इग्नू विश्वविद्यालय ने जनवरी 2024 सत्र के लिए पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए अपना प्रवेश पोर्टल बंद कर दिया है। जनवरी 2024 सत्र की पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए इग्नू पीएचडी आवेदन फॉर्म भरने और पूरा करने की अंतिम तिथि 03 जनवरी 2024 थी। इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2024, 07 जनवरी 2024 को आयोजित की जानी थी। आवेदन करने के लिए इच्छुक छात्रों को @ignouphdjuly23.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन फॉर्म जमा करना होगा। जो छात्र जनवरी 2024 सत्र के लिए इग्नू पीएचडी कार्यक्रम के लिए आवेदन करने में चूक गए हैं, वे अगले सत्र की तैयारी शुरू कर सकते हैं। अभी के लिए, 2024 के सत्र के लिए इग्नू यूनिवर्सिटी में पीएचडी प्रवेश के लिए नया पंजीकरण बंद हो चुका है।
इग्नू प्रत्येक वर्ष जनवरी सीजन के माध्यम से पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है जिसमें इच्छुक उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर एडमिशन ले सकते है। इस प्रवेश परीक्षा में वह सभी उम्मीदवार शामिल हो सकते है जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन कर लिया है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस के रूप में 1000 रुपये फीस भी जमा करनी होगी।
इग्नू योग्य छात्रों को 12 भिन्न – भिन्न स्ट्रीम में रेगुलर मोड में पीएचडी कोर्स करने की सुविधा प्रदान करता है। इन 12 स्ट्रीम में छात्रों द्वारा प्रवेश परीक्षा में किए गए प्रदर्शन और इंटरव्यू के आधार पर इग्नू में एडमिशन की प्रक्रिया अपनायी जाती है।
इग्नू पीएचडी एडमिशन 2024 सत्र के लिए नवंबर में अवेदन की प्रक्रिया शुरु करेगा। पीएचडी के लिए एंट्रेंस परीक्षा जनवरी के पहले साप्ताह में होगी। विद्यार्थी जो इस सत्र में दाखिला नहीं ले पाए हैं वे अगले सत्र में दाखिला ले सकेंगे।
इग्नू पीएचडी एडमिशन 2024
कोर्स का नाम | डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसोफी (पीएचडी) |
कोर्स की अवधि | 3 वर्ष से 6 वर्ष |
एडमिशन सीज़न | जनवरी & जुलाई |
न्यूनतम योग्यता | पोस्टग्रेजुएट |
एडमिशन प्रक्रिया | प्रवेश परीक्षा + इंटरव्यू |
कोर्स का माध्यम | अंग्रेजी और हिंदी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू डॉक्टरेट प्रवेश की आखिरी तारीख 03 जनवरी 2024. छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पी.जी डिग्री होनी चाहिए और कम से कम 55% अंक होने चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक पोर्टल @ignou.ac.in पर जाना होगा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट कार्यक्रम प्रवेश परीक्षा के लिए कोई ऑफलाइन आवेदन नहीं जमा किया जा सकता है। किसी भी विशेषज्ञता में आईजीएनओयू डॉक्टरेट डिग्री कार्यक्रम में प्रवेश आमतौर पर प्रवेश परीक्षा प्लस साक्षात्कार प्रदर्शन के आधार पर होता है।
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
इग्नू पीएचडी एडमिशन के लिए न्यूनतम योग्यता
उम्मीदवार को यह सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए न्यूनतम योग्यता की जांच कर ले, जो कि इस प्रकार है
उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ पोस्टग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही जो उम्मीदवार एससी, एसटी या ओवीसी के अंतर्गत आते हैं उन्हें अंकों में 5% की छूट दी जाती है, यानी अगर उनके पास स्नातकोत्तर में 50% अंक हैं तो वे आवेदन करने के पात्र हैं।
इग्नू पीएचडी आवेदन फार्म
विद्यार्थी, इग्नू के एडमिशन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। आवेदन फॉर्म भरते समय इस बात का ध्यान रखा जाये की विद्यार्थी द्वारा दी गयी सभी जानकारी पूरी तरह से सही हैं। यह जानकारी पिछले शैक्षणिक दस्तावेजों से पूरी तरह मिलनी चाहिए। आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पूर्व सभी जानकारी जाँच लें।
इग्नू पीएचडी स्पेशलाइजेशन
इग्नू विश्वविद्यालय विभिन्न स्पेशलाइजेशन में पीएचडी कोर्स करने की अनुमति देता है, वह इस प्रकार है:
- पीएचडी कंप्यूटर साइंस
- पीएचडी जीव रसायन
- पीएचडी रसायन विज्ञान
- पीएचडी कॉमर्स
- पीएचडी अर्थशात्र
- पीएचडी अंग्रेजी
- पीएचडी फ़ूड & न्यूट्रिशन
- पीएचडी भूगोल
- पीएचडी इन जियोलॉजी
- पीएचडी हिंदी
- पीएचडी इतिहास
- पीएचडी इंटर – डिसिप्लिनरी एंड ट्रांस डिसिप्लिनरी स्टडीज
- पीएचडी जर्नलिज्म & मास कम्युनिकेशन
- पीएचडी लॉ
- पीएचडी लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस
- पीएचडी लाइफ साइंस
- पीएचडी मैनेजमेंट
- पीएचडी गणित
- पीएचडी नर्सिंग
- पीएचडी भौतिक विज्ञान
- पीएचडी राजनीति विज्ञान
- पीएचडी मनोविज्ञान
- पीएचडी पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
- पीएचडी ग्रामीण विकास
- पीएचडी सोशल वर्क
- पीएचडी सामाजिक विज्ञान
