इग्नू बीएससी एडमिशन 2024: इग्नू बीएससी एक ग्रेजुएशन स्तरीय कोर्स है जिसे 3 से 6 वर्ष की अवधि में किया जा सकता है। इसके साथ ही उम्मीदवार अपनी योग्यता एंव रूचि के अनुसार अन्य यूजी या पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है। इग्नू ने बीएससी प्रोग्राम के प्रवेश शुरू कर दिए हैं जनवरी सत्र 2024 के लिए। इग्नू बीएससी प्रोग्राम में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 हैं (सेमेस्टर आधारित को छोड़कर)। इग्नू बीएससी में एडमिशन लेने के लिए छात्रों के पास 10+2 होना जरूरी हैं साइंस स्ट्रीम में कोई भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से। इग्नू की एडमिशन फीस 300 रुपये हैं बीएससी कोर्स के लिए। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और प्रवेश पत्र भर सकते हैं @ignouadmission.samarth.edu.in
इग्नू ने बीएससी कोर्स के लिए री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्नू के बीएससी कोर्स में पुनः पंजीकरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक इग्नू पुनः पंजीकरण पोर्टल पर जाए और फॉर्म भर सकते हैं- @https://onlinerr.ignou.ac.in/
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) एक ऐसा विश्वविद्यालय है जो छात्रों को विभिन्न विषयों में ग्रेजुएशन स्तर पर शिक्षा प्रदान करता है। इस विश्वविद्यालय में आप भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित आदि विषयों में बैचलर ऑफ़ साइंस (बीएससी) कोर्स कर सकते है। इसके अलावा, आप इस कोर्स को विभिन्न स्पेशलाइजेशन में भी कर सकते हैं।
इग्नू के माध्यम से आप बीएससी कोर्स को 3 से 6 वर्ष की अवधि में पूरा कर सकते है, इसके साथ ही योग्य उम्मीदवार जनवरी और जुलाई सीजन में इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर एडमिशन ले सकते है।
आईजीएनओयू के बीएससी पाठ्यक्रम के अध्ययन के बाद, छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के विभिन्न विकल्प उपलब्ध होते हैं जैसे नेटवर्क इंजीनियर, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, आदि | बीएससी डिग्री धारकों की मासिक सैलरी की औसत रेंज 2 लाख से लेकर 8 लाख रुपये तक हो सकती है।
इग्नू बीएससी एडमिशन 2024
कोर्स का नाम | बैचलर ऑफ़ साइंस (बीएससी) |
कोर्स की अवधि | 3 वर्ष से 6 वर्ष |
एडमिशन सीज़न | जनवरी & जुलाई |
न्यूनतम योग्यता | साइंस स्ट्रीम में 12वी पास |
एडमिशन प्रक्रिया | मेरिट |
कोर्स का माध्यम | हिंदी और अंग्रेजी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
इग्नू एडमिशन 2024
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
न्यूनतम योग्यता
अगर आप इग्नू विश्वविद्यालय के माध्यम से बीएससी कोर्स करना चाहते है तो आपने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12वी पास किया होना चाहिए।
इग्नू बीएससी कोर्स में एडमिशन के लिए आपको किसी भी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इग्नू में बीएससी कोर्स के लिए मेरिट के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया अपनाई जाती है। इसलिए अगर आपने अच्छे नंबरो से 12वी पास किया है तो आप इग्नू में एडमिशन पा सकते है।
इग्नू बीएससी कोर्स फीस
अगर आप इग्नू से बीएससी कोर्स करने का विचार कर रहे है तो आपको पहले इसके फीस सरंचना को समझना आवश्यक है। जब आप इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बीएससी कोर्स के लिए आवेदन करते है तो आपको आवेदन फीस के रूप में 300 रुपये जमा करने है जो कि आपको वापस नहीं किए जायेंगे।
इग्नू बीएससी आवेदन फीस के अलावा उम्मीदवार को कोर्स फीस भी जमा करनी होती है जो इग्नू में बीएससी कोर्स के लिए प्रत्येक स्पेशलाइजेशन में अलग – अलग फीस है:
कोर्स का नाम | प्रतिवर्ष फीस | कुल फीस |
बीएससी | 5,300 रुपये | 15,900 रुपये |
बीएससी इन एंथ्रोपोलॉजी | 6,000 रुपये | 18,000 रुपये |
बीएससी इन बायोकेमिस्ट्री | 14,500 रुपये | 43,500 रुपये |
इग्नू बीएससी स्पेशलाइजेशन
- वनस्पति विज्ञान
- रसायन विज्ञान
- भूविज्ञान
- गणित
- भौतिक विज्ञान
- जीव विज्ञान
इग्नू बीएससी एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करे?
अगर आप इग्नू विश्वविद्यालय से बीएससी कोर्स करना चाहते है तो पहले आपको इग्नू की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा, जिसकी पूरी प्रक्रिया आपको नीचे दी गई है। जिसे फॉलो कर आप आसानी से इग्नू में बीएससी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।
स्टेप 1 : सबसे पहले छात्र को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
स्टेप 2 : होमपेज पर पहुंचने के बाद “Register Online” ड्रापडाउन सेक्शन में “Fresh Admission” पर क्लिक करे।
स्टेप 3 : अभी आपके सामने एक फॉर्म खुलकर जायेगा, जिसमें आपको कुछ निजी जानकारी दर्ज कर सबमिट कर देना है।
स्टेप 4 : अभी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजरनेम और पासवर्ड आ गया होगा।
स्टेप 5 : अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से इग्नू की वेबसाइट पर लॉगिन करे।
स्टेप 6 : लॉगिन करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जायेगा, जिसमें आपको सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करना है।
स्टेप 7 : इस स्टेप में आपको सभी आवश्यक दस्ताबेज अपलोड करने है, जिसमें पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और कुछ शैक्षिक दस्ताबेज आदि शामिल है।
स्टेप 8 : इस स्टेप को पूरा करने के बाद, आपको आवेदन फीस के रूप में 300 रूपये जमा करना है, जिसे आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के माध्यम से कर सकते है।
स्टेप 9 : फीस का भुगतान करने के बाद, आपको आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना है और उसकी कही सेव या प्रिंटआउट निकलबा लेना है। जिससे अगर कभी जरुरत पड़े तो उपयोग में लाया जा सके।
इग्नू बीएससी कोर्स क्रेडिट सिस्टम
- इग्नू विश्वविद्यालय बीएससी की डिग्री पूरी करने के लिए, एक शिक्षार्थी को 132 क्रेडिट अर्जित करने होंगे।
- एक क्रेडिट छात्रो द्वारा अध्ययन के 30 घंटे के बराबर होता है।
- बीएससी कोर्स में 6 सेमेस्टर होते है जिनमें प्रत्येक सेमेस्टर में 22 क्रेडिट होते है। इन सभी सेमेस्टर को मिलाकर छात्र को 132 क्रेडिट अर्जित करना अनिवार्य है।