इग्नू एमए एडमिशन: IGNOU में MA कार्यक्रमों की अवधि 2 से 5 वर्षों के बीच होती है, जिसकी फीस लगभग INR 9,000 से INR 25,000 तक हो सकती है। प्रवेश मेरिट-आधारित होता है और इसके लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री आवश्यक है। IGNOU में MA के शीर्ष पाठ्यक्रमों में मनोविज्ञान (MAPC), अर्थशास्त्र (MEC), राजनीति विज्ञान (MPS), शिक्षा (MAEDU), और हिंदी (MAH) शामिल हैं। ये कार्यक्रम छात्रों को विशेषज्ञता और गहराई से ज्ञान प्रदान करते हैं, जिससे वे अपने चुने हुए क्षेत्र में उन्नति कर सकते हैं। IGNOU के MA पाठ्यक्रम दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से शिक्षा के अवसरों को सुलभ बनाते हैं, जिससे विद्यार्थी अपने समय के अनुसार अध्ययन कर सकते हैं।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), छात्रों को उनकी रूचि के अनुसार विभिन्न स्पेशलाइजेशन में एमए कोर्स करने की अनुमति देता है। इसलिए अगर आप इग्नू से एमए करने का सोच रहे है तो आप इग्नू के जनवरी या जुलाई सीजन में एडमिशन ले सकते है। IGNOU ने जुलाई 2024 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन और रि-रजिस्ट्रेशन 15 मई 2024 से शुरू की, जिसकी अंतिम तिथि 30 जून 2024 है। यह प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में है और इसमें UG, PG, डिप्लोमा कोर्सेस में प्रवेश शामिल है(सर्टिफिकेट, सेमेस्टर-आधारित और योग्यता-आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर)। इग्नू ने नए UGC दिशानिर्देशों के अनुसार, छात्र अब एक साथ दो कोर्स कर सकते हैं। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, और आवश्यक दस्तावेज़ों की जानकारी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
एमए प्रोग्राम के लिए। इग्नू एमए में प्रवेश लेने के लिए छात्रों के पास स्नातक की डिग्री होना आवश्यक हैं यूजीसी द्वारा अनुमोदित किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से। इग्नू मास्टर ऑफ़ आर्ट्स में प्रवेश की फीस 300 रुपये हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और प्रवेश पत्र भर सकते हैं @ignouadmission.samarth.edu.in
इग्नू ने एमए प्रोग्राम के लिए री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्नू एमए पुनः पंजीकरण के लिए 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 30 जून 2024 है। इग्नू एमए पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक इग्नू पुनः पंजीकरण पोर्टल पर जा सकते हैं और फॉर्म भर सकते हैं-@onlinerr.ignou.ac.in
इग्नू ने हाल ही में एक नया एमए स्पेशलाइजेशन कोर्स शुरू किया है फोकलोर एंड कल्चरल स्टडीज, जिसमें कोई भी ग्रेजुएशन उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एमए फोकलोर एंड कल्चरल स्टडीज (MA FCS) कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
इग्नू एमए एडमिशन हाइलाइट 2024
कोर्स का नाम | मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (एमए) |
कोर्स की अवधि | 2 वर्ष |
स्पेशलाइजेशन की संख्या | 19 |
एडमिशन सीज़न | जनवरी & जुलाई |
न्यूनतम योग्यता | ग्रेजुएशन डिग्री |
एडमिशन प्रक्रिया | मेरिट के आधार पर |
कोर्स का माध्यम | हिंदी और अंग्रेजी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
एडल्ट एजुकेशन और वूमेन एंड जेंडर स्टडीज स्पेशलाइजेशन को छोड़कर सभी स्पेशलाइजेशन में जनवरी और जुलाई सेशन में एडमिशन लिया जा सकता है।
इग्नू एडमिशन
इग्नू रजिस्ट्रेशन | इग्नू री – रजिस्ट्रेशन |
इग्नू असाइनमेंट | इग्नू फीस |
इग्नू स्टूडेंट लॉगिन | इग्नू परीक्षा फॉर्म |
इग्नू एमए एडमिशन 2024
जुलाई सत्र में इग्नू एमए प्रवेश 2024 की आखिरी तारीख 30 जून 2024 है। इग्नू ने जुलाई 2024-25 सत्र में एमए के सभी स्पेशलिसशन में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र इग्नू विश्वविद्यालय के पोर्टल @ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र भर सकते हैं। पंजीकरण शुल्क INR 300 है और एमए पाठ्यक्रम के लिए शैक्षिक शुल्क INR 12,000 से INR 18,000 है।
इग्नू की मास्टर ऑफ़ आर्ट्स कार्यक्रम अध्ययन की अवधि कम से कम दो वर्ष है। इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी जुलाई और जुलाई में दो अकादमिक सत्रों में 30 प्लस विशेषज्ञताओं में एमए कार्यक्रम प्रदान करती है।
शैक्षिक योग्यता
एमए कोर्स की विभिन्न स्पेशलाइजेशन में से किसी कोर्स में एडमिशन के लिए किसी भी मान्य विश्वविद्यालय से उम्मीदवार द्वारा न्यूनतम 3 वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है।
एमए कोर्स की न्यूनतम अवधि 2 वर्ष है और अधिकतम अवधि 4 वर्ष है (अवधि कुछ स्पेशलाइजेशन के लिए अलग हो सकती है)
इग्नू एमए कोर्स फीस
इग्नू के प्रॉस्पेक्टस में सभी कोर्सेस की जानकारी के साथ उनकी फीस के बारे में भी जानकारी शामिल होती है। इग्नू एमए कोर्स फीस में आवेदन फीस और कोर्स फीस आदि शामिल होती है। जैसा कि ऊपर बताया गया है कि एमए कोर्स को विभिन्न स्पेशलाइजेशन में किया जा सकता है, इसलिए प्रत्येक स्पेशलाइजेशन की फीस अलग – अलग है। आमतौर पर इग्नू में एमए कोर्स की फीस स्पेशलाइजेशन के आधार पर 9600 रुपये से 25000 रुपये प्रतिवर्ष के बीच है।
इग्नू एमए स्पेशलाइजेशन
