इग्नू एमएसडब्ल्यू एडमिशन 2024: इग्नू एमएसडब्ल्यू 2 वर्षीय पोस्टग्रेजुएशन कोर्स है हालंकि छात्र इसे 4 वर्ष की अवधि तक पूरा कर सकते है। इस कोर्स में विभिन्न विषय है जिसमें से उम्मीदवार अपनी पसंद अनुसार विषय का चुनाव कर पढ़ाई शुरू कर सकते है। इग्नू ने 2024 के जनवरी शैक्षणिक सत्र में एमएसडब्ल्यू कार्यक्रम के लिए प्रवेश शुरू कर दिया हैं। इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 से बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दी गयी हैं एमएसडब्ल्यू कार्यक्रम के लिए। जो छात्र एमएसडब्ल्यू प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते हे इग्नू में तो उसके लिए छात्र के पास स्नातक की डिग्री होना आवश्यक हैं। इग्नू की प्रवेश फीस INR 300 हैं एमएसडब्ल्यू प्रग्राममे के लिए। विद्यार्थी प्रवेश हेतु इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये और आवेदन करे @ignouadmission.samarth.edu.in
इग्नू एमएससी पुनः पंजीकरण:इग्नू ने एमएसडब्ल्यू कोर्स के लिए री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्नू के एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम में पुनः पंजीकरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 हैं 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक इग्नू पुनः पंजीकरण पोर्टल पर जा सकते हैं और फॉर्म भर सकते हैं- @https://onlinerr.ignou.ac.in/
इग्नू के एमएसडब्ल्यू कोर्स में एडमिशन की इच्छा रखने बाले और इसकी न्यूनतम योग्यता को पूरा करने बाले उम्मीदवार इग्नू के समर्थ पोर्टल पर जाकर जनवरी एंव जुलाई सीजन में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है।
कोई भी उम्मीदवार जिसके पास बैचलर डिग्री है वह एमएसडब्ल्यू कोर्स में एडमिशन ले सकता है, इस कोर्स में छात्रों को सामाजिक विज्ञान, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, पब्लिक हेल्थ, कम्युनिटी डेवलपमेंट, लॉ और अर्थशात्र आदि के बारे में सिखाया जाता है।
इग्नू एमएसडब्ल्यू एडमिशन 2024
कोर्स का नाम | मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू) |
कोर्स की अवधि | 2 वर्ष से 4 वर्ष |
एडमिशन सीज़न | जनवरी & जुलाई |
न्यूनतम योग्यता | बैचलर डिग्री |
एडमिशन प्रक्रिया | मेरिट के आधार पर |
कोर्स का माध्यम | अंग्रेजी & हिंदी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
योग्यता
एमएसडब्ल्यू कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार ने किसी भी स्ट्रीम में किसी भी मान्य विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया होना चाहिए। इसके साथ ही वह उम्मीदवार जिसने बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क (बीएसडब्लू) कोर्स में ग्रेजुएशन किया है उसे विशेष वरीयता दी जायेगी।
इग्नू एमएसडब्ल्यू कोर्स फीस
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि एमएसडब्ल्यू कोर्स की अवधि दो वर्ष है लेकिन आप इसे 4 वर्ष तक पूरा सकते है। इसकी कोर्स की वार्षिक फीस 18000 रुपये है इस तरह से दो वर्ष के इस कोर्स की कुल फीस 36,000 रुपये है।
कोर्स फीस के अलावा आपको इग्नू में एमएसडब्ल्यू कोर्स के लिए 300 रुपये आवेदन फीस के रूप में भी जमा करने होते है।
इग्नू एमएसडब्ल्यू कोर्स : आवेदन प्रक्रिया
इग्नू छात्रों के लिए वर्ष में दो बार (जनवरी और जुलाई सेशन) एडमिशन आयोजित करता है जिसमें इच्छुक उम्मीदवार आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से इग्नू में एमएसडब्ल्यू कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया की तुलना में आसान माना जाता है, लेकिन वह उम्मीदवार जो किसी कारणवश ऑनलाइन नहीं कर सकते है वह अपने नजदीकी क्षैत्रिय केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते है।
इग्नू एमएसडब्ल्यू कोर्स में आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया
- सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट जाए।
- अगर आपने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो पहले “New Registration” पर क्लिक करे।
- अभी आपके सामने एक फॉर्म खुलकर सामने आ जायेगा, जिसमें आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी सही से भरनी है।
- सभी जानकारी भरने के बाद, आवश्यक दस्ताबेज अपलोड करे और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- अभी आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर यूजरनेम और पासवर्ड मिल जायेगा।
- यूजरनेम और पासवर्ड की से लॉगिन करे और फिर अपने कोर्स का चुनाव करे, जिस कोर्स में आप एडमिशन लेना चाहते है।
- अभी आपको आवेदन फीस जमा करनी है, जिसे आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग की मदद से जमा कर सकते है।
- अव आप एमएसडब्लू आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है, जिसका आपको प्रिंटआउट निकालकर रखना चाहिए, जिससे कि भविष्य में जरुरत पड़ने पर उपयोग में लाया जा सके।
इग्नू एमएसडब्ल्यू कोर्स में आवेदन की ऑफलाइन प्रक्रिया
इग्नू छात्रों को ऑनलाइन के साथ – साथ ऑफलाइन के माध्यम से भी आवेदन करने की सुविधा देता है, तो अगर आप ऑफलाइन के माध्यम से एमएसडब्ल्यू कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है इसके लिए आपको नजदीकी रीज़नल सेंटर में जाना होगा। जहां से आपको आवेदन फॉर्म लेना है और उसमें माँगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को भरना है।
इग्नू एमएसडब्ल्यू आवेदन फॉर्म को आप इग्नू की वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते है, अभी आवेदन फॉर्म भरने के बाद कुछ जरूरी दस्ताबेजों के साथ अपना आवेदन फॉर्म नजदीकी रीज़नल सेंटर में जमा कर देना है।
आवेदन फॉर्म जमा करते समय आपको आवेदन फीस भी जमा करना अनिवार्य है, जिसे आप डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से कर सकते है।
इग्नू एमएसडब्ल्यू स्कोप
भारत में, सोशल वर्कर की मांग दिन व दिन बढ़ती जा रही है, इसलिए जिन उम्मीदवारों के पास इस क्षेत्र में डिग्री है अच्छा पैसा कमाने के साथ – साथ लोगो की मदद भी कर सकते है। वर्तमान समय में सामाजिक कार्य 10 सबसे अधिक विकास करने वाले क्षेत्रो में से एक है। मास्टर्स सोशल वर्क पाठ्यक्रम एक उच्च स्तरीय समाज सेवा प्रदान करने के लिए आपको तैयार करता है और आपको अच्छे रोजगार की संभावना प्रदान करता है। इसमें समाज के सामाजिक और मानवाधिकार क्षेत्र में अध्ययन करने के बाद आपके पास विभिन्न संगठनों में रोजगार करने के लिए अच्छी संभावनाएं होती हैं। मास्टर ऑफ सोशल वर्क के धारक समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सकते हैं जैसे कि सामाजिक संगठन, शिक्षा, स्वास्थ्य, मानवाधिकार, और विकलांग लोगों के लिए सेवाएं।