प्रत्येक वर्ष, इग्नू विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, ग्रेजुएशन एंव पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए जनवरी एंव जुलाई सीजन के अंतर्गत एडमिशन शुरू करता है। जिसमें एडमिशन लेने के कुछ समय बाद छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए डेटशीट की आवश्यकता होती है जो छात्रों को मदद करती है कि कौन-सा पेपर कब है।
विभिन्न कोर्सेस के लिए टर्म एंड परीक्षा की डेटशीट इग्नू द्वारा जारी कर दी गई है। टीईई डेट शीट इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट – ignou.ac.in से डाउनलोड की जा सकती है। इग्नू डेट शीट के अनुसार परीक्षा 1 जून, 2024 से शुरू होकर 6 जुलाई, 2024 को समाप्त होगी।
इग्नू जून टर्म एंड परीक्षा 2024, 1 जून, 2024 से शुरू होकर 6 जुलाई, 2024 को समाप्त होने की योजना बनाई गई है। यह परीक्षा दो पालियों में होगी, जहां पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 01:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02:00 बजे से 05:00 बजे तक होगी।
नोट : वह उम्मीदवार भी दिसम्बर टर्म एंड परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है जो किसी कारणवश जून टर्म एन्ड परीक्षा में भाग नहीं ले पाए थे।
परीक्षा का नाम | इग्नू टर्म एंड परीक्षा 2023 |
परीक्षा तिथि | 1 जून, 2024 से 6 जुलाई, 2024 |
परीक्षा डेटशीट उपलब्ध होगा | ऑनलाइन मोड में |
परीक्षा का तरीका | ऑफलाइन |
विश्वविद्यालय का नाम | इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय |
आधिकारिक वेबसाइट | www.ignou.ac.in |
इग्नू डेटशीट 2024
इग्नू प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रोग्रामों के लिए सेमेस्टर परीक्षा आयोजित करता है, जो कि वर्ष में दो बार होती है। यहाँ कई कोर्सेज़ भी हैं जिनकी परीक्षा वर्ष में एक बार होती है। परीक्षा में भाग लेने से पहले, आपको अपने कोर्स की डेटशीट के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इग्नू परीक्षा की डेटशीट इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है।
सेमेस्टर परीक्षा वर्ष में दो बार होती है, जिसे विंटर और समर परीक्षा के नाम से भी जाना जाता है। समर परीक्षा में 2nd, 4th, और 6th सेमेस्टर की परीक्षा होती है, जबकि विंटर परीक्षा में 1st, 3rd, और 5th सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित होती है।
इग्नू टर्म एंड परीक्षा 2024 जून माह में शुरू होंगी, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करता है। मॉर्निंग शिफ्ट एंव इवनिंग शिफ्ट
मॉर्निंग शिफ्ट – सुबह 10:00 बजे से 01:00 बजे तक
इवनिंग शिफ्ट – दोपहर 02:00 बजे से 05:00 बजे तक
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू एडमिशन | इग्नू असाइनमेंट |
इग्नू फीस | इग्नू स्टूडेंट लॉगिन |
इग्नू डेटशीट कैसे डाउनलोड करे?
अगर आप इग्नू टर्म एंड परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इग्नू डेटशीट 2023 आसानी से डाउनलोड कर सकते है:
स्टेप 1 : इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए (http://www.ignou.ac.in/)
स्टेप 2 : होमपेज पर जाने के बाद, “Student Support” ड्रापडाउन मेनू में “Student Zone” पर क्लिक करे।
स्टेप 3 : अभी आपको “Downloads” पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 : यहां पर आपको “Date Sheet” टैब पर क्लिक करना है।
स्टेप 5 : अपना प्रोग्राम और कोर्स चुने।
स्टेप 6 : अभी पीडीएफ फॉर्मेट में डेटशीट आपकी स्क्रीन पर दिख जायेगी।
स्टेप 7 : अंत में, डेटशीट डाउनलोड करे और अपनी परीक्षा के लिए समय और तिथि को चेक करे।
नोट : डेटशीट सीधे डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे..
इग्नू डेटशीट में शामिल जानकारी
इग्नू की वेबसाइट से डेटशीट डाउनलोड करले उसके पश्चात निम्न जानकारी चेक करे।
- परीक्षा का नाम
- विश्वविद्यालय का नाम
- कोर्स का नाम
- प्रोग्राम
- परीक्षा की तिथि
- परीक्षा का समय
- परीक्षा सीज़न
इग्नू परीक्षा के बारे में कुछ जानकारी
छात्रों को इग्नू परीक्षा के बारे में कुछ बातें ध्यान में रखना चाहिए, जो इस प्रकार है:
- परीक्षा में सिर्फ वही छात्र शामिल हो सकते है जिन्होंने समय से अपने असाइनमेंट आदि जमा कर दिए है।
- वह उम्मीदवार जो विश्वविधालयों के दिशा – निर्देशो का पालन नहीं करता है उसे परीक्षा में शामिल होने की इजाजत नहीं है।
- उम्मीदवार परीक्षा हॉल में जाते समय एडमिट कार्ड, पोस्टपोर्ट साइज फोटो और आइडेंटिटी कार्ड अपने साथ रखे।
- किसी भी छात्र को बिना एडमिट कार्ड परीक्षा में शामिल होने की इजाजत नहीं है।