्म इंडस्ट्री पर आधारित सर्टिफिकेशन कोर्स है, जिसकी अवधि 6 माह से 2 वर्ष है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए वह सभी उम्मीदवार योग्य है जिन्होंने 12वीं उत्तीर्ण कर लिया है। इसलिए योग्य उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट @ignouadmission.samarth.edu.in. पर जाकर एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है। यह कोर्स उन उम्मीदवारों के लिए उपयोगी होता है जो टूरिज्म इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं। इग्नू ने जनवरी शैक्षणिक सत्र 2024 के लिए ऑनलाइन सीटीएस एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसकी अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 है (इग्नू ने CTS कोर्स के लिए कोई भी अंतिम तिथि आगे नहीं बढाई हैं)।
पिछले कुछ वर्षों में पर्यटन उद्योग एक ऐसा उद्योग बन गया है जो सबसे अधिक रोजगार प्रदान करने वाले उद्योगों में से एक है। इसलिए, बहुत से छात्र पर्यटन में करियर बनाने की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इसके अलावा, वे उम्मीदवार जो पहले से ही पर्यटन उद्योग में काम कर रहे हैं, इग्नू ऑनलाइन सीटीएस कोर्स करने के बाद अधिक पैसे कमाने की उम्मीद कर सकते हैं।
इग्नू की ओर से प्रत्येक वर्ष जनवरी और जुलाई सीजन में एडमिशन शुरू किए जाते है जिनमें आप एडमिशन ले सकते है। इग्नू ऑनलाइन सीटीएस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार को किसी स्टडी सेंटर या विश्वविद्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है इसे वह ऑनलाइन के माध्यम से अपने काम के साथ जारी रख सकते है।
इग्नू ऑनलाइन सीटीएस एडमिशन 2024
कोर्स का नाम | सर्टिफिकेट इन टूरिज्म स्टडीज (सीटीएस) |
कोर्स मोड | ऑनलाइन |
कोर्स की अवधि | 6 माह से 2 वर्ष |
एडमिशन सीज़न | जनवरी & जुलाई |
न्यूनतम योग्यता | 12वी पास |
एडमिशन प्रक्रिया | सीधे |
कोर्स का माध्यम | अंग्रेजी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
इग्नू एडमिशन 2024
जनवरी सीज़न एडमिशन | जुलाई सीज़न एडमिशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
योग्यता और माध्यम
- इग्नू ऑनलाइन सीटीएस कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार से सिर्फ किसी भी स्ट्रीम में एक मान्य बोर्ड द्वारा 12वी पास की मांग की जाती है।
- इस कोर्स में एडमिशन के लिए कोई आयु सीमा नहीं है इसलिए आप कभी भी 12वी पास करने के बाद एडमिशन ले सकते है।
- इग्नू ऑनलाइन सीटीएस कोर्स का माध्यम अंग्रेजी है इसे छात्रों को अंग्रेजी की समझ होना चाहिए।
फीस और अवधि
- सबसे पहले उम्मीदवार को आवेदन के दौरान 300 रुपये आवेदन फीस फीस के रूप में जमा करना अनिवार्य है।
- इसके बाद उम्मीदवार को कोर्स फीस जमा करनी होती है जो भारतीय और विदेशी छात्रों की अलग – अलग है।
- भारतीय छात्रों के लिए इग्नू ऑनलाइन सीटीएस की कुल कोर्स 1800 रुपये है।
- SAARC छात्रों के लिए इग्नू ऑनलाइन सीटीएस की कुल कोर्स 4000 रुपये है।
- NON SAARC छात्रों के लिए इग्नू ऑनलाइन सीटीएस की कुल कोर्स US($) 300 डॉलर है।
- इस कोर्स की अवधि 6 माह है लेकिन इग्नू छात्रों को 2 वर्ष तक इसे करने की अनुमति देता है।
इग्नू ऑनलाइन सीटीएस कोर्स में आवेदन कैसे करे?
भारत में ट्रेवल और टूरिज्म एक उभरता हुआ क्षेत्र है जिसमें लगातार डिमांड बढ़ती जा रहे है, इसलिए अगर आप पहले से ही टूरिज्म इंडस्ट्री में काम कर रहे है या इस इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे है। ये सर्टिफिकेट कोर्स आपके लिए फायदेमंद है। जिसमें आवेदन की प्रक्रिया नीचे बतायी गयी है।
स्टेप 1 : इस सर्टिफिकेशन कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए इग्नू समर्थ के एडमिशन पोर्टल https://ignouiop.samarth.edu.in/ पर जाए।
स्टेप 3 : अभी आपको “Click here for New Registration” पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 : अभी फॉर्म में माँगी जानकारी को भरे, जिनमें नाम ईमेल, मोबाइल नंबर, यूजरनेम और पासवर्ड शामिल है फिर “Register” पर क्लिक करे।
स्टेप 5 : रजिस्टर पूरा करने के बाद आपके पास यूजरनेम और पासवर्ड आ चुका होगा, जिसकी मदद से आपको इग्नू समर्थ पोर्टल पर लॉगिन करना है।
स्टेप 6 : अभी एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करे, जिसमें आपको अपना नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, कोर्स का नाम और रीजनल सेंटर का चुनाव कर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 7 : इस स्टेप में आपको आवेदन फीस जमा करनी है जो कि प्रत्येक उम्मीदवार के लिए अनिवार्य है।
स्टेप 8 : आवेदन फीस जमा करने के बाद आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह चेक करले कि आवेदन के दौरान कोई गलती तो नहीं हुई है, चेक करने के बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 9 : अभी आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है इसलिए अभी आप अपने आवेदन फॉर्म की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।
इग्नू ऑनलाइन सीटीएस कोर्स के फायदे
यह सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद उम्मीदवार ट्रेवल इंडस्ट्री में विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए आप ट्रेवल एजेंसी, होटल, टूर ऑपरेटर आदि काम कर सकते है। इसके अलावा अगर आप खुद की ट्रेवल एजेंसी शुरु करना चाहते है यह कोर्स आपके लिए काफी मददगार साबित होगा।