IGNOU जनवरी 2024 सत्र के लिए ओडीएल/ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन की आख़िरी तारीख 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दी गई है (सर्टिफिकेट, सेमेस्टर-आधारित और योग्यता-आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर)। इसमें ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों के लिए आवेदन किया जा सकता है। छात्रों को पंजीकरण से पहले पात्रता मानदंडों की जाँच करनी चाहिए। IGNOU अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, डिप्लोमा और प्रमाणपत्र कार्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करता है। पंजीकरण की जानकारी और प्रक्रिया के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करने की आवश्यकता होती है। पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों में छात्र का नाम, अभिभावक का नाम, वैध फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी, हालिया रंगीन फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षिक प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाणपत्र (यदि कोई हो), और जाति प्रमाणपत्र (एससी/एसटी/ओबीसी) शामिल हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) भारत का एक प्रमुख मुक्त विश्वविद्यालय माना जाता है। यहां से आप अपनी योग्यता एंव रूचि के अनुसार विभिन्न सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, यूजी एंव पीजी आदि कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
इग्नू ने सभी पाठ्यक्रमों के लिए पुनः पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों के पुन: पंजीकरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 31 मार्च 2024 है।इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक इग्नू पुनः पंजीकरण पोर्टल पर जा सकते हैं और फॉर्म भर सकते हैं- onlinerr.ignou.ac.in
The extension of the last date for “fresh admission offered in ODL/Online Mode for the January, 2024 Session” for all Programmes till 31th March, 2024.
ODL Admission Portal: https://t.co/AfynrKrKG2Online Program Admission Portal: https://t.co/bv54hWt75A
— IGNOU (@OfficialIGNOU) February 16, 2024
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) भारत का एक प्रमुख मुक्त विश्वविद्यालय है। इस विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए, छात्रों को इग्नू के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होता है। इस प्रक्रिया में, छात्रों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भरना होता है। उन्हें अपनी जन्म तिथि, शिक्षा योग्यता, जाति प्रमाण पत्र जैसी जानकारी भरनी होती है।
इग्नू एक मुक्त विश्वविद्यालय होने के कारण, इसमें विभिन्न डिस्टेंस एंव ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध है। छात्रों को इन कोर्सों में अपनी पसंद के अनुसार एडमिशन लेने का मौका मिलता है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) दो सत्रों में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करता है – जनवरी और जुलाई महीनों में। यह विश्वविद्यालय छात्रों को सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन और डॉक्टरेट जैसे विभिन्न कोर्सों में एडमिशन लेने का मौका देता है।
इग्नू रजिस्ट्रेशन 2024 : आवश्यक तिथि
एडमिशन सीजन | रजिस्ट्रेशन तिथि | रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि |
जनवरी 2024 सेशन | 15 दिसंबर 2023 | 31 मार्च 2024 |
जुलाई 2024 सेशन | निर्देशित किया जाएगा | निर्देशित किया जाएगा |
इग्नू एडमिशन 2024
जनवरी सीज़न एडमिशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू एडमिशन | इग्नू असाइनमेंट |
इग्नू फीस | इग्नू स्टूडेंट लॉगिन |
इग्नू 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
अगर आप इग्नू के माध्यम से किसी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको इग्नू में रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करना है:
स्टेप 1 :
- इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। (http://www.ignou.ac.in/)
- होमपेज पर जाने के बाद “Register Online” के ड्रापडाउन मेनू में से “Fresh Admission” पर क्लिक करे।
- अभी उम्मीदवार को सभी दिशा – निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना है और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में आगे बढ़ने के लिए “Submit” पर क्लिक करना है।
- अभी उम्मीदवार को “Click Here for New Registration” पर क्लिक करना है और आवश्यक जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना शुरू कर देना है।
स्टेप 2 : इग्नू 2024 आवेदन फॉर्म भरे
- रजिस्ट्रेशन के दौरान सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपको आपके ईमेल पर एक मेल प्राप्त होता है जिसमें आपको लॉगिन और पासवर्ड दिया गया है।
- अभी आपको यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना है आगे की आवेदन प्रक्रिया शुरू करनी है।
स्टेप 3 : अध्ययन सामग्री का तरीका चुने
- इस सेक्शन में उम्मीदवार को अध्ययन सामग्री का तरीका चुनना होता है, जिसमें आप सॉफ्ट कॉपी (ईबुक) या हार्डकॉपी नोटबुक का विकल्प चुन सकते है।
स्टेप 4 : दस्ताबेज अपलोड करे
- अभी उम्मीदवार को स्कैन किए हुए पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अपनी शैक्षिक मार्कशीट अपलोड करनी है।
- आपको सभी दस्ताबेज विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित साइज और फॉर्मेट में अपलोड करने है।
स्टेप 5 : आवेदन फीस जमा करे
- अभी आपको फीस जमा करने से पहले सभी जानकारी को चेक करना है कि वह सही है या नहीं।
- फिर, आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग की मदद से इग्नू आवेदन फीस जमा कर सकते है।
इग्नू रजिस्ट्रेशन 2024 : आवश्यक जानकारी
इग्नू विश्वविद्यालय में बीएड, एमबीए और बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए अलग से आवेदन फॉर्म जारी किए जाते है और इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए एनटीए की ओर से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।
इग्नू 2024 में रजिस्ट्रेशन शुरू करने से पहले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह जिस कोर्स में भी एडमिशन लेने की सोच रहे है वह पहले उस कोर्स की न्यूनतम योग्यता के बारे में जानले।
उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर, रजिस्ट्रेशन के कुछ दिन बाद अपना आवेदन स्टेटस जांच सकते है।
उम्मीदवार को इग्नू में आवेदन से पहले इग्नू के प्रॉस्पेक्ट्स को एक बार ध्यान से देख लेना चाहिए, जिससे आप विश्वविद्यालय और अपने कोर्स के बारे में बेहतर समझ पायेंगे।
सर्वाधिक पूछे जाने वाले सबाल
प्रश्न :- इग्नू रजिस्ट्रेशन में ओडीएल क्या है?
उत्तर :- ओडीएल एक एजुकेशन सिस्टम है जिसमें अध्यापक और छात्रों किसी एक स्थान या समय पर होने की आवश्कयता नहीं है यानि ओडीएल के माध्यम से छात्र किसी भी समय और कही भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकता है।
प्रश्न : इग्नू परीक्षा कब होती है?
उत्तर : इग्नू वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजित करता है, (दिसंबर / जनवरी या जून / जुलाई)
प्रश्न : क्या इग्नू डिग्री यूएसए में मान्य है?
उत्तर : इग्नू एक यूजीसी और एआईसीटीई द्वारा मान्य विश्वविद्यालय है इसलिए यह भारत के साथ – साथ अन्य देशो में भी मान्य है।
प्रश्न : इग्नू में बीपीपी प्रोग्राम क्या है?
उत्तर : बैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम (बीपीपी) इग्नू द्वारा ऑफर किया जाने वाला एक प्रोग्राम है। यह उन छात्रों के लिए है जो ग्रेजुएशन करना चाहता है लेकिन वह 12वी पास नहीं है।
प्रश्न : क्या इग्नू छात्र यूपीएससी के लिए आवेदन कर सकता है?
उत्तर : जी हां, यह एक यूजीसी द्वारा मान्य विश्वविद्यालय है इसलिए यूपीएससी के साथ – साथ किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी में आवेदन कर सकते है।