इग्नू छात्रों को विभिन्न स्पेशलाइजेशन में एमए करने की अनुमति देता है जिससे छात्र अपनी रूचि के विषय में मास्टर कर सकता है, नीचे आपको उन सभी स्पेशलाइजेशन की सूची सी गयी है जिन्हे आप ग्रेजुएशन के बाद इग्नू से कर सकते है।
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (अंग्रेजी)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (हिंदी)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (राजनीति विज्ञान)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (इतिहास)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (समाज शात्र)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (मनो विज्ञान )
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (अर्थशात्र)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन)
- मास्टर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (एंथ्रोपोलॉजी)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (गांधी और शांति अध्ययन)
- मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (ग्रामीण विकास)
- मास्टर ऑफ़ साइंस (फ़ूड नुट्रिशन)
- मास्टर ऑफ़ साइंस (काउंसलिंग & फॅमिली थेरपि)
- मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क
- मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क (काउंसलिंग)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (एजुकेशन)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (एडल्ट एजुकेशन)
- मास्टर ऑफ़ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (दर्शनशास्र)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (डेवलपमेंट स्टडीज)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (अर्बन स्टडीज)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (वूमेन एंड जेंडर स्टडीज)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (ट्रांसलेशन स्टडीज)
- मास्टर ऑफ़ साइंस (एप्लीकेशन इन कंप्यूटर साइंस)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (संस्कृत)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (उर्दू)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (ज्योतिष)
- मास्टर ऑफ़ साइंस (एनवायर्नमेंटल साइंस)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (फोकलोर एंड कल्चर स्टडीज)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (एनवायर्नमेंटल एंड ऑक्यूपेशनल हेल्थ)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (सस्टनेबिलिटी साइंस)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (ड्राइंग एंड पेंटिंग)
- मास्टर ऑफ़ साइंस (इनफार्मेशन सिक्योरिटी)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (एंट्रेप्रेन्योरशिप)
एडमिशन प्रक्रिया
- इग्नू के माध्यम से एमए कोर्स में एडमिशन मेरिट के आधार पर किया जाता है।
- विश्वविद्यालय छात्रों के ग्रेजुएशन डिग्री में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी करता है।
- शॉर्टलिस्टेड छात्रों को सभी दस्ताबेजों के साथ विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय या अध्ययन केंद्र में रिपोर्ट करना होता है।
- दस्ताबेजों में आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी, सभी शैक्षिक मार्कशीट की फोटोकॉपी आदि शामिल है।
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एमए कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है। एमए कोर्स के विभिन्न स्पेशलाइजेशन में आवेदन की प्रक्रिया नीचे दी गयी है जिसे फॉलो कर आप आसानी से इग्नू में एमए कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।
स्टेप 1 : रजिस्ट्रेशन
- उम्मीदवार को सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अभी उम्मीदवार को रजिस्टर करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड बनाना है।
- अभी उम्मीदवार को सभी आवश्यक जानकारी भरनी है जिसमें नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि जानकारी शामिल है।
- उम्मीदवार को अपना यूजरनेम और पासवर्ड को कही लिख कर रख लेना है जिससे कि आगे लॉगिन करने में कोई परेशानी न हो।
स्टेप 2 : लॉगिन करे और फिर फॉर्म भरे।
- अभी उम्मीदवार अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से इग्नू वेबसाइट पर लॉगिन करे।
- फिर, उम्मीदवार को वह सभी जानकारी सही – सही भरनी है जो फॉर्म में भरना आवश्यक है।
स्टेप 3 : दस्ताबेज अपलोड करे
- फोटोग्राफ और सिग्नेचर
- आयु प्रमाण पत्र
- शैक्षिक मार्कशीट (10वी, 12वी और ग्रेजुएशन)
- अनुभव प्रमाण पत्र (यदि है तब)
- जाति प्रमाण पत्र
- बीपीएल प्रमाण पत्र (यदि उम्मीदवार गरीबी रेखा में आता है)
स्टेप 4 : प्रीव्यू
- सभी दस्ताबेज अपलोड करने के बाद, उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म का प्रीव्यू देखने के लिए “Next: बटन पर क्लिक करना है।
- अगर फॉर्म में किसी भी तरह की कोई गलती दिखती है तो उसे तुरंत सही करे।
स्टेप 6 : फीस जमा करे
- अभी उम्मीदवार को आवेदन फीस के साथ – साथ कोर्स की फीस जमा करनी है।
- फीस जमा करने के लिए आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग का उपयोग कर सकते है।
- फीस जमा करने के बाद, उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट ले लेना चाहिए, जिससे कि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके।
Hello 👋