इग्नू ऑनलाइन डीटीएस एक डिप्लोमा स्तरीय कोर्स है जिसे 1 से 3 वर्ष की अवधि में 12वीं या बीपीपी कोर्स करने के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स में टूरिज्म से जुड़े विभिन्न पहलुओं को शामिल किया है। इसके साथ ही छात्रों को बेसिक ट्रेनिंग, टूरिज्म से संबंधित सभी जानकारियों का अध्ययन भी कराया जाता है। इग्नू में जनवरी सत्र 2024 के लिए ऑनलाइन डीटीएस कोर्स के एडमिशन शुरू हो गए हैं। इसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 से बढाकर 31 मार्च 2024 कर दिया गया है । ऑनलाइन डीटीएस कोर्स के लिए आवेदन फीस ₹300 है। छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट @ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर अपना एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं।
यह कोर्स उन छात्रों के लिए उपयोगी होता है जो टूरिज्म के क्षेत्र में रुचि रखते हैं और अपनी ज्ञान को और अधिक विस्तारित करना चाहते हैं। इस कोर्स की अवधि 1 से 3 वर्ष है और इसमें एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन की डिग्री की आवश्यकता है।
कोई भी उम्मीदवार जिसने 12वी पास किया है वह बिना किसी प्रवेश परीक्षा के जनवरी या जुलाई सीजन में इग्नू ऑनलाइन डीटीएस कोर्स में एडमिशन ले सकता है। इस डिप्लोमा कोर्स में फाउंडेशन कोर्स इन टूरिज्म, टूरिज्म डेवलपमेंट, मैनेजमेंट इन टूरिज्म, टूरिज्म मार्केटिंग और प्रोजेक्ट इन टूरिज्म मार्केटिंग विषय शामिल है।
इग्नू ऑनलाइन डीटीएस एडमिशन 2024
कोर्स का नाम | डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडीज (डीटीएस) |
कोर्स मोड | ऑनलाइन |
कोर्स की अवधि | 1 वर्ष से 3 वर्ष |
एडमिशन सीज़न | जनवरी & जुलाई |
न्यूनतम योग्यता | 12वी पास या इग्नू द्वारा बीपीपी प्रोग्राम |
एडमिशन प्रक्रिया | सीधे |
कोर्स का माध्यम | अंग्रेजी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
इग्नू एडमिशन 2024
जनवरी सीज़न एडमिशन | जुलाई सीज़न एडमिशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
योग्यता और माध्यम
इग्नू के ऑनलाइन डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडीज (डीटीएस) कोर्स के लिए आवेदन करने की योग्यता के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा, अगर कोई उम्मीदवार 12वीं पास नहीं है लेकिन इग्नू का ब्रिज प्रोग्राम पास कर चुका है, तो भी वह इस ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन करने का पात्र है। यह एक पूरी तरह से ऑनलाइन कोर्स है और केवल अंग्रेजी माध्यम में ही पढ़ाया जाता है। इसलिए, उम्मीदवार को अंग्रेजी भाषा में पढ़ने-समझने और संवाद करने में सक्षम होना चाहिए। सभी लेक्चर्स, स्टडी मटेरियल और एग्जाम ऑनलाइन मोड पर अंग्रेजी में ही उपलब्ध कराए जाएंगे।
- अगर कोई उम्मीदवार इग्नू ऑनलाइन डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडीज (डीटीएस) कोर्स करना चाहता है तो उसने मान्य बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वी पास चाहिए।
- इसके अलावा अगर किसी उम्मीदवार ने 12वी पास नहीं किया है और इग्नू का बीपीपी प्रोग्राम पास कर लिया है तो वह उम्मीदवार भी इस कोर्स में आवेदन के योग्य है।
- इग्नू ऑनलाइन डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडीज (डीटीएस) कोर्स को आप सिर्फ अंग्रेजी माध्यम में ही कर सकते है।
ये भी पढ़े : इग्नू ऑनलाइन सीटीएस एडमिशन
फीस और अवधि
- इग्नू ऑनलाइन डीटीएस कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को पहले आवेदन करना होता है जिसके लिए उसे 300 रुपये आवेदन फीस के रूप में जमा करना अनिवार्य है।
- आवेदन फीस के साथ – साथ उम्मीदवार को कोर्स फीस भी जमा करनी होती है जिसमें भारतीय और विदेशी छात्रों के लिए अलग – अलग फीस है।
- भारतीय छात्रों के लिए इग्नू ऑनलाइन डीटीएस कोर्स की कुल फीस 4500 रुपये है।
- SAARC छात्रों को इस कोर्स को करने के लिए 8000 रुपये कोर्स फीस के रूप में जमा करना अनिवार्य है।
- NON SAARC छात्रों के लिए इस कोर्स की फीस US($) 600 डॉलर है।
- इन सभी फीस के अलावा उम्मीदवार को परीक्षा फीस भी देनी होती है जो कि विश्वविद्यालय पर निर्भर करती है।
- इग्नू ऑनलाइन डीटीएस कोर्स की अवधि 1 वर्ष है लेकिन उम्मीदवार के पास ये विकल्प हैं कि वह इसे 3 वर्ष तक पूरा कर सकते है।
इग्नू ऑनलाइन डीटीएस कोर्स में आवेदन कैसे करे?
टूरिज्म के क्षेत्र में इग्नू द्वारा सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पीजी स्तर पर कोर्स कराये जाते है, उम्मीदवार अपनी इच्छा और योग्यता के अनुसार कोर्स स्तर का चुनाव कर सकता है। इसके साथ ही डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडीज कोर्स में एडमिशन के लिए पूरी प्रक्रिया आपको नीचे दी गई है।
स्टेप 1 : एडमिशन के लिए इग्नू समर्थ के एडमिशन पोर्टल https://ignouiop.samarth.edu.in/ पर जाए।
स्टेप 2 : जहां आपको “Click here for New Registration” पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 : यहाँ पर आपको नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर “Register” पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 : रजिस्टर प्रक्रिया पूरी करने के बाद, अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से इग्नू समर्थ पोर्टल पर लॉगिन करना है।
स्टेप 5 : आवेदन प्रक्रिया शुरू करे और उसमें माँगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करे।
स्टेप 6 : सभी जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज करने के बाद आवेदन फीस के रूप में 300 रुपये जमा करे।
स्टेप 7 : फीस जमा करने के उपरांत फाइनल सबमिट करने से पहले एक आवेदन फॉर्म ला प्रीव्यू करले और फिर फाइनल सबमिट पर क्लिक करे।
स्टेप 8 : फाइनल सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड करले।
इग्नू ऑनलाइन डीटीएस कोर्स के फायदे
कोई भी इग्नू ऑनलाइन डीटीएस डिप्लोमा होल्डर ट्रेवल के क्षेत्र में विभिन्न इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकता है, वह इस प्रकार है:
- होटल
- ट्रेवल एजेंसी
- टूरिज्म कंपनियां
- स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते है।