इग्नू लखनऊ रीजनल सेंटर: इग्नू लखनऊ रीजनल सेंटर छात्रों के लिए उनके योग्यता के अनुसार विभिन्न सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, यूजी एंव पीजी आदि कोर्स करने की सुविधा देता है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार जनवरी एंव जुलाई सीजन के माध्यम से ऑफलाइन या इग्नू के समर्थ पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जनवरी 2024 सत्र के लिए इग्नू के लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र में प्रवेश खुल चुके हैं, जिसकी अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 से बढाकर 31 मार्च 2024 कर दी गई है ( सेमेस्टर, योग्यता-आधारित और सर्टिफिकेट-आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर)। इग्नू के लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र में प्रवेश करने के लिए छात्रों को इग्नू के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा और @ignouadmission.samarth.edu.in पर आवेदन फ़ॉर्म भरना होगा। इग्नू के आवेदन फ़ॉर्म की शुल्क राशि INR 300 है।
इग्नू ने लखनऊ रीजनल सेंटर के लिए पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसकी री -रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है, विलंब शुल्क 500 रुपये है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक इग्नू पुनः पंजीकरण पोर्टल पर जा सकते हैं और onlinerr.ignou.ac.in फॉर्म भर सकते हैं।
इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, लखनऊ रीजनल सेंटर की स्थापना 1986 में हुई थी। स्थापना के समय यह पूरे उत्तर प्रदेश (वर्तमान उत्तराखंड राज्य सहित) और बिहार के कुछ हिस्सों सहित इकलौता इग्नू रीजनल सेंटर था। उत्तर प्रदेश में से नया राज्य उत्तराखंड बनने के बाद, उत्तराखंड के लिए एक अलग रीजनल सेंटर की स्थापना देहरादून में की गयी। फिर धीरे – धीरे विस्तार होने लगा और अभी वर्तमान में उत्तर प्रदेश के अलीगढ, वाराणसी, नोएडा एंव लखनऊ में भी रीजनल सेंटर स्थित है।
इग्नू लखनऊ रीजनल सेंटर की शुरुआत जय नारायण डिग्री कॉलेज के साथ एक स्टडी सेंटर के रूप में हुई थी, जिसका कोड 2701 है। इस सेंटर के अंतर्गत, उत्तर प्रदेश के 32 जिलों में से 76 लर्नर सपोर्ट सेंटर शामिल हैं। इस सेंटर में सभी प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं और इसके माध्यम से वर्ष के लगभग हर समय लगभग 10,000 से अधिक छात्र इग्नू में आवेदन करते हैं।
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
इग्नू लखनऊ रीजनल सेंटर
सेंटर का नाम | इग्नू रीजनल सेंटर लखनऊ |
निदेशक का नाम | डॉ मनोरमा सिंह |
स्थापना | 1986 |
स्थान | लखनऊ |
पिनकोड | 226002 |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
ईमेल आईडी | rclucknow@ignou.ac.in |
संपर्क नंबर | 0522-2442832 |
संबधित सेंटर | इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) |
सेंटर कोड | 27 |
आधिकारिक वेबसाइट | http://rclucknow.ignou.ac.in |
इग्नू लखनऊ रीजनल सेंटर एडमिशन 2024
उम्मीदवार इग्नू लखनऊ रीजनल सेंटर के जरिये ऑनलाइन एंव ऑफलाइन तरीके से एडमिशन ले सकते है। इग्नू जनवरी सीजन के लिए एडमिशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाले है। इच्छुक छात्र विभिन्न यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा आदि कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है।
उम्मीदवार को आवेदन के दौरान 300 रूपये आवेदन फीस जमा करने होंगे एंव आवेदन प्रक्रिया में आपसे आपकी निजी जानकारी और आवश्यक दस्ताबेजों की मांग की जायेगी।
- इग्नू लखनऊ रीजनल सेंटर के लिए एडमिशन 2024 जनवरी से शुरू होंगे।
- उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।
- विभिन्न यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया जा सकता है।
- 300 रुपये की आवेदन शुल्क देनी होगी।
- आवेदन के लिए निजी जानकारी और दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
इग्नू लखनऊ आरसी द्वारा कराये जाने वाले कोर्सेस
बैचलर डिग्री कोर्सेस
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश
- बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस
- बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क
- बीबीए इन रिटेलिंग
- बीकॉम (मेजर इन कॉर्पोरेट अफेयर्स & एडमिनिस्ट्रेशन)
- बीकॉम (मेजर इन फाइनेंसियल & कॉस्ट एकाउंटिंग)
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (टूरिज्म स्टडीज)
- बैचलर ऑफ़ साइंस
- बैचलर ऑफ़ साइंस (नर्सिंग)
- बैचलर ऑफ़ कॉमर्स
- बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन
- बैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम
- बैचलर ऑफ़ साइंस (नर्सिंग)
डिप्लोमा कोर्सेस
- डिप्लोमा इन एचआईवी एंड फॅमिली एजुकेशन
- डिप्लोमा इन नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन
- डिप्लोमा इन नुट्रिशन एंड हेल्थ एजुकेशन
- डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडीज
- डिप्लोमा इन क्रिएटिव राइटिंग इन इंग्लिश
- डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन
- इत्यादि
मास्टर डिग्री कोर्सेस
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (राजनीति विज्ञान)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (हिंदी)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (इतिहास)’
- मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (बैंकिंग & फाइनेंस)
- मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (रूरल डेवलपमेंट)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (समाज शास्त्र)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (टूरिज्म मैनेजमेंट)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (एजुकेशन)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (डिस्टेंस एजुकेशन)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (अर्थशात्र)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (अंग्रेजी)
- मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)
- मास्टर ऑफ़ एजुकेशन (एमएड)
- मास्टर ऑफ़ लाइब्रेरी & इनफार्मेशन साइंस (एमलिस)
- इत्यादि
इन सभी कोर्सेस के अलावा उम्मीदवार विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा आदि कोर्सेस में भी एडमिशन ले सकते है।
इग्नू लखनऊ संपर्क जानकारी
पता : इग्नू रीजनल सेंटर, 5-C/INS-1, सेक्टर 5, वृन्दावन योजना, तेलीबाग, लखनऊ – 226002, उत्तर प्रदेश (भारत)
फ़ोन नंबर : 0522-2442832
ईमेल आईडी :rclucknow@ignou.ac.in
आधिकारिक वेबसाइट : http://rclucknow.ignou.ac.in/