इग्नू एडमिशन जुलाई सेशन 2024: इग्नू छात्रों को विभिन्न स्तर पर उनकी रूचि के अनुसार कोर्स करने की अनुमति देता है। जिसके लिए वह जनवरी एंव जुलाई सीजन के अंतर्गत एडमिशन शुरू करता है। इसलिए अगर आप इग्नू में एडमिशन लेना चाहते है तो आप इग्नू के समर्थ पोर्टल पर जाकर जुलाई सीजन के अंतर्गत आवेदन कर सकते है। इग्नू सभी स्नातक पाठ्यक्रमों और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए जुलाई सत्र के लिए प्रवेश शुरू करेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2024* (संभावित) है |
सभी छात्रों को यूजी कोर्सेज़ में दाखिला पाने के लिए निर्धारित योग्यताएं पूरी करनी होंगी। आवेदन करते समय, प्रत्येक कोर्स के लिए रुपये 300 का पंजीकरण शुल्क देना होगा।
यह वेदन अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और सर्टिफिकेशन कोर्स में एडमिशन के लिए उपलब्ध होगा। एडमिशन के लिए, इस विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रोग्रामों के लिए मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया विश्वविद्यालय के निर्देशों के अनुसार होगी।
The extension of the last date for “fresh admission offered in ODL/Online Mode for the January, 2024 Session” for all Programmes till 31th March, 2024.
ODL Admission Portal: https://t.co/AfynrKrKG2Online Program Admission Portal: https://t.co/bv54hWt75A
— IGNOU (@OfficialIGNOU) February 16, 2024
वह उम्मीदवार जो इग्नू में एडमिशन की इच्छा रखता है वह इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इग्नू एडमिशन जुलाई सीजन 2024 में आवेदन फॉर्म, एडमिट कार्ड, शैक्षिक योग्यता आदि जानकारी विस्तार से नीचे लेख में दी गयी है इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
इग्नू एडमिशन जुलाई सीजन 2024-25 : जरूरी तिथि
नीचे टेबिल में आपको अनुमानित तिथि के साथ समस्त जानकारी दी गयी है जो कि उन उम्मीदवारों के लिए समझना आवश्यक है जो इग्नू के माध्यम से किसी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है। आवेदन के दौरान ये ध्यान दे कि कुछ कोर्सेस में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है इसलिए ऐसे कोर्सेस में पहले प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना अनिवार्य है।
आवश्यक तिथि
आवेदन की शुरुआत | जुलाई 2024 के दुसरे सप्ताह में |
आवेदन की अंतिम तिथि | अगस्त 2024 के अंतिम सप्ताह में |
सर्टिफिकेशन कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि | अगस्त 2024 के अंतिम सप्ताह में |
प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन वाले कोर्सेस
बीएड प्रवेश परीक्षा
महत्वपूर्ण गतिविधियां | अनुमानित तिथि |
आवेदन के शुरुआत की तिथि | जून 2024 के तीसरे सप्ताह में |
आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि | जुलाई 2024 के पहले सप्ताह में |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | जुलाई 2024 के दुसरे सप्ताह में |
प्रवेश परीक्षा | जुलाई 2024 के अंतिम सप्ताह में |
रिजल्ट जारी | जल्द ही अपडेट किया जायेगा। |
एमफिल & पीएचडी
महत्वपूर्ण गतिविधियां | अनुमानित तिथि |
आवेदन के शुरुआत की तिथि | जुलाई 2024 |
आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि | जुलाई 2024 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | अगस्त 2024 |
प्रवेश परीक्षा | अगस्त 2024 |
बीएससी नर्सिंग
महत्वपूर्ण गतिविधियां | अनुमानित तिथि |
आवेदन के शुरुआत की तिथि | जुलाई 2024 |
आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि | अगस्त 2024 |
प्रवेश परीक्षा | सितम्बर 2024 |
इग्नू एडमिशन 2024 : शैक्षिक योग्यता
बैचलर डिग्री कोर्स के लिए योग्यता
- बीए और बीबीए : वह उम्मीदवार जिसने 12वी पास कर लिया, है वह बीए और बीबीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- बीएससी : वह उम्मीदवार जिसने 12वी विज्ञान वर्ग के साथ पास की है वह बीएससी कोर्स में एडमिशन ले सकता है।
- बीकॉम : वह उम्मीदवार जिसने 12वी पास कर लिया है वह बीकॉम में एडमिशन ले सकता है लेकिन 12वी कॉमर्स स्ट्रीम से पास करने वाले छात्रों को विशेष वरीयता दी जायेगी।
- बीसीए : कोई भी उम्मीदवार जिसने 12वी गणित विषय के साथ पास की है वह बीसीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- बीएड : बीएड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार ने बैचलर / मास्टर इन विज्ञान / सामजिक विज्ञान / कॉमर्स / मानविकी में न्यूनतम 50% अंक हासिल किए होने चाहिए या किसी भी स्पेशलाइजेशन में बीई / बीटेक को 55% अंको के साथ पास किया होना अनिवार्य है।
मास्टर डिग्री कोर्स के लिए योग्यता
- एमए : उम्मीदवार ने किसी भी विषय के साथ ग्रेजुएशन किया होना चाहिए।
- एमएससी : वह उम्मीदवार जिसने संबधित विषयों के साथ बीएससी ग्रेजुएशन किया है वह एमएससी कोर्स में आवेदन कर सकता है।
