इग्नू ऑनलाइन बिलिस एडमिशन 2024: ऑनलाइन बिलिस एक ग्रेजुएशन स्तरीय कोर्स है जिसे लाइब्रेरी साइंस में रूचि रखने वाले छात्रों द्वारा 1 से 2 वर्ष की अवधि में ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है। दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में सोशल साइंस डिपार्टमेंट के अंतर्गत, 1989 में बिलिस कोर्स की शुरुआत हुई थी। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य लाइब्रेरी और इनफार्मेशन साइंस के क्षेत्र में उचित स्किल्स से लैस ग्रेजुएट्स को तैयार करना है।
इग्नू में ऑनलाइन बिलिस के लिए प्रवेश शुरू हो गए हैं जनवरी सत्र 2024 के लिए जिसकी अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 से बढाकर 31 मार्च 2024 कर दिया गया है । ऑनलाइन बिलिस कार्यक्रम में प्रवेश लेने हेतु छात्रों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इग्नू ऑनलाइन बिलिस में प्रवेश करने के लिए विधार्थी को इग्नू के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा और आवेदन फोम को भरना होगा @ignouadmission.samarth.edu.in. इग्नू की आवेदन फोम फीस INR 300 हैं ऑनलाइन बिलिस प्रोग्राम के लिए.
इग्नू ऑनलाइन बिलिस प्रोग्राम में 9 कोर्स शामिल है जो कि दो हिस्सों में है। जिसमें पांच कोर्स (बीएलआई 224, बीएलआईई 225, बीएलआईई 227, बीएलआईई 228, बीएलआईई 229) प्रैक्टिकल पर आधारित है जबकि अन्य चार (बीएलआई 221, बीएलआई 222, बीएलआई 223, बीएलआई 226) थ्योरी पर आधारित है।
इग्नू ऑनलाइन बिलिस एडमिशन 2024
कोर्स का नाम | बैचलर डिग्री प्रोग्राम इन लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस |
कोर्स मोड | ऑनलाइन |
कोर्स की अवधि | 1 वर्ष से 2 वर्ष |
एडमिशन सीज़न | जनवरी & जुलाई |
न्यूनतम योग्यता | ग्रेजुएशन इन लाइब्रेरी साइंस |
एडमिशन प्रक्रिया | सीधे |
कोर्स का माध्यम | हिंदी और अंग्रेजी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
इग्नू एडमिशन 2024
जनवरी सीज़न एडमिशन | जुलाई सीज़न एडमिशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
न्यूनतम योग्यता
इग्नू ऑनलाइन बैचलर इन लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस (बिलिस) कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री और 1 वर्ष का डिप्लोमा इन लाइब्रेरी साइंस होना चाहिए या फिर उम्मीदवार ने किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया हो और 2 वर्ष का लाइब्रेरी और इनफॉर्मेशन साइंस का अनुभव होना चाहिए। न्यूनतम 45-50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन भी जरूरी है। यह कोर्स हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।
- उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री और साथ में 1 वर्ष का डिप्लोमा इन लाइब्रेरी साइंस होना चाहिए।
या
- उम्मीदवार ने किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया हो और साथ ही लाइब्रेरी और इनफार्मेशन साइंस में 2 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है।
इन दोनों में से अगर आप किसी एक योग्यता को पूरा करते है तो आप इग्नू ऑनलाइन बिलिस कोर्स में एडमिशन ले सकते है।
इस योग्यता के अलावा इग्नू ये भी मांग करता है कि आपने ग्रेजुएशन न्यूनतम 50% अंको के साथ पूरी की हो। इसके साथ ही अगर आप आरक्षित क्षेणी से आते है तो आपने न्यूनतम 45% अंको के साथ ग्रेजुएशन किया चाहिए।
अगर इस कोर्स के माध्यम की बात करे तो आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही माध्यम में इस कोर्स को कर सकते है।
कोर्स फीस
- भारतीय छात्रों के लिए 7,900 रुपये प्रतिवर्ष फीस है।
- विदेशी छात्रों के लिए फीस का स्ट्रक्चर इस प्रकार है:
- SAARC छात्रों के लिए 13,000 रुपये प्रतिवर्ष फीस है।
- Non – SAARC छात्रों के लिए 900 डॉलर प्रतिवर्ष फीस है।
इसके अलावा छात्रों को इग्नू की वेबसाइट पर आवेदन के दौरान 300 रुपये आवेदन फीस के रूप में जमा करने होंगे और साथ ही ऊपर दी गयी फीस में परीक्षा फीस शामिल नहीं है। परीक्षा की फीस का निर्णय विश्वविद्यालय द्वारा लिया जाता है जिसकी जानकारी आपको परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान मिल जाती है कि आपको कितनी परीक्षा फीस जमा करनी है।
इग्नू ऑनलाइन बिलिस कोर्स : आवेदन प्रक्रिया
अगर आप लाइब्रेरी और इनफार्मेशन साइंस के क्षेत्र में एक प्रोफेशनल बनना चाहते है और इस कोर्स की न्यूनतम योग्यता को पूरा करते है तो आप इग्नू की वेबसाइट जाकर आसानी से आवेदन कर सकते है। जिसकी पूरी प्रक्रिया आपको नीचे दी गयी है:
स्टेप 1 : इग्नू समर्थ ऑनलाइन वेबसाइट (https://ignouiop.samarth.edu.in/) पर जाए।
स्टेप 2 : होमपेज पर जाने के बाद, “Click here for New Registration” पर क्लिक करे।
स्टेप 3 : रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपनी निजी जानकारी दर्ज करे, जिसमें नाम, यूजरनेम, पासवर्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी शामिल है।
स्टेप 4 : अभी आपके लिए सिस्टम एक एप्लीकेशन नंबर जनरेट करेगा।
स्टेप 5 : अभी आपको ईमेल और मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से रजिस्टर की पुष्टि हो जायेगी।
स्टेप 6 : इस स्टेप पर आपको दोबारा इग्नू की वेबसाइट पर लॉगिन करना है। जिसमें आपको एडमिशन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भरनी है, जिसमें नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, शैक्षिक विवरण आदि शामिल है।
स्टेप 7 : इसके अगल स्टेप में, उम्मीदवार को आवश्यक दस्ताबेज भी अपलोड करने है, जिसमें पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और शैक्षिक प्रमाण पत्र शामिल है।
स्टेप 8 : अभी आपको आवेदन फीस जमा करनी है, जिसे आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते है।
स्टेप 9 : अभी आपकी एडमिशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है इसलिए ,आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करे और उसका प्रिंटआउट ले, जिससे कि भविष्य में काम आये।
इग्नू ऑनलाइन बिलिस कोर्स करने के फायदे
यह कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवार निम्न सेक्टर में नौकरी करने के योग्य हो जाता है:
- स्कूल
- कॉलेज
- सरकारी पुस्तकालय
- प्राइवेट पुस्तकालय
- न्यूज़ एजेंसी
- अन्य सरकारी संस्थान