इग्नू बीएसडब्लू एडमिशन 2024: इग्नू छात्रों को जनवरी और जुलाई सीजन के माध्यम से बीएसडब्लू कोर्स में एडमिशन की अनुमति देता है इसके अलावा उम्मीदवार अपनी योग्यता एंव रूचि के अनुसार अन्य विभिन्न स्तर पर कोर्स कर सकते है। जिनमें एडमिशन के लिए आप इग्नू के समर्थ पोर्टल पर जा सकते है।
इग्नू ने बीएसडब्लू प्रोग्राम के लिए जनवरी सत्र 2024 में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसकी अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 से बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दी गयी हैं। शिक्षार्थी को इग्नू के बीएसडब्लू कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए 12वीं कक्षा पास करना आवश्यक है, जो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हुई हो। इग्नू की आवेदन फीस INR 300 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक इग्नू वेबसाइट पर जा सकते हैं और एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं @ignouadmission.samarth.edu.in।
बीएसडब्लू कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार 12वी या बीपीपी प्रोग्राम में पास होना अनिवार्य है।
इग्नू ने 2024 के जनवरी शैक्षणिक सत्र में बीएसडब्लू कोर्स के लिए पुनः पंजीकरण शुरू कर दिया है। इग्नू मैं बीएसडब्लू कोर्स के लिए पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दी गई है। छात्र अंतिम तिथि से पहले आवेदन करे – @onlinerr.ignou.ac.in
बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क या बीएसडब्लू एक ग्रेजुएशन कोर्स है जो सामाजिक क्षेत्र में शिक्षा देता है। इस कोर्स को हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में प्रदान किया जाता है। इस कोर्स में आयु सीमा नहीं है, और आप जनवरी या जुलाई सीजन में इस कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं।
इग्नू बीएसडब्लू एडमिशन 2024
कोर्स का नाम | बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क (बीएसडब्लू) |
कोर्स की अवधि | 3 वर्ष से 6 वर्ष |
एडमिशन सीज़न | जनवरी & जुलाई |
न्यूनतम योग्यता | 12वी पास |
एडमिशन प्रक्रिया | मेरिट के आधार पर |
कोर्स का माध्यम | हिंदी और अंग्रेजी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
योग्यता
इग्नू की माध्यम से बीएसडब्लू कोर्स में एडमिशन के लिए किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 12वी पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा अगर किसी उम्मीदवार ने किसी कारणवश 12वी पास नहीं किया है तो पहले उसे इग्नू के बीपीपी प्रोग्राम में एडमिशन लेना होगा। जिसके उपरांत आप बीएसडब्लू कोर्स में एडमिशन ले सकते है।
कोर्स फीस
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के बीएसडब्ल्यू (बैचलर ऑफ सोशल वर्क) कोर्स की अवधि 3 वर्ष है जिसे अधिकतम 6 वर्षों तक पूरा किया जा सकता है। इस कोर्स में आवेदन फीस और कोर्स फीस दो प्रकार की फीस ली जाती है। 300 रुपये की आवेदन फीस ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन के समय जमा की जाती है। कोर्स फीस का भुगतान 3500 रुपये (प्रथम वर्ष), 3400 रुपये (द्वितीय वर्ष) और 3400 रुपये (तृतीय वर्ष) के हिसाब से कुल 12600 रुपये किया जाता है। इस प्रकार से बीएसडब्ल्यू कोर्स की पूरी फीस संरचना की जानकारी दी गई है।
जब आप ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से इग्नू में बीएसडब्लू कोर्स के लिए आवेदन करते है तो आपको 300 रुपये आवेदन फीस के रूप में जमा करना होता है जिसे आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग की मदद से कर सकते है।
आवेदन फीस जमा करने के बाद आपको कोर्स फीस भी देनी होती है जो इस प्रकार है:
- प्रथम वर्ष : 3500 रुपये
- द्रितीय वर्ष : 3400 रूपये
- तृतीय वर्ष : 3400 रूपये
यानि कि इस कोर्स की कुल फीस 12600 रूपये है जिसमें सभी तरह की फीस शामिल है।
नोट :- इग्नू विश्वविद्यालय समय – समय पर फीस में बदलाव करता रहता है इसलिए छात्रों को इनकी वेबसाइट पर जाकर चेक करते रहना चाहिए।
इग्नू बीएसडब्ल्यू असाइनमेंट
इग्नू टर्म एंड परीक्षा में असाइनमेंट का 30% वेटेज है, इसलिए आपको असाइनमेंट को सही से और समय से पहले जमा करनी चाहिए, क्योंकि अगर आप विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि से पहले असाइनमेंट जमा नहीं करते है तो आपको टर्म एंड परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं है।
इग्नू बीएसडब्लू कोर्स के लिए आवेदन कैसे करे?
इग्नू प्रत्येक वर्ष दो बार एडमिशन आयोजित करता है जिसमें उम्मीदवार अपनी पसंदीदा कोर्स में एडमिशन ले सकते है। बीएसडब्लू कोर्स में एडमिशन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से ले सकते है। जिसमें ऑनलाइन प्रक्रिया को थोड़ा सरल माना जाता है लेकिन आपके पास विकल्प है कि आप ऑफलाइन के माध्यम से भी बीएसडब्लू कोर्स में आवेदन कर सकते है।
इग्नू बीएसडब्लू एडमिशन के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से बीएसडब्लू कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है:
- इग्नू समर्थ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- होमपेज पर जाने के बाद, “New Registration” पर क्लिक करे।
- अभी आपको आवेदन फॉर्म के लिए सभी आवश्यक जानकारी भरनी है जो फॉर्म में माँगी गयी है।
- सभी जानकारी को सही से भरने के बाद आवश्यक दस्ताबेज अपलोड करे।
- दस्ताबेज अपलोड करने के बाद, आपको आवेदन फीस जमा करनी है।
- अंत में आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे और उसका प्रिंटआउट भी निकलवा ले, जिससे जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके।
इग्नू बीएसडब्लू कोर्स के लिए आवेदन की ऑफलाइन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के पास यह भी विकल्प है कि वह ऑफलाइन के माध्यम से भी आवेदन करता है इसके लिए पहले आपको इग्नू की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है और उसमें शामिल सभी आवश्यक जानकारियों को भरना है। फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद आपको सभी आवश्यक दस्ताबेजों के साथ नजदीकी रीजनल सेंटर में जमा कर देना है और इसमें आपको आवेदन फीस भी जमा करनी है।