- एम.कॉम : वह उम्मीदवार जिसके पास ग्रेजुएशन डिग्री है वह एमकॉम कोर्स में एडमिशन ले सकता है, इसके साथ ही वह उम्मीदवार जिसने ग्रेजुएशन में बीकॉम किया है उसको विशेष वरीयता दी जायेगी।
- एमबीए : कोई भी ग्रेजुएट या सीए / सीएस , जिसने 50% के साथ पास किया है वह एमबीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- एमसीए : कोई भी उम्मीदवार जिसके पास ग्रेजुएशन या 12वी में गणित विषय है वह एमसीए कोर्स में आवेदन कर सकता है।
- एमटेक : वह उम्मीदवार जिसने संबधित स्पेशलाइजेशन में बीई / बीटेक किया है वह एमटेक कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
इग्नू एडमिशन आवेदन फॉर्म
कोई भी उम्मीदवार जो इग्नू के माध्यम से किसी कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है उसे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा वाले कोर्सेस में आवेदन के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन भरना होगा।
- उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म भरते समय सभी आवश्यक जानकारी को भरना होगा।
- सभी जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद, उम्मीदवार को आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने है।
- सभी जानकारी सही से दर्ज करने के बाद सबमिट करना आवर आवेदन फीस जमा करनी है।
- उम्मीदवार को आवेदन पूरा होने के बाद एक प्रिंटआउट लेना चाहिए, जिससे कि भविष्य में जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके।
- आपको प्रिंटआउट किसी विश्वविद्यालय या कही और भेजने की आवश्यकता नहीं है।
आवेदन फीस
बीएड कोर्स में आवेदन के लिए उम्मीदवार को 600 रुपये फीस जमा करनी है, इसके अलावा बीएससी नर्सिंग कोर्स में आवेदन करने के लिए 1000 रूपये आवेदन फीस के रूप में जमा करना अनिवार्य है।
उम्मीदवार डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग की मदद से आवेदन फीस जमा कर सकते है।
इग्नू 2024 : एडमिट कार्ड
- इग्नू प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
- जिन कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है उन कोर्सेस का एडमिट कार्ड आप इग्नू की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।
- उम्मीदवार को परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड साथ ले जाना आवश्यक है क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के आप परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते है।
- उम्मीदवार को यह सलाह दी जाती है कि वह अपने एडमिट कार्ड को सही है रखे, जब तक आपके प्रक्रिया पूरी न हो जाये।
इग्नू प्रवेश परीक्षा 2024 : रिजल्ट
- परीक्षा के कुछ दिन बाद विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाता है।
- वह उम्मीदवार जो प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हो गया है वह अगली एडमिशन प्रकिया के लिए योग्य हो जाता है जिसमें काउंसलिंग, दस्तावेज सत्यापन आदि शामिल होता है।
- प्रवेश परीक्षा में छात्रों के रिजल्ट के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है जिसके अगर आप स्थान बना लेते है तो आप परीक्षा में उत्तीर्ण माने जाते है जबकि मेरिट में आपका नाम मेरिट में नहीं आता है तो आप एडमिशन की अगली प्रक्रिया तक नहीं पहुंच सकते है।
- वह कोर्स जिनमे एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की आवश्यकता नहीं है उनमें छात्रों के पिछली शिक्षा के आधार पर मेरिट तैयार कर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाती है।
इग्नू एडमिशन 2024 : काउंसलिंग
विश्वविद्यालय उन सभी उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाती है जिन्होंने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। काउंसलिंग छात्रों के लिए एडमिशन का अंतिम चरण है। काउंसलिंग के बाद उम्मीदवार विश्वविद्यालय या उससे संबधित कॉलेज में अपने चुने गए कोर्स में एडमिशन ले सकता है।
काउंसलिंग के दौरान आवश्यक दस्तावेज
- प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट
- फोटोग्राफ और पहचान पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि)
- 10वी मार्कशीट
- 12वी मार्कशीट
- ग्रेजुएशन मार्कशीट (यदि आप मास्टर कोर्स में एडमिशन लेने जा रहे है)
सर्वाधिक पूछे जाने वाले सबाल
प्रश्न : क्या विश्वविद्यालय अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है?
उत्तर : नहीं, इग्नू में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है।
प्रश्न : इग्नू एडमिशन के लिए कैसे आवेदन करे?
उत्तर : उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है?
प्रश्न : क्या इग्नू में एक साथ एक से ज्यादा कोर्स के आवेदन कर सकते है?
उत्तर : जी हां, इग्नू में एक साथ एक से ज्यादा कोर्सेस में आवेदन किया जा सकता है यदि आप उनकी योग्यता को पूरा करते है।
प्रश्न : इग्नू में आवेदन फीस जमा करने की क्या प्रक्रिया है?
उत्तर : उम्मीदवार डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग की मदद से आवेदन फीस जमा कर सकते है।