- पीएचडी स्टेटिस्टिक्स
- पीएचडी टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी
- पीएचडी वोकेशनल एजुकेशन
- पीएचडी उर्दू
इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा पैटर्न
इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाती है और इसके पैटर्न की जानकारी आप एनटीए की वेबसाइट पर भी देख सकते है। इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है इसलिए अगर आपको कंप्यूटर की सामान्य समझ है तो यह काफी अच्छा होगा।
परीक्षा मोड | कंप्यूटर आधारित परीक्षा |
टेस्ट अवधि | 3 घंटे (180 मिनट) |
प्रश्नो की संख्या | 100 (50% अनुसंधान पद्धति पर और 50% विशिष्ट विषय पर) |
पेपर का माध्यम | हिंदी और अंग्रेजी |
कुल अंक | 400 |
प्रत्येक प्रश्न पर अंक | 4 |
नकारात्मक मार्किंग | कोई नकारात्मक मार्किंग नहीं |
आवेदन फीस
अगर आप पीएचडी कोर्स की न्यूनतम योग्यता को पूरा करते है और इग्नू पीएचडी कोर्स में आवेदन करना चाहते है तो आपको 1000 रुपये आवेदन के दौरान आवेदन फीस के रूप में जमा करना अनिवार्य है।
इसके अलावा अगर आप एससी / एसटी / पीडब्लूडी क्षेणी के अंतर्गत आते है तो आपको 800 रुपये आवेदन फीस के रूप में जमा करना होगा।
उम्मीदवार को आवेदन फीस के अलावा कोर्स फीस भी जमा करनी होती है जो कि 14,000 रुपये है।
आवेदन प्रक्रिया
इग्नू विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होता है, वह उम्मीदवार जो प्रवेश परीक्षा को पास कर लेते है उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। फिर वह उम्मीदवार जो इंटरव्यू पास कर लेते है उन्हें ईमेल के माध्यम से एडमिशन के लिए ऑफर लेटर भेज दिया जाता है।
नोट :- वह उम्मीदवार जिनके पास एमफिल की डिग्री है जो कि नेट प्रवेश परीक्षा पास करने के उपरांत एमफिल में एडमिशन लिया गया था। उन्हें इग्नू पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है।
प्रवेश परीक्षा
- वह उम्मीदवार जो इग्नू पीएचडी कोर्स की न्युनतम योग्यता को पूरा करते है वह इग्नू की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।
- आवेदन करने के कुछ दिन बाद, परीक्षा से लगभग एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाते है।
- उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है, अन्यथा परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं है।
- एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवार को एक पहचान कार्ड भी ले जाना अनिवार्य है जिसमें में वह आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि में से कोई भी एक ले जा सकते है।
- उम्मीदवार को एडमिशन के अगले स्टेप पर जाने के लिए प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 50% अंको हासिल करना अनिवार्य है।
- इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा भारत के 13 शहरो में आयोजित की जाती है।
इग्नू प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करे?
वह उम्मीदवार जो इग्नू पीएचडी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है वह नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है:
स्टेप 1 : इग्नू एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए (http://ignou.nta.ac.in/)
स्टेप 2 : अभी “IGNOU PhD Registration” पर क्लिक करे।
स्टेप 3 : अभी आपको अपनी जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करना है।
स्टेप 4 : नए बनाए गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके पोर्टल पर लॉगिन करें।
स्टेप 5 : अभी लिंक आवेदन फॉर्म पर रीडायरेक्ट जायेगा, जहां आपको सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है।
स्टेप 6 : अभी आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करने है, जिसमें पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और शैक्षिक प्रमाण पत्र आदि शामिल है।
स्टेप 7 : अभी आवेदन फीस जमा करे और आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा ले, जिससे कि भविष्य में उपयोग में लाया जा सके।
इग्नू पीएचडी उत्तर कुंजी
जो लोग उत्तर कुंजी की जांच और डाउनलोड करना चाहते हैं, उन्हें इग्नू की आधिकारिक साइट ignouphd.samarth.edu.in पर संपर्क करना चाहिए। शॉर्टलिस्ट किए गए पीएचडी के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम। उम्मीदवारों को जल्द ही पोर्टल पर जारी किया जाएगा। छात्र अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करके या अपनी जन्म तिथि का उपयोग करके देख सकते हैं।
इग्नू पीएचडी : सर्वाधिक पूछे जाने वाले प्रश्न
इग्नू से पीएचडी करने में कितना खर्च लगता है?
इग्नू पीएचडी की कोर्स फीस 14000 रुपये है।
क्या इग्नू में पीएचडी के लिए कोई प्रवेश परीक्षा है?
जी हाँ , इग्नू में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य है। यